मधेपुरा जिले में आज कोविड -19 टीकाकरण का महाअभियान

मधेपुरा जिले में आज कोविड -19 टीकाकरण का महाअभियान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पहले एवम् दूसरे डोज से वंचित लाभुक आगे आकर लगवाएं टीका : सिविल सर्जन
समय पर दूसरा डोज लेने वाले होंगे पुरस्कृत
कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर सतर्क रहने की जरूरत, लोग करते रहें मास्क का उपयोग:

श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा,  (बिहार):


कोरोना टीका के दूसरे डोज के ड्यू लाभार्थियों के टीकाकरण को लेकर 04 दिसंबर यानी आज जिले में विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। जिले के सभी प्रखंडों एवम् पंचायतों में टीकाकरण की तैयारी की गई है । केंद्र पर आकर टीका लेने में असमर्थ लोगों को उनके घर पर ही टीका लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 80.33 फीसदी लोगों को टीका की पहली डोज लगायी जा चुकी है। जिले में दिये गए लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने की कवायद तेज है। प्रथम डोज की तुलना में 2 दिसंबर तक 48.44 फीसदी लोग टीका की दूसरी डोज ले चुके हैं। लिहाजा जिले में दूसरे डोज के ड्यू लाभार्थियों के टीकाकरण को लेकर विभाग विशेष तैयारी में है। सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने कहा कि निर्धारित समयसीमा के अंदर ड्यू लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का आदेश सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया है। सिविल सर्जन ने जिले में पहले एवम् दूसरे डोज से वंचित सभी लाभुकों से अपील की है कि 4 दिसंबर के अभियान का लाभ लेकर टीका अवश्य लगाएं।

समय पर टीका का दूसरा डोज लेने वाले होंगे पुरस्कृत :
सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कि नये वैरिएंट के खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। विदेशों से आने वाले लोगों की सूची राज्य सरकार के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है। उन्हें ट्रेस कर आरटीपीसीआर जांच सुनिश्चित करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि समय पर टीका का दूसरा डोज लेने वालों को पुरस्कृत किये जाने की योजना है। हर सप्ताह लक्की ड्रॉ के माध्यम से विजेताओं का चयन किया जायेगा। ड्रा राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से किया जाना है।

कोरोनावायरस के नए वेरिएंट से सुरक्षा के लिए वैक्सीन व मास्क का उपयोग ही मजबूत सुरक्षा कवच:
जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से बचाव की दिशा में स्वास्थ्य विभाग एवम् जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन हर पहलू पर पूरा फोकस रखते हुए सुरक्षात्मक कदम उठा रहा है। लोगों को भी इसके सहयोग करना चाहिए। मास्क का उपयोग अभी लगातार करते रहना चाहिए। कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन एवम् मास्क ही सुरक्षा कवच है।

यह भी पढ़े

ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, विदेश से आने वाले प्रवासियों की हो रही ट्रैकिंग

अब मातृ एवं शिशु मृत्यु की सर्विलांस और रिपोर्टिंग होगी मजबूत

रसोई गैस के पाइप  लीक होने से लगी आग, लाखों की क्षति

Leave a Reply

error: Content is protected !!