मुख्यमंत्री  आवास के करीब पहुंच गये शराब कारोबारी 

मुख्यमंत्री  आवास के करीब पहुंच गये शराब कारोबारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

विधानसभा से करीब 300 मीटर के दायरे में  शराब का जखीरा मिला

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क*

बिहार में मुस्तैदी कितनी जबरदस्त है, इसका प्रमाण राजधानी पटना में इस बार सामने आया है। इस तरह सामने आया कि लोग वीडियो बनाने और फोटो लेने के लिए उमड़ पड़े। मुख्यमंत्री आवास से महज दो किलोमीटर दूर इस कंटेनर की तस्वीर क्यों ले रहे लोग?गर्दनीबाग थाने के पास सोमवार की शाम जबरदस्त मजमा लग गया। भारी भीड़। जिसे देखो, मोबाइल से एक कंटेनर की तस्वीर ले रहा है। कुछ लोग कौतूहल में रुक रहे थे, लेकिन ज्यादातर लोग सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर चोट करने के लिए वीडियो बना रहे थे। कंटेनर में क्या है? इसका जवाब मिलने के बाद और भी लोग रुक रहे थे, क्योंकि राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास से महज दो किलोमीटर और विधानसभा से करीब 300 मीटर के दायरे में इस तरह शराब का जखीरा कभी नहीं पकड़ा गया था। लोगों ने सोशल मीडिया पर डालना शुरू किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी को पूरी दुनिया से लोग स्टडी करने आ रहे हैं, लेकिन धंधेबाज हैं कि सरकार का मजाक बनाते रहते हैं।

हरियाणा से मुजफ्फरपुर जा रहा था कंटेनर
इस संबंध में गर्दनीबाग थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक कंटेनर (HR55-AM 8267) पटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से होते हुए अटल पथ के रास्ते मुजफ्फरपुर जाने वाला है। इस बात की सूचना उत्पाद विभाग को भी थी। सूचना मिलने के बाद गर्दनीबाग थाना और उत्पाद विभाग की टीम इस बात पर नजर बनाये हुए थी। अपने नियत समय पर जैसे ही कंटेनर अनीसाबाद गोलंबर के पास पहुंचा, पूर्व से जाल बिछायी पुलिस ने कंटेनर को घेर लिया। पुलिस के द्वारा घेराबंदी करते देख कंटेनर का चालक और उपचालक भागने लगा लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार चालक ने अपना परिचय गुजरात निवासी अरविन्द जोशी के रूप में दिया जबकि उप चालक का कहना है कि वह पटना जिला निवासी लड्डू पासवान  है।
सरसों तेल के पैकेट में शराब का किया जा रहा था कारोबार
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि यह नई गाड़ी है जिसमें एजी मार्क, सूर्या कंपनी का कच्ची घानी मस्टर्ड ऑयल ग्रेड -1 लिखे हुए कागज़ के कार्टून से शराब बरामद हुआ है। इस कंटेनर में कितनी शराब है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है क्यों कि अभी इन बोतलों की गिनती की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार किए गये चालक और उपचालक से पूछताछ की जा रही है ताकि शराब के असली माफियाओं तक पुलिस पहुंच सके।

यह भी पढ़े

पुरुष व महिला किसानों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

शहर में दो लोगों को अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

देश के सबसे बड़े सोना लूटकांड के आरोपी की हत्या, अपराधियों ने 6 गोली मारी; 5 माह पहले जेल से निकला था

Leave a Reply

error: Content is protected !!