सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई:गौबरगढ़ा से भारी मात्रा में शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

सहरसा सदर थाना पुलिस ने नए साल से पहले शराब तस्करी की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गौबरगढ़ा इलाके से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि गौबरगढ़ा क्षेत्र में अवैध शराब की एक बड़ी खेप छिपाकर रखी गई है। इसे नए साल के जश्न से पहले खपाने की तैयारी थी।सूचना की पुष्टि होने के बाद बुधवार सुबह एक पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई।पुलिस ने मौके से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे किन-किन स्थानों पर सप्लाई किया जाना था।थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने कहा कि मामले की जांच जारी है। पूछताछ के आधार पर तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नए साल को देखते हुए जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
यह भी पढ़े
कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के विरुद्ध पुलिस केंद्र सारण में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
डीएसपी साइबर द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों को साइबर अपराध एवं अवेयरनेस विषय पर दिया गया विशेष प्रशिक्षण
कैमूर में 30 लाख की अवैध शराब जब्त, सराय गांव के ट्यूबवेल से 2990 लीटर बरामद, एक गिरफ्तार
पुलिस केंद्र, सारण में आयोजित रैतिक परेड का एसपी ग्रामीण द्वारा किया गया निरीक्षण
सादगी और समर्पण के प्रतीक थे पंजवार के कर्मयोगी!
यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम याेनी ने कहा समाज को सबसे पहले सुरक्षा चाहिए
मौलाना साहब के जीवन मूल्यों को नई पीढ़ी को बताना हमारा दायित्व: एमएलसी प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव
सीवान शहर में दिन में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
बिहार में गंगा पर जल्द दौड़ेगी वाटर मेट्रो
क्या सोने का मूल्य प्रति 10 ग्राम 3 लाख रुपये तक पहुंचने वाला है?


