कोविड टीकाकरण : महाअभियान में 20 हजार लोगों को लगायी गई कोविड वैक्सीन की डोज

कोविड टीकाकरण : महाअभियान में 20 हजार लोगों को लगायी गई कोविड वैक्सीन की डोज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए 4 एवं 14 दिसंबर को भी चलेगा महाअभियान:
कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर मुख्य सचिव की जिलाधिकारी के साथ बैठक:
व्यापक पैमाने पर सेकेंड डोज टीकाकरण डोर-टू-डोर सुनिश्चित करने का दिया गया आदेश:

श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा, (बिहार):


कोरोना रोधी टीकाकरण को लेकर जिले में मंगलवार को महाअभियान चलाकर डोज लगायी गई । पोर्टल के अनुसार शाम 5 बजे तक 20 हजार से अधिक डोज लगायी जा चुकी थी । जिले में अबतक कुल 15 लाख 23 हजार से अधिक की डोज़ लगायी जा चुकी है। वहीं लगभग 5 लाख लोग टीके की दिनों डोज ले चुके हैं।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट:
जिले में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट है। मुख्यालय के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए फिर से तैयारी में जुट गया है। इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण के लिए चिह्नित केंद्रों को फिर से अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में तैयारियों को लेकर समीक्षा की। इस दौरान ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए विदेशी नागरिकों की निगरानी का सख्त निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा जिले में अगर कोई विदेशी घर लौटते हैं तो उसकी हर हाल में जांच कराई जाए | साथ ही जांच के बाद संक्रमित पाए जाने पर 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रखना सुनिश्चित करें ताकि ओमीक्रोन के संक्रमण के प्रसार को पूरी तरह से रोका जा सके। मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूर्व तैयारी को लेकर राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए राज्यभर में सेकेंड डोज का व्यापक पैमाने पर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए । साथ ही टेस्टिंग कार्य में भी प्रगति सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य भर में 4 एवं 14 दिसंबर 2021 को मेगा ड्राइव चलाकर सेकेंड डोज का घर-घर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।

व्यापक पैमाने पर सेकेंड डोज टीकाकरण डोर-टू-डोर सुनिश्चित करने का आदेश:
मुख्य सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा टीकाकरण केन्द्रों पर दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण की विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हो। मेगा ड्राइव के सफल आयोजन के लिए जिले में इसकी तैयारी की जा रही है। इस महा अभियान के सफलता के लिए जिलास्तरीय एवम् प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को शतप्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की पूर्ति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश तय किये जायेंगे । 30 नवम्बर तक हर घर दस्तक अभियान के तहत ज्यादातर वंचितों का टीकाकरण करवा लिया गया है| इसके बावजूद छूटे हुए लोगों के लिए प्रखंड स्तर पर वार् रूम स्थापित करते हुए माइक्रो प्लान ड्यू लिस्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर व्यापक पैमाने पर सेकेंड डोज टीकाकरण डोर-टू-डोर सुनिश्चित किया जाएगा । मेगा ड्राइव के सफल आयोजन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड नियंत्रण कक्ष से मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी।

दोनों डोज़ के टीकाकरण के पश्चात भी करते रहें प्रोटोकॉल का पालन : सिविल सर्जन
जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने कहा कि कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर आवश्यक सावधानियां बरतने की जानकारी भी लोगों को गांवों में घूमकर दी जा रही है। ताकि जिले के लोग जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं, कोविड के दोनों डोज़ लेकर सुरक्षित रहें। जो लोग टीकाकरण से वंचित हैं उन सभी को टीका लेने की आवश्यकता है । साथ ही दोनों डोज़ लेकर भी आने वाले को कोविड की लहर से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। अभी भी सावधान रहने की आवश्यकता है । दूसरा डोज़ लिए बिना कोरोना से हमसब सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि दूसरे डोज़ के बाद ही शरीर में एन्टी बॉडी का निर्माण होगा।

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट बीडीओ ने तीन चुनाव कर्मियों पर दर्ज कराई प्राथमिकी

क्या ममता केवल क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करना चाहती है?

प्रत्‍याशियों की होगी आज की रात अंतिम, आज की रात भारी  

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर बुधवार को पूर्णत: बंद, स्‍वर्ण शिखर की हो रही सफाई.

मशरक  की खबरें :  थाना परिसर में 22 लीटर शराब का हुआ विनष्टीकरण

एड्स रोगी भी है सामान्य जीवन जीने के हकदार: सीएस

अंतरविभागीय समन्वय स्थापित कर कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाएं: डीएम

Leave a Reply

error: Content is protected !!