नालंदा में बर्थडे के दिन मासूम का किडनैप:मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया 3 नाबालिग बदमाश, 2 लाख मांगी थी फिरौती
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नालंदा में बदमाशों ने बर्थ-डे के दिन 5 वर्षीय बच्चे का किडनैप किया। फिर बच्चे के परिजन को कॉल कर 2 लाख रुपए की फिरौती मांग की। फिरौती की डिमांड के बाद परिजन मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर तीन नाबालिग बदमाशों को पकड़ लिया है। इसके साथ ही अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
नाबालिग बदमाशों की एक गलती ने किडनैप का राज खोल दिया। फिरौती के लिए बदमाशों ने अपने मोबाइल से कॉल और मैसेज किया। यही गलती पुलिस को उसके पास पहुंचा दिया।
जानिए बर्थडे के दिन मासूम के अपहरण के पीछे की पूरी कहानी….
सिलाव थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सुरुमपुर गांव मे रविवार की शाम मंदिर के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसमें एक बच्चा समर था, जो खेलते खेलते गायब हो गया।
परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसी दौरान फिरौती के लिए बदमाशों ने कॉल किया। फिर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से कॉल आया, उस नंबर का लोकेशन ट्रेस किया और मानपुर थाना क्षेत्र के भट्ट विगहा गांव के पास सड़क किनारे से बच्चे को बरामद किया गया है। इसके साथ ही तीन बदमाशों को भी पकड़ा है, जो नाबालिग है।
नालंदा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और बच्चे को बरामद कर लिया।
खोजबीन के समय आया फिरौती का कॉल समर अपनी मां के साथ नाना के घर रहता है। रविवार को उसका बर्ड-डे था और समर अपने साथियों के साथ खेल-कूद रहा था। समर की मां चांदनी देवी ने बताया कि गांव के बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते समय अचानक गायब हो गया।
उन्होंने कहा कि अपने दोनों भाइयों को बच्चे के नहीं मिलने की जानकारी दी। खोजबीन शुरू कर दी गई। इसी दौरान एक भाई के मोबाइल पर फोन आया। कॉल करने वालों ने कहा 2 लाख रुपए दो और अपने भांजे को ले जाओ।
बदमाशों ने बच्चे को किया था बेहोश
समर के मामा ने बताया कि बख्तियारपुर से घर पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली। फिर आसपास और गांव में खोजबीन की, लेकिन बच्चे का कुछ अता पता नहीं चला। अचानक एक टैक्स मैसेज आया। इसके बाद अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया।
कॉल करने वालों ने कहा पहले टैक्स मैसेज पढ़ लो, फिर कॉल बैक करो। उस मैसेज में लिखा था तुम अपना भांजा को बचाना चाहते हो तो 2 लाख रुपए बिहारशरीफ पहुंचा दो। इसके बाद मैंने कॉल बैक किया तो कहा ठीक है। पैसा गिरियक मोड़ के पास पहुंचा दो।उन्होंने बताया कि बच्चे से बात कराने के लिए कहा तो बदमाशों ने कहा कि बच्चे को बेहोशी का इंजेक्शन दिया है। अभी बात नहीं कर सकता है। हालांकि, कुछ देर बाद बदमाशों ने मोबाइल ऑफ कर लिया।
यह भी पढ़े
शिक्षक नियुक्ति नियमावली में किए गए संशोधन नहीं बदलेगा
IG विकास वैभव को मिली पोस्टिंग, पुलिस की जगह दूसरे विभाग ने जारी की अधिसूचना
नशे की तस्करी करने वाली महिला गिरफ्तार :घर पर ही दबिश देकर पुलिस ने दबोचा
NIA ने समीउल्लाह को भेजा नोटिस, 11 जुलाई को पेश होने का निर्देश
शङ्कराचार्य जी को किया आदि विश्वेश्वर के प्रतीक शिवलिंग समर्पण
जेसीबी से बांधा गया टूटा नहर का बांध,ग्रामीण असंतुष्ट
मेंहदार मंदिर परिसर से सीओ ने हटावाएं अतिक्रमण
बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिले,रोपनी में जुटे किसान