*काशी विद्यापीठ दीक्षांत : राज्यपाल से स्वर्ण पदक पाकर खिले मेधावियों के चेहरे, छात्राओं ने मारी बाजी*

*काशी विद्यापीठ दीक्षांत : राज्यपाल से स्वर्ण पदक पाकर खिले मेधावियों के चेहरे, छात्राओं ने मारी बाजी*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 42वें दीक्षांत समारोह में मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मेधावियों को गोल्ड मेडल और उपाधिया दीं। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर टीएन सिंह मौजूद रहे। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है। कुल 60 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इसमें छात्राओं की संख्या 41 और छात्रों की संख्या 19 है।

शताब्दी समारोह के बाद होने वाले दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव प्रोफेसर आशुतोष शर्मा रहे। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नारी सशक्तीकरण के नारे को सार्थक किया है।

दीक्षांत समारोह में 81 हजार से अधिक विद्यार्थियों को उपाधि दी गई। इसमें छात्राओं की संख्या 50941 और छात्रों की संख्या 30671 है। टॉप टेन की सूची में 571 विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें छात्रों की संख्या 153 और छात्राओं की संख्या 418 है। वहीं दो खिलाड़ियों को भी मेडल दिए गए हैं।

इसके अलावा 40 पीएचडी और एक डीलिट की उपाधि भी दी गई। कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मेधावियों को मेडल प्रदान किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!