यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें 

यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,यूपी डेस्‍क

उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने किए आई पी एस अधिकारियों के स्थानांतरण।
➡️1990 बैच की आई पी एस अधिकारी तिलोतमा वर्मा को ए डी जी ट्रेनिंग बनाया ।
➡️2020 बैच के आई पी एस अधिकारी आयुष विक्रम सिंह को पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ बनाया ।
➡️2021 बैच के आई पी एस वियोम बिंदल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर बनाया ।
➡️ आई पी एस पीयूष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक सिटी मेरठ को शिकायतों के आधार पर सरकार ने हटाकर सुल्तानपुर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेजा है ।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार, 25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से आपका आभार-सीएम, पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास यात्रा अविराम जारी-CM, ‘अयोध्या की विरासतों को संरक्षित करने का काम जारी’, अयोध्या के समग्र विकास की यात्रा अविराम जारी है-CM, ‘अयोध्या आध्यात्मिकता-आधुनिकता का संगम बन रही’, देश वासियों को कल अयोध्या धाम का उपहार मिलेगा-CM, महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उपहार मिलेगा-CM.

➡अयोध्या- पीएम मोदी का रामनगर अयोध्या में आगमन कल, सुबह 10 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम,एयरपोर्ट से पीएम मोदी के रोड शो की होगी शुरुआत ,अयोध्या में PM मोदी का 8 किलोमीटर का रोड शो होगा ,साकेत पेट्रोल पंप से मंगेशकर चौक तक होगा रोड शो, राम मंदिर होते हुए रेलवे स्टेशन तक जाएगा रोड शो,सबसे पहले अयोध्या धाम स्टेशन का उद्घाटन करेंगे PM ,रेलवे स्टेशन के बाद महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन ,पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम , अयोध्या के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती.

➡अम्बेडकरनगर- नाले की खुदाई के दौरान मिले प्राचीन काल के सिक्के,खुदाई के दौरान निकले 49 सिक्के, लोग देख के हैरान ,सिक्कों पर उर्दू भाषा में लिखे होने की कही जा रही बात ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिक्कों को अभिरक्षा में लिया ,ढाई सौ से तीन सौ साल पुराने बताये जा रहे हैं सिक्के, सिक्के पर 1749 लिखे होने की बताई जा रही बात,पुलिस ने लिखा पढ़ी कर सिक्कों को एसडीएम को सौंपा , महरुआ थाना क्षेत्र के बरामदपुर जरियारी गांव का मामला.

➡अयोध्या- राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव का बयान, ‘22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा’, 16 जनवरी से पूजन विधि हो जाएगी शुरू-चंपत राय, मंदिर के भूतल में फ्लोरिंग का चल रहा काम-चंपत, ‘श्रद्धालुओं को भोजन सहित जरूरी सुविधाएं मिलेंगी.

➡आजमगढ़- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यादव, 2024 में आजमगढ़ से ऐतिहासिक परिणाम आएंगे-अखिलेश, ऐतिहासिक परिणाम का इंतजार पूरे देश को है-अखिलेश,यूपी से बीजेपी को हटाना मतलब,देश से हटाना- अखिलेश ,80 हराइए, बीजेपी हटाइए- अखिलेश , स नारे पर समाजवादी लोग काम कर रहे हैं-अखिलेश, पीडीए ही एनडीए का मुकाबला करेगा- अखिलेश यादव.

➡देवरिया – देवरिया में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, ‘महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट बना स्वागत योग्य’, मंदिर में वाल्मीकि समाज का पुजारी बनाया जाया- स्वामी, प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण पत्र मिलेगा तो विचार करेंगे-स्वामी, ‘ओमप्रकाश राजभर अपना आकलन करें सपा की चिंता न करें’, ओमप्रकाश राजभर कुर्सी के भूखे हैं, दर-दर ठोकरे खा रहे -स्वामी.

➡आगरा – पूर्व राज्यमंत्री नितिन गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज,फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज ,जांच के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ,नितिन पर अर्धनिर्मित फ्लैट बेचने का आरोप ,7 साल से पीड़ित को चक्कर लगवा रहा आरोपी ,अपना फ्लैट होने के बाद भी पीड़ित किराए पर था,अशोक एवेन्यू के फ्लैट में हुई धोखाधड़ी ,आदेश नारायण गुप्ता की तहरीर पर केस दर्ज , सिकंदरा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.

➡आगरा – आगरा में कोरोना का पहला केस मिलने से हड़कंप,आगरा कैंट स्टेशन पर हुआ था पर्यटक का टेस्ट ,पर्यटक के एंटीजेन टेस्ट में हुई कोरोना की पुष्टि ,जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा सैंपल ,जांच के बाद ही होगी वेरिएंट की भी पुष्टि ,केरला का रहना वाला पर्यटक आया था आगरा,मरीज का फोन बंद,धौलपुर के पास है लोकेशन , सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने दी जानकारी.

➡कुशीनगर- खनन विभाग की टीम पर माफियाओं का हमला, जिला खनन अधिकारी के चालक,होमगार्ड को पीटा, रास्ते में बालू गिराकर भागे बैखौफ खनन माफिया , रात में खनन विभाग की टीम ने मारा था छापा , खनन अधिकारी की तहरीर पर माफियाओं पर केस दर्ज , रामकोला थाने के बड़हरा लक्ष्मीपुर सिकटिया का मामला.

➡बस्ती- अमृत भारत ट्रेन की कल से हो रही शुरुआत,वंदे भारत की तरह अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत ,‘पुश पुल टेक्नोलॉजी पर आधारित है अमृत भारत ट्रेन’ ,‘5 से 6 महीने के ट्रायल पर बनाई जाएगी और भी ट्रेन’ ,प्रतिदिन नई पटरियां बिछवा रहे हैं मोदी जी- अश्वनी वैष्णो, सांसद खेल महाकुंभ के समापन में पहुंचे थे रेल मंत्री .

➡आगरा – ताजमहल पर पहली बार NDRF की CBRN की मॉकड्रिल ,टर्की में रेस्क्यू करने वाली CBRN टीम मॉकड्रिल को पहुंची ,वॉर में कैसे करती है टीम रेस्क्यू मॉक ड्रिल में दिखाया , घायल सीआईएसएफ जवानों को चंद मिनटों में किया रेस्क्यू,ताजमहल पर 5 विभागों की टीम ने जॉइंट की थी मॉकड्रिल, ताजमहल पूर्वी गेट प्रवेश द्वार का मामला.

➡वाराणसी – पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल का बयान, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर किया पटलवार,‘इस्लामिक देशों से स्वामी प्रसाद को फंडिंग हो रही’ ,स्वामी प्रसाद मौर्य की जांच करानी चाहिए- रविन्द्र , भारत न्याय यात्रा को लेकर बोले रविन्द्र जायसवाल, राहुल गांधी हताश और निराश हैं-रविन्द्र जायसवाल, ‘राहुल जितने भी प्रयोग करेंगे सब फेल हो जायेंगे’.

➡आगरा – अवैध प्लॉटिंग को लेकर एडीए की बड़ी कार्रवाई ,4 हजार वर्ग मीटर में बन रही अवैध कॉलोनी ध्वस्त ,सड़क, नाली बनाकर शौकत कर रहा था अवैध प्लाटिंग ,बिना अनुमति, बिना नक्शा पास कराए काम हो रहा था ,एडीए टीम के साथ पुलिस ध्वस्तीकरण के दौरान मौजूद, लोहामण्डी वार्ड कलवारी,मौजा-चौहटना बिचपुरी का मामला.

➡अयोध्या- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संगठनात्मक बैठक ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगमन को लेकर की बैठक,बीजेपी जिला कार्यालय पर संगठनात्मक बैठक ली ,अंगूरी बाग कॉलोनी,लक्ष्मण घाट पर जनसंपर्क किया ,राम की पैड़ी, सरयू घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया, मिथिलेश नंदिनी सरण महराज जी को दिया निमंत्रण, मठ मंदिरो में संत महात्माओं का आशीर्वाद लिया, सभी से रोड शो,जनसभा में शामि होने का आग्रह किया.

➡वाराणसी- वाराणसी,अयोध्या के बीच बढ़ेगा बसों का संचालन , प्रत्येक एक घंटे पर उपलब्ध होगी AC बस सेवा,आधे घंटे के अंतराल पर बसों के संचालन का प्लान , अयोध्या,वाराणसी में पर्यटकों को देखते हुए बना प्लान

➡अयोध्या- अयोध्या दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, PM मोदी के दौरे के तैयारियों का ले रहे जायजा, लता मंगेशकर चौक पर सीएम योगी ने ली सेल्फी,हनुमानगढ़ी में सीएम योगी ने दर्शन पूजन किया , अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का सीएम ने किया निरीक्षण.

➡दिल्ली- अयोध्या एयरपोर्ट का बदला गया नाम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारिक ऐलान किया, अब महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा नाम, 30 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

➡दिल्ली- जेडीयू अध्यक्ष चुने गए नीतीश कुमार, 2024 चुनाव के पहले जेडीयू में बड़ा बदलाव,ललन कुमार का इस्तीफा मंजूर किया गया ,सर्वसम्मति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नीतीश कुमार ,जाति सर्वे का देश भर में प्रचार करेंगे- त्यागी , शीतकालीन सत्र में सांसदों ने निलंबन निंदनीय-त्यागी ।

यह भी पढ़े

बिहार में गंगा नदी पर बनेगा छह लेन का नया पुल,क्यों?

जदयू की राष्ट्रीय परिषद में नीतीश कुमार बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

मिस बिहार आइकॉन का पटना ऑडिशन 07 जनवरी को होगा

प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे माकपा नेता सीताराम येचुरी,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!