‘समर्थ’ पोर्टल के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित उच्चस्तरीय समिति में जेपीयू के कुलपति प्रो. बाजपेई को मिली अहम जिम्मेदारी
के के सिंह सेंगर, श्री नारद मीडिया, छपरा (बिहार):
जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई को राजभवन द्वारा एक और महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। बिहार के विश्वविद्यालयों में ‘समर्थ’ पोर्टल से संबंधित तकनीकी समस्याओं के समाधान और उसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर राजभवन द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति में उन्हें शामिल किया गया है।
इस तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति में प्रो. बाजपेई के साथ पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह व पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह को भी सदस्य के रूप में नामित किया गया है। यह समिति ‘समर्थ’ पोर्टल से जुड़ी चुनौतियों का मूल्यांकन कर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी।
कुलाधिपति-सह-राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंगथु के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह समिति पोर्टल की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ बिहार के विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन, बजट, प्रशासनिक दक्षता और तकनीकी कार्यप्रणाली से जुड़ी समस्याओं पर भी विचार कर उनका समाधान सुझाएगी।
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति अपनी राय या सुझाव इस समिति को दे सकते हैं तथा आवश्यकता समझे जाने पर समिति की बैठकों में भाग भी ले सकते हैं। सभी विश्वविद्यालयों से प्राप्त सुझावों के आधार पर समिति आगामी 15 दिनों के भीतर शिक्षा विभाग को अपना प्रतिवेदन समर्पित करेगी।
गौरतलब है कि ‘समर्थ’ पोर्टल विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रक्रियाओं को डिजिटली एकीकृत करने की दिशा में एक महत्त्वाकांक्षी पहल है, जिसका प्रभावी कार्यान्वयन राज्य के उच्च शिक्षा क्षेत्र में सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
बहरहाल, जेपी विश्वविद्यालय को इस उच्चस्तरीय समिति में प्रतिनिधित्व मिलना विश्वविद्यालय और सारण प्रमंडल के लिए गर्व का विषय है।
यह भी पढ़े
कटिहार में बेखौफ बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश
कोर्ट ने थाइलैंड के प्रधानमंत्री को गलत टिप्पणी के आचरण करने पर प्रधानंमत्री पद से सस्पेंड किया
बिहार में मुंबई पुलिस की कार्रवाई, फर्जी पासपोर्ट मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
गोपालगंज में एनकाउंटर,बदमाश के पैर में लगी गोली
रघुनाथपुर : सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत
सिसवन की खबरें : मारपीट के मामले के फरार दो वारंटी गिरफ्तार
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रचार प्रसार के लिए जिलाधिकारी ने किया रथ रवाना
मशरक की खबरें : डॉक्टर्स डे पर मशरक में विशेष कार्यक्रम आयोजित, चिकित्सक हुए सम्मानित