पुलिस दबिश के कारण अपहरणकर्ताओं ने दवा व्यवसायी को किया मुक्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीतामढ़ी पुलिस के दबिश से अपहरणकर्ताओं ने अपहृत दवा व्यवसायी को पांचवे दिन गुरुवार को अहले सुबह बिना शर्त मुक्त कर दिया। सोनबरसा पंचायत के चिलरी गांव निवासी व सोनबरसा चौक पर दवा व्यवसायी कामेश्वर राय को दो बदमाशों ने शनिवार की देर शाम दुकान से साइकिल से घर लौटने के दौरान रास्ते में घेराबंदी कर अपने कब्जे में लेकर उनके आंख पर पट्टी और दोनो हाथ पीछे बांधकर बंधक बना लिया था। घर नही पहुंचने पर उनकी खोजबीन के दौरान दवा व्यवसायी कामेश्वर राय का साइकिल, जूता और चश्मा सोनबरसा मलंगवा सड़क किनारे पड़ा मिला था।
सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह पुलिस बल के साथ और उनके रिश्तेदार नेपाल बॉर्डर के संदिग्ध स्थानों पर खोजने पहुंचे। खोजबीन में दवा व्यवसायी का पता नही चल पाया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी भी सूचना मिलते सोनबरसा पहुंच छानबीन की। श्वान दस्ता के द्वारा भी अपहृत दवा व्यवसायी का पता लगाने का प्रयास किया गया। परंतु सफलता हाथ नहीं लगी। दवा व्यवसायी के पुत्र उमेश राय ने पिता के अपहरण को लेकर थानाध्यक्ष को एक आवेदन दिया था।
जिसमें सोनबरसा वार्ड 11 निवासी शत्रुघ्न महतो का पुत्र राजेश कुमार को आरोपित करने के साथ ही चार अज्ञात के घटना में शामिल होने की बात कही थी। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर सोनबरसा थानाध्यक्ष के साथ कन्हौली थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने गोपनीय सूत्र से मिले अपहृत के मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर नेपाल के सर्लाही जिला मुख्यालय मलंगवा एसपी से अपहृत दवा व्यवसायी कि खोज के लिए सहयोग की मांग किया।
सदर डीएसपी रामकृष्ण ने बताया की पुलिस अधीक्षक के पहल पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम चिन्हित ठिकानों पर लगातार छापेमारी में जुटी रही। पुलिस दबिश देख अपहरणकर्ताओं ने अपहृत दवा व्यवसायी को मुक्त कर दिया। गुरुवार को अहले सुबह बेला थाना क्षेत्र से सटे कन्हवां समसी बॉर्डर बस स्टैंड पर दवा व्यवसायी मिले।
यह भी पढ़े
समाजसेवी आशीष सिंह सिसोदिया ने 65 बुजुर्गो को वितरित किया कंबल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएपी खाद की कलाबाजारी को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में जमकर हुआ हंगामा
भारतीय राज्य के वर्तमान नौकरशाही की क्या चुनौतियां है?
भारत में यौन शिक्षा की क्या स्थिति है?
भवन निर्माण विभाग के कर्मचारी को अपराधियों ने किया गोलियों से छलनी, पत्नी सहित चार पर मामला दर्ज
सिधवलिया की खबरें : शिकायत सह परिवाद पत्र निष्पादन को लेकर शिविर का आयोजन