कलयुगी मां ने 50 हजार की सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या,हर कोई हैरान

कलयुगी मां ने 50 हजार की सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या,हर कोई हैरान

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज थाना में दो दिनों पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 17 मार्च को चंदई रघुनाथपुर चौराहे के पास बाग में युवक सुरेंद्र यादव उर्फ लाला का शव मिला था।सुरेन्द्र की हत्या कर शव को वहां फेंका गया था।पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सुरेन्द्र की मां ने ही अपने बेटे की हत्या कराई है।इसमें सुरेन्द्र की बहन और उसका जीजा भी शामिल था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।परिवार की संपत्ति को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया।एक मां का अपने ही बेटे की हत्या की खबर से हर कोई हैरान है।

 

गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के रामनगर मजरे पोरई के रहने वाले 25 वर्षीय सुरेंद्र का शव बाग में मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी।सुरेंद्र की मां राजकुमारी ने ही पुलिस को सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।सुरेंद्र के गले में चोट के निशान थे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पाया कि सुरेन्द्र की गला दबाकार हत्या की गई थी।हत्याकांड के खुलासे के लिए स्थानीय थाना पुलिस,सर्विलांस और एसओजी टीम को लगाया गया था।

 

जांच आगे बढ़ी तो पुलिस भी हैरान रह गई,जिस मां ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है उसी ने 50 हजार की सुपारी देकर हत्या कराई थी।सुरेन्द्र की मां राजकुमारी ने अपनी बेटी सचि और दामाद बृजेश के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी।

 

पुलिस की जांच में पता चला कि पिता की मौत के बाद संपत्ति बहन के नाम जाने से सुरेंद्र नाराज था और मां के साथ मारपीट करता था। इसी से परेशान होकर मां ने हरिश्चंद्र को 50 हजार रुपये में अपने ही बेटे की हत्या के लिए तैयार किया।हरिश्चंद्र ने हत्या से पहले सुरेंद्र को मोटरसाइकिल से बाग में ले जाकर शराब पिलाई।नशे में धुत होने पर सुरेन्द्र का गला दबाकर हत्या कर दी।राजकुमारी,बृजेश यादव और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले हरिश्चंद्र की तलाश में पुलिस जुटी है

यह भी पढ़े

पुडुचेरी में दुकानों के नाम तमिल भाषा में लिखा होना चाहिए- CM रंगासामी

मुस्कुराते हुए धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

सेना का रिटायर जवान बना माउंटेन मैन,अपने पैसे से बनवा रहा पुल,15 गांव के लोगों ने भी की मदद

दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं

बिहार में अब मुंगेर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, तीन पुलिसकर्मी घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!