किशनगंज: पुलिस ने एक कार से 9 लाख 30 हजार रुपए किया जब्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

आदर्श आचार संहिता के तहत किशनगंज शहर के फरिंगगोला चेकपोस्ट (एनएच-27) पर जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से 9 लाख 30 हजार रुपए नगदी जप्त किया है। कार्रवाई मंगलवार की रात की गई है। पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद के रहने वाले व्यक्ति से रुपए जप्त किए गए हैं। जांच में संबंधित व्यक्ति वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस की टीम फरिंगगोला चेकपोस्ट पर जांच अभियान चला रही थी तभी पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही एक कार सवार को रुकवाया गया। कार की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान कार से रुपए बरामद किए गया। इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई।पुलिस टीम के द्वारा राशि से संबंधित वैध कागजात या प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने को कहा गया। लेकिन किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद राशि को जप्त कर किशनगंज थाना लाया गया। जब्त राशि को लेकर आगे की प्रक्रिया जारी थी। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के मद्देनजर हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में चेक पोस्टों में वाहन जांच अभियान के तहत उक्त कार्रवाई की गई। इससे पूर्व वाहन जांच अभियान में अब तक कुल 14 लाख रुपए जप्त किए गए है। 6 जून की रात को फरिंगगोला चेक पोस्ट में एक वाहन से 13 लाख रुपए जप्त किया गया था। कार्रवाई में जांच के दौरान एक वाहन से नगद राशि जप्त की गई थी। वाहन में सवार व्यक्ति से रुपये को लेकर कारण पूछा गया था। लेकिन युवक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। छत्तगाछ में वाहन जांच में एक लाख रुपए जप्त किए गए थे।
यह भी पढ़े
गोपालगंज की खबरें : स्कूलों में दीपोत्सव कर छात्रों ने अभिभावकों से किया वोट की अपील
मुंगेर में 4 हथियार तस्कर अरेस्ट:झारखंड से आया था युवक;देशी पिस्टल,मोबाइल और 50 गोलियां जब्त
भोजपुर में सुमित हत्याकांड में हथियार समेत मुख्य शूटर गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश जारी
रम्भा (रमा) एकदशी व्रत 17 अक्टूबर शुक्रवार को मनाई जायेगी।
यूपी की प्रमुख खबरें : उज्ज्वल योजना के तहत दो मुफ्त सिलेंडर मिलेगी


