सीवान में राजन जी महाराज के श्रीरामकथा को लेकर कथा समिति की हुई बैठक

सीवान में राजन जी महाराज के श्रीरामकथा को लेकर कथा समिति की हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान जिला स्‍थापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होगा श्रीराम कथा

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला स्‍थापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर सनातन संस्‍कृति न्‍यास सीवान द्वारा  अगामी 2 मई से 10 मई 2023 को  सीवान गांधी मैदान में राजन जी महाराज  के  श्रीमुख से आयोजित श्रीरामकथा को लेकर खुर्माबाद स्थित प्रीटीन पब्लिक स्‍कूल में  श्रीरामकथा आयोजन समिति की बैठक हुई।

बैठक की अध्‍यक्षता श्रीरामकथा आयोजन समिति के अध्‍यक्ष डा0 रामेश्‍वर कुमार ने की। बैठक में जिले के विभिन्‍न प्रखंडों से आए प्रखंड प्रमुखों से कथा की तैयारी और प्रचार प्रसार तेज करने का अपील किया गया।  बैठक में श्रीरामकथा के रूप रेखा पर उपस्थित लोगों से चर्चा हुई तथा आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिले के हर सनातनी से तन, मन और धन का सहयोग सामर्थय के अनुसार देने का अपील किय गया।

बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्‍ता अनिलमणि त्रिपाठी ने कहा कि यह श्रीरामकथा ऐतिहासिक होगी तथा जिले के हर हिंदू हर संभव सहयोग करेंगे तथा कथा का श्रवण भी करेंगे।  दरौली प्रखंड के सहकारिता नेता राजकिशोर सिंह राजू ने कहा कि श्रीरामकथा के सफल आयोजन में दरौली प्रखंड की जनता भी तन मन धन से सहयोग करेगा । वहीं सरसर पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज किशोर सिंह ने भी कहा कि सीवान सदर प्रखंड भी कथा के आयोजन एवं श्रवण में पीछे नहीं रहेगा। उपस्थित लोगों ने शहर से लेकर गांव तक लोगों से संपर्क करने की बात कहीं।

बैठक में  सरसर पंचायत के पूर्व मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि पंकज किशोर सिंह को सदर प्रखंड प्रमुख की दायित्‍व दिया गया।  नथुछाप के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि दिनेश ओझा एवं आशुतोष चौबे को सह प्रखंड प्रमुख की दायित्‍व दी गयी। वहीं  राजकिशोर सिंह राजू को दरौली प्रखंड  प्रमुख का तथा  दीपक सिंह को जीरादेई प्रखंड   प्रमुख  का दायित्‍व दिया गया।

बैठक में डा0 संजय सिंह, रामप्रेम शंकर सिंह,  दिनेश ओझा, राजकिशोर सिंह, अनिलमणि त्रिपाठी, नंद कुमार द्विवेदी, धनंजय मिश्रा, विकास पांडेय, पुर्णेंदु कुमार मिश्रा, आशुतोष चौबे, कृष्‍णा पाठक, दीपक सिंह, विनय प्रसाद शाही, वशिष्‍ठ पाठक,  रंजन सिंह, गणेश दत पाठक, सुनील कुमार, जादुगर विजय, राजेश पांडेय, राकेश कुमार तिवारी आदि  उपस्थित  थे।

यह भी पढ़े

विचारधारा हमारी संवेदना से निर्मित होती है- डॉ. अमरेंद्र मणि त्रिपाठी

परमाराध्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज ने किया अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन पूजन

भारत रत्‍न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनायी गयी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!