Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
उतर  प्रदेश  की अब तक की प्रमुख खबरें - श्रीनारद मीडिया

उतर  प्रदेश  की अब तक की प्रमुख खबरें

उतर  प्रदेश  की अब तक की प्रमुख खबरें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ यूपी डेस्कः

➡️लखनऊ- प्रयागराज के राजू पाल हत्याकांड का मामला, राजूपाल की पत्नी पूजा पाल को मिलेगी स्थायी सुरक्षा, CBI कोर्ट ने पूजा पाल को सुरक्षा देने का आदेश दिया, पूजा पाल की ओर से सुरक्षा के लिए दाखिल थी अर्जी, गवाहों को सुरक्षा न देने पर पुलिस अफसरों से जवाब तलब, सुनवाई के दौरान साबरमती जेल से वीसी से पेश हुआ अतीक, बरेली जेल में बंद अशरफ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुआ पेश, मामले में पूजा पाल की गवाही हो चुकी है पूरी, वादिनी होने के चलते पूजा पाल कर रही हैं पैरवी, पूजा पाल ने आरोपियों से जान का खतरा बताया.

➡️लखनऊ- सुप्रीम कोर्ट में OBC आयोग की रिपोर्ट हुई दाखिल,  निकाय चुनाव के लिए SC से हरी झंडी का इंतजार,  निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी,  अनुमति के बाद आरक्षण सूची की जाएगी जारी,  अप्रैल में जारी हो सकती है चुनाव की अधिसूचना,  यूपी निकाय चुनाव मई में कराए जा सकते हैं.

➡️लखनऊ- ट्रैक्टर और डबल डेकर बस की भीषण टक्कर, एक की मौत,हादसे में आधा दर्जन लोग घायल,  हादसे से अयोध्या हाइवे पर लगा लंबा जाम, बीबीडी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा.

➡️संभल- मंत्री से सवाल करने पर पत्रकार की गिरफ्तारी, हथकड़ी लगाकर हवालात भेजा गया पत्रकार, सरकारी कार्य में बाधा,मारपीट,धमकी के केस, मंत्री गुलाबी देवी से पूछे थे विकास पर सवाल, मंत्री के इशारे पर बीजेपी नेता ने दर्ज कराया केस, कोर्ट ने पत्रकार को जेल भेजे बिना दी जमानत, संभल में यूट्यूब जर्नलिस्ट है संजय राणा, चंदोसी के बुद्धनगर खंडवा में था मंत्री का कार्यक्रम.

➡️रायबरेली- मोहन नेत्र चिकित्सालय की बड़ी लापरवाही,  आंख के ऑपरेशन के बाद महिला की बिगड़ी हालत, चिकित्सालय में नहीं है बी.पी. मशीन,न ही डॉक्टर हैं, नशे में वृद्ध महिला को लेकर पहुंचे जिला अस्पताल, मोहन नेत्र चिकित्सालय के सफाईकर्मी लेकर पहुंचे,  जिला अस्पताल की इमरजेंसी में महिला का चल रहा इलाज.

➡️रायबरेली- मानसिक विक्षिप्त युवक का जिला अस्पताल में हंगामा, पीड़ित परिजनों ने हाथ बांधकर लाये जिला अस्पताल, इलाज के लिए युवक का खुलवाया गया हाथ, हाथ खुलते ही मानसिक विक्षिप्त युवक ने मचाया तांडव, रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र का रहने वाला है युवक.

➡️सहारनपुर- अज्ञात वाहन की चपेट में आने से डॉक्टर की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर, बीमार पशुओं को देखकर अपने गांव लौट रहे थे, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार डॉक्टर को मारी टक्कर, सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र की घटना.

➡️मिर्जापुर- डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर सवार 2 लोगों की मौत एक की हालत गंभीर,अस्पताल में कराया भर्तीमड़िहान थाना क्षेत्र के कुन्दरूप गांव की घटना

➡️कानपुर देहात- तेज रफ्तार कार और ऑटो की भिड़ंत,  हादसे में दो लोगों की मौत से हड़कंप, दोनों युवकों को सीएचसी में कराया भर्ती, शिवली के एशियन कॉलेज के पास का मामला.

➡️गाजियाबाद- चार्म्स कैसल सोसाइटी में बच्चा चोर पकड़ा गया, स्थानीय निवासियों ने जमकर किया हंगामा, बच्चा चोर को पकड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस, नंदग्राम के चार्म्स कैसल सोसाइटी का मामला.

➡️देहरादून- कल से उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत,  सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई शुरूआत, कांग्रेस ने प्रदेश के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया,  बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पलटवार किया, कांग्रेस अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश कर रही, कांग्रेस को जनहित के मुद्दों को उठाना चाहिए था,  सस्ती लोकप्रियता के लिए अराजकता का माहौल बनाया.

➡️देहरादून-  उत्तराखंड में जल स्रोतों के सूखने की चर्चा,  जिसको लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं,  सरकार ने अपने स्तर पर चिंतन शुरू किया, पेयजल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक ने कहा, पहाड़ी क्षेत्रों में हमने ऐसे स्थान चिन्हित कर लिए हम पूरी तरह से प्रयासरत हैं- मुख्य महाप्रबंधक, इस तरह की समस्या पनपने नहीं देंगे- महाप्रबंधक.

➡️कोटद्वार- ऑस्कर अवॉर्ड में उत्तराखंड के लाल ने नाम रोशन किया,  उत्तराखंड के लाल दुनिया में किया राज्य का नाम रोशन, द एलीफेंट व्हिस्परर्स” डॉक्यूमेंट्री को किया था शूट, उत्तराखंड के करन थपलियाल ने किया था शूट, थपलियाल ने अपने कैमरे से फ़िल्म की थी शूट, वर्तमान में करन थपलियाल का परिवार दिल्ली में है.

➡️देहरादून- आगामी 16 मार्च से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, नकलविहीन परीक्षाओं को लेकर सरकार अलर्ट, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत खुद कर रहे निगरानी.

➡️दिल्ली- उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में मौजूद, शाम 5 बजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक, अवस्थापना विकास के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे रक्षामंत्री, देश की उत्तरी सीमाओं पर अवस्थापना विकास के संबंध में बैठक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठक में होंगे शामिल l

 

कृषि उत्पादन तथा उत्पादकता बढ़ाकर उत्तर प्रदेश के किसानों को बनाया जाएगा समृद्ध : सूर्य प्रताप शाही

प्रदेश के कृषि मंत्री ने की जायद और खरीफ फसलों तथा मोटे अनाज के लिए सरकार द्वारा बनाई गई रणनीतियों और तैयारियों को लेकर प्रेसवार्ता

एम०एस०पी० पर सरसों, चना एवं मसूर खरीदने के लिए स्थापित किए जा रहे हैं क्रय केन्द्र

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त पात्र किसानों के संतृप्तीकरण का महाअभियान 10 मई से 31 मई तक चलाया जाएगा

कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखंड के 5 उत्कृष्ट कृषि उत्पादन करने वाले किसानों के अनुभव का लिया जाएगा लाभ

लखनऊ 14 मार्च l प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा आज उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन तथा उत्पादकता बढ़ाकर किसानों की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से जायद और खरीफ फसलों तथा मोटे अनाज के लिए सरकार द्वारा बनाई गई रणनीतियों और तैयारियों को लेकर एक प्रेसवार्ता की गई।

कृषि निदेशालय के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में श्री शाही ने बताया कि कृषकों को उनके फसल उत्पाद का लाभकारी मूल्य प्रदान करने हेतु 01 अप्रैल 2023 से रबी सीजन में एम०एस०पी० पर राई / सरसों, चना एवं मसूर के क्रय केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं। जिसमें 3.94 लाख मी.टन सरसों / तोरिया, 2.12 लाख मी.टन चना एवं 1.49 लाख मी.टन मसूर क्रय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकार द्वारा एम०एस०पी० पर राई / सरसों रू0 5450 प्रति कु0 चना रू0 5335 एवं मसूर रू0 6000 प्रति कु0 की दरें स्वीकृत की गयी हैं। जायद सीजन में ज्वार, बाजरा एवं मक्का के आच्छादन हेतु संकर बीजों पर कुल रू0 15000 प्रति कु0 का अनुदान एवं अधिकतम 50 प्रतिशत की धनराशि अनुमन्य की गयी है।

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 01 दिसम्बर 2018 से प्रारम्भ हुई अभी तक रू0 26 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में रू0 52000 करोड़ से अधिक की धनराशि कृषकों के खातों में हस्तांतरित की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त पात्र किसानों के संतृप्तीकरण का महाअभियान 10 मई से 31 मई 2023 तक प्रारम्भ किया जा रहा है। अभियान उक्त तिथि में सोमवार व शुक्रवार के बीच तिथि निर्धारित कर प्रातः 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। लेखपाल भू-लेख का सत्यापन करेंगे तथा तहसील लागिन पर अपलोड करेंगे। इस महाअभियान में कृषि विभाग के श्रेणी 2 व श्रेणी 1 के अधिकारी भ्रमण कर सुनिश्चित करेंगे कि संतृप्तीकरण की कार्यवाही ठीक से की जा रही है।

श्री शाही ने बताया कि खेत तालाब योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5104 खेत तालाब पूर्ण किये जा चुके हैं एवं 1458 खेत तालाब निर्माणाधीन हैं। इसके अतिरिक्त माह अप्रैल से जून 2023 तक 5550 खेत तालाब निर्माण के लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है तथा लाभार्थियों का चयन हेतु पोर्टल 20 फरवरी 2023 से खुला हुआ है।

उन्होंने बताया कि पी०एम० कुसुम सोलर सिंचाई पम्प योजना के तहत वर्तमान में कुल 15000 सोलर सिंचाई पम्प का लक्ष्य निर्धारित है जिसके सापेक्ष 14238 कृषकों द्वारा कृषक अंश जमा कर दिया गया है तथा 12979 पम्पों की आपूर्ति कर दी गयी है। जिसमें 11885 पम्प स्थापित किये जा चुके हैं एवं 11265 पम्पों का सत्यापन भी पूर्ण हो चुका है। वर्ष 2023-24 में 30000 सोलर सिंचाई पम्प लगाये जायेंगे जिसकी 12250 की बुकिंग पूर्ण हो चुकी है तथा 11337 कृषकों का कृषक अंश भी प्राप्त हो चुका है।

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कृषि उत्पादकता और उत्पादन बढ़ाकर कृषकों की आय में वृद्धि करने के लिए प्रत्येक विकासखण्ड के चार प्रमुख फसलों का चयन किया जाएगा जिनका क्षेत्राच्छादन सर्वाधिक है। वर्ष 2019-20 से 03 वर्ष की औसत उत्पादकता कितनी रही है ऐसे सर्वाधिक उत्पादन करने वाले 05 कृषकों का चयन विकासखण्ड / जिला तथा राज्य स्तर पर चिन्हीकरण किया जायेगा। इन 05 किसानों को प्रचार-प्रसार के लिए जोड़ा जायेगा तथा कृषि गोष्ठियों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। उनके द्वारा कौन सी तकनीक, बीज प्रबंधन, फसल प्रबंधन और किस विधा से खेती की उच्च उत्पादकता प्राप्त कर रहे हैं उसको अन्य किसानों के बीच में रखा जायेगा।

प्रदेश में मिलेट्स (श्रीअन्न) (ज्वार, बाजरा, कोदो, सांवा, रागी मडुवा आदि) की खेती, प्रसंस्करण एवं उपभोग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा “उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरूद्धार कार्यक्रम की रू0 186.26 करोड़ की योजना 05 वर्षों हेतु स्वीकृत की गयी है। सभी को खाद्य एवं पोषण सुरक्षा हेतु इनके उपभोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 मनाया जा रहा है। वर्ष 2023-24 हेतु कुल रू0 55.60 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि खेती की आर्गेनिक कार्बन बढ़ाये जाने तथा मिट्टी की उर्वरता बढ़ाये जाने हेतु 30 हजार कु0 ढैंचा बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जायेगा। इसके साथ ही जिप्सम वितरण योजना के अंतर्गत वर्तमान वर्ष 2022-23 में जिप्सम की आपूर्ति 15858.92 मी.टन की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी तथा 75 प्रतिशत अनुदान पर 12810 मी.टन का वितरण भी किया गया।

प्रदेश में संकर बीजों के उपयोग से उत्पादन / उत्पादकता में वृद्धि किये जाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 20 मार्च 2023 से विकासखण्ड स्तर पर स्थापित 825 राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर विभिन्न बीज कम्पनियों द्वारा स्टाल लगाकर कर बीजों का विक्रय / वितरण किया जायेगा तथा अनुदान की धनराशि डी०बी०टी० के माध्यम से कृषकों के खाते में हस्तांतरित की जायेगी। इसमें जायद सीजन में संकर मक्का, संकर ज्वार एवं संकर बाजरा पर रू0 10000 प्रति / कु० केन्द्रीय योजना से तथा रू0 5000 प्रति कु0 राज्य योजना से कृषकों को अधिकतम 50 प्रतिशत सीमा तक अनुदान अनुमन्य किया गया है। इस पर कुल रू0 20 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है। कृषि की लागत कम करने हेतु यंत्रीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसे भी रू0 10000 तक के कृषि यंत्र का वितरण भी स्टाल लगाकर विकासखण्ड स्तर पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर कृषकों को क्रय यंत्रों पर अनुदान डी०बी०टी० के माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित किया जायेगा।

इस अवसर पर कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी, कृषि निदेशक वीके सिंह तथा कृषि विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

➡️लखनऊ- योगी सरकार 2.0 का 25 मार्च को एक साल होगा पूरा, एक साल पूरा होने को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारियां, धूमधाम से मनाया जाएगा योगी सरकार 2.0 का पहला साल, 25 मार्च को 6 साल 6 दिन के सीएम हो जाएंगे योगी, योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे बीजेपी नेता, जनपदों में प्रभारी मंत्री,जनप्रतिनिधि बताएंगे उपलब्धियां, सीएम योगी आदित्यनाथ राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जनपदों में प्रभारी मंत्रियों के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस होंगी, सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम,प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे.

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, रामनवमी मनाने के लिए सरकारी राशि पर उठाए सवाल, ‘ज़िलाधिकारियों को 1 लाख रुपये देने के प्रस्ताव का स्वागत’, लेकिन इतनी कम रक़म से होगा क्या?- अखिलेश यादव, कम से कम 10 करोड़ रुपए देने चाहिए- अखिलेश,  जिससे सभी धर्मों के त्योहारों को मनाया जा सके-अखिलेश, भाजपा सरकार त्योहारों पर फ़्री सिलेंडर दे- अखिलेश यादव, फ्री सिलेंडर की शुरूआत इसी रामनवमी से हो- अखिलेश.

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले शिक्षक अभ्यर्थी,69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अखिलेश यादव से मिले,अभ्यर्थियों ने कोर्ट के फैसले को गलत ठहराया,हम लोग मंत्रियों के आवासों का घेराव करेंगे-अभ्यर्थी,पिछड़ों और दलितों की संख्या ज्यादा है-अभ्यर्थी,उसके बाद भी सभी को 27% में समेटा जा रहा है-अभ्यर्थी,हम लोग आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट जाएंगे-अभ्यर्थी.

➡️लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान,न्यू टाउनशिप पॉलिसी को लेकर बोले दयाशंकर सिंह,’टाउनशिप में बस अड्डे के लिए जमीन छोड़ी जाएगी’,सीएम योगी ने सभी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए,केंद्र की मदद से सड़कों का जाल बिछेगा-दयाशंकर,रामनवमी पर रामायण पाठ होना अच्छी बात है-दयाशंकर,मानव जीवन के हर पहलू रामायण में उजागर-दयाशंकर,विपक्ष के नेताओं को चिंतन करने की जरूरत है-दयाशंकर.

➡️लखनऊ- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की प्रेसवार्ता,सरसों मसूर चना की होगी ख़रीद-शाही,सरसों की तीन लाख मैक्ट्रिक टन ख़रीद होगी-शाही,जिलों में क्रय केंद्र स्थापित होंगे- शाही,जायद की फसल को प्रोत्साहित किया जाएगा-शाही,50 अनुदान प्रतिशत उपलब्ध कराया जाएगा-शाही,इसके लिए बड़ी योजना बनायी जा रही है-शाही,अभियान में लेखपाल भू लेख का सत्यापन करेंगे-शाही,किसान की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा-शाही.

➡️लखनऊ- मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,जेलों में जल्द लगेगें 1200 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे,वाडीवार्न कैमरों से मजबूत की जाएगी निगरानी की व्यवस्था,’मुलाकात कराने में मनमानी करने वालों पर होगी कार्रवाई’,’मनमानी करने वाले अधिकारी/कर्मचारी पर होगी कार्रवाई’,’बरेली-चित्रकूट में गड़बड़ी के दोषियों पर हुई विभागीय कार्रवाई’.

➡️लखनऊ- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का बयान,पिछड़ों के आरक्षण का मुद्दा सपा उठाती रही है-नरेश,समाजवादी पार्टी हमेशा आवाज उठाती रही है-नरेश,अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने का काम करेगी सपा-नरेश,अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है समाजवादी पार्टी-नरेश.

➡️लखनऊ- डीएम सूर्यपाल गंगवार औचक निरीक्षण पर निकले,लाटूश रोड पर जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण,स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कार्यों के निरिक्षण पर निकले,निरीक्षण में डीएम को कार्य धीमी गति से होते मिला,डीएम ने 3 दिन में काम को पूरा करने का निर्देश दिया.

➡️लखनऊ- प्रतिष्ठित पत्रकार डॉ. वेद प्रताप वैदिक का निधन, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर दुख जताया, डिप्टी सीएम ने परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई,,,

➡️पत्रकार डॉ वेद प्रताप वैदिक के निधन पर प्रांतीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मेहरोत्रा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की l

➡️नोएडा- चेन्नई का ठक ठक गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे,मुख्य सरगना समेत 4 को अरेस्ट किया गया,गुलेल से कार का शीशा तोड़ उड़ा लेते थे कीमती सामान,27 लैपटॉप,4 बैग,एक कैमरा 4 मोबाइल बरामद हुए,गिरोह 400 से अधिक घटनाओ को दे चुका है अंजाम,सरगना माइकल पर पहले से 46 मुकदमे दर्ज है,पॉश इलाको में रहते थे पकड़े गए सभी आरोपी,सेक्टर-39 पुलिस ने करी अरेस्टिंग बरामदगी.

➡️नोएडा- प्राधिकरण दफ्तर पर किसानो के प्रदर्शन का मामला,किसान नेता सुखबीर खलीफा समेत 186 पर FIR दर्ज,36 नामजद,100 पुरुष, 50 महिलाओं पर एफआईआर,समस्या सुलझाने की बजाय बजाए किसानों पर FIR दर्ज,नोएडा प्राधिकरण ने किसानों के खिलाफ दर्ज कराई FIR,CEO रितु माहेश्वरी से नहीं सुलझ रही किसानो की समस्या,कल सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण दफ्तर पर हुआ था प्रदर्शन.

➡️गाजीपुर- शिक्षा माफियाओं के विरुद्ध NSA की कार्रवाई,यूपी बोर्ड की परीक्षा में किया फर्जीवाड़ा,3 अभियुक्तों के खिलाफ की गयी रासुका की कार्रवाई,दुल्लहपुर पुलिस ने 13 अभियुक्तों को किया था गिरफ्तार,प्रबंधक, प्राचार्य समेत 13 को पुलिस ने किया था गिरफ्तार,फर्जी आधार कार्ड बनाकर प्रॉक्सी छात्रों से दिलाते थे परीक्षा.

➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्या कांड से जुड़ी खबर,अतीक गैंग के मददगार पुलिस कर्मियों की बन रही सूची,गैंग के सदस्यों की मददगार पुलिस कर्मियों पर गिरेगी गाज,सिपाही से लेकर CO स्तर तक के अधिकारी गैंग के मददगार,तमाम लोगों के कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे,कुछ संदिग्ध पुलिस कर्मियों के नंबर सर्विलांस पर भी है,अशरफ की गिरफ्तारी भी नाटकीय ढंग से हुई थी.

➡️प्रयागराज- अतीक अहमद का सरकारी गनर हुआ लापता,2004 में सांसद बनने के बाद मिला था गनर,अतीक के जेल जाने के बाद से गनर है लापता,गनर ने नहीं कराई था पुलिस लाइन में आमद,कौशांबी के पुरखास का रहने वाला था गनर एहतेशाम.

➡️मैनपुरी- सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान,सरकार द्वेष भावना से काम कर रही है-स्वामी,भाजपा के लोग ध्यान रखें-स्वामी प्रसाद मौर्य,लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है- स्वामी प्रसाद,कांग्रेस के दौर में CBI,ED का दुरुपयोग हुआ-स्वामी,फिर प्रदेश में कांग्रेसियों का सूपड़ा साफ-स्वामी.

➡️अमेठी- चिटफंड कंपनियों द्वारा किए गए घोटाले का मामला,मामले में शासन की जारी गाइड लाइन जारी की थी,लेकिन बैंक कर्मचारियों ने पालन नहीं किया,मिशन भुगतान भारत यात्रा के बैनर तले प्रदर्शन,पीड़ित ग्राहकों ने मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन,प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा,5 लाख लोगों को चिटफंड कंपनियों ने ठगा है,सरकार ने सभी लोगों से फार्म भर के लिए कहा-पीड़ित,बैंक कर्मचारियों के लापरवाही के चलते लोग परेशान.

➡️देवरिया- BDO सलेमपुर आनंद प्रकाश पर शासन मेहरबान, DM और BJP विधायकों ने कई बार लिखा पत्र, शासन को कार्रवाई के लिए कई बार लिखा पत्र, कार्य में लापरवाही के मामले में नहीं हो रही कार्रवाई,  जुगाड़,रसूख के चलते BDO पर नहीं हो रही कार्रवाई,  विधायकों और डीएम पर भारी BDO आनंद प्रकाश.

➡️मुजफ्फरनगर- पुलिस से बचने के लिए नदी में कूदे  2 युवक, 1 युवक को बुजुर्ग ने बचाया और दूसरा डूबा, वाहन चेकिंग से बचने के लिए भागे थे युवक, पुलिस से बचने के लिए नदी में कूदे थे दोनों, संदिग्ध युवकों के पीछे लगी हुई थी पुलिस, एक लापता युवक की नदी में तलाश जारी, नगर कोतवाली इलाके की काली नदी का मामला.

➡️सीतापुर- साधन सहकारी समिति के चुनाव में धांधली,  समिति पर लटक रहा ताला, दावेदार परेशान,  निर्वाचन अधिकारी की मिलीभगत से हो रहा खेल, कॉल रिसीव नहीं कर रहे निर्वाचन अधिकारी,  रसूखदारों को निर्विरोध संचालक बनाने की तैयारी, महोली की साधन सहकारी समिति महसुनिया का मामला.

➡️बुलंदशहर- दबंगों ने दारोगा पर छोड़ा कुत्ता, विरोध पर दारोगा को पीटा भी, सिपाही के साथ लौट रहे थे दारोगा,  दबंगों ने दरोगा को गिराकर पीटा, दबंगों ने  दारोगा की वर्दी भी फाड़ी, दबंग पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, दारोगा की तहरीर पर 4 पर केस दर्ज, थाना खानपुर स्थित गालिमपुर का मामला.

➡️चंदौली- नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़,जबरदस्ती गली में खीच ले गया दबंग,छात्रा के विरोध के बाद भी नहीं माना आरोपी,घटना का वीडियो हुआ वायरल,आरोपी युवक की पहचान उजागर,पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी,मुगलसराय के रस्तोगी गली का मामला.

➡️गोंडा- कर्नलगंज में अस्पताल का बड़ा फर्जीवाड़ा,मरीज की मौत के बाद सामने आया फर्जीवाड़ा,वरदान हॉस्पिटल का न लाइसेंस न रजिस्ट्रेशन,फिर भी जिम्मेदारों की नाक के नीचे खुला अस्पताल,सीएचसी के ठीक सामने वरदान हॉस्पिटल है,हॉस्पिटल में गलत इलाज से मरीज की गई जान,इंजेक्शन लगने के 15 मिनट में मरीज की मौत,मौत होते ही अस्पताल का सारा स्टाफ गायब,सूचना पर जांच करने पहुंचे एसीएमओ,कर्नलगंज के वरदान हॉस्पिटल का पूरा मामला.

➡️बाराबंकी- पुलिस की सुस्त पेट्रोलिंग का फायदा उठा रहे टप्पेबाज,टप्पेबाजों ने युवक से की 1 लाख 40 हजार की टप्पेबाजी,बैंक से रुपया निकालकर निकलने वाले युवक से टप्पेबाजी,बाइक में लगी बैग से निकाले गए 1 लाख़ चालीस हज़ार रुपए,फतेहपुर थाना क्षेत्र के नांदकुई के शुभम सिंह के साथ टप्पेबाजी,सीसीटीवी कैमरे में टप्पे बाजी करने वाले दो युवक आए नज़र,सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी देखने में जुटी,कस्बा बाजार स्थित फूलवाली गली फैज़ादपुरा रोड की घटना.

➡️मुरादाबाद- पुलिस टीम पर महिलाओं ने किया हमला,मकान को खाली कराने पहुंची थी पुलिस,बैंक अफसरों के साथ पहुंची थी पुलिस,महिलाओं को घसीटते हुए गाड़ी में डाला,पुलिस पर हमला,सरकारी कार्य में बाधा का आरोप,6 नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों पर मुकदमा,3 नामजद लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट,गलशहीद थाने के असलतपुर लंगड़े का मामला.

➡️बदायूं- सहकारी समिति चुनाव में जिम्मेदार नदारद,जिम्मेदार चुनाव अधिकारी ब्लॉक से नदारद,स्थानीय BJP नेताओं का अधिकारियों पर दबाव,पर्चा भरने के लिए इधर-उधर भटक रहे उम्मीदवार,ब्लॉक कार्यालय में नहीं दिखे सहकारी समिति के सचिव,पूर्व विधायक हैं कुशाग्र सागर पर गंभीर आरोप लगे,सभी सचिवों को अपने आवास में बंद करने का आरोप,विकास खंड बिसौली के सचिव का वीडियो भी वायरल,आरओ विनीत सक्सेना का वीडियो हो रहा वायरल.

➡️कन्नौज- कार्यालय में नहीं मिलते अधिशासी अधिकारी,अधिकारी कई दिनों से नहीं आए कार्यालय,समस्या लेकर पहुंचे लोगों ने जताई नाराजगी,कुछ कर्मचारियों के भरोसे नगर पंचायत कार्यालय,तिर्वा नगर पंचायत कार्यालय में अधिकारी नहीं मिलते.

➡️मैनपुरी- 20 हजार का इनामी बंदमाश को पुलिस ने पकड़ा, बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुआ था फरार, कब्जे से तमंचा कारतूस और आभूषण हुए बरामद, बदमाश के खिलाफ 15 से अधिक आपराधिक केस हैं दर्ज, कुरावली थाना के अंतर्गत घिरोर नहर पुल की घटना.

➡️मैनपुरी- ‘अखंड रामायण पाठ’ पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, लोगों ने रामचरितमानस का पाठ कराना बंद दिया-स्वामी प्रसाद, ‘इसीलिए सरकार अपने खर्चे पर इसे कराने पर मजबूर है’, ऐसे लोग महिलाओं,आदिवासियों,पिछड़ों के दुश्मन हैं-स्वामी प्रसाद, एक धर्म विशेष को बढ़ावा देना संविधान का उल्लंघन-स्वामी प्रसाद.

➡️पीलीभीत- एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को दबोचा, 10 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल अनुराग गंगवार गिरफ्तार, लेखपालों की उगाही का धड़ल्ले से चल रहा खेल, लेखपाल को गिरफ्तार कर गांव से निकली टीम, अमरिया तहसील के रानी कालोनी का मामला.

➡️अलीगढ़ – शादी समारोह के खाने में फूड पॉइजनिंग का मामला, SI की बेटी की शादी में लोगों को हुई फूड पॉइजनिंग, 3 दर्जन से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का हुए शिकार, अस्पतालों और निजी अस्पतालों में कराया गया भर्ती, जिले की स्वास्थ्य टीम जांच के लिए क्षेत्र में पहुंची, गाजर का हलवा, रसगुल्ले खाकर में है शिकायत, गांधी पार्क थाना इलाके के डोरी नगर की घटना.

➡️प्रयागराज- अतीक के गुर्गे फहद को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने फहद उर्फ वसीउर्रहमान की जमानत की खारिज, फहद के खिलाफ 5 करोड़ की रंगदारी का मुकदमा दर्ज है, मामले में अतीक अहमद का बेटा अली भी आरोपी है, कोर्ट ने फहद को जमानत देने से किया इनकार, फहद मौजूदा समय में नैनी सेंट्रल जेल में बंद है, फहद ने हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी.

रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का मिला शव, घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, सलोन कोतवाली के करीम गंज मोहल्ले की घटना.

➡️सीतापुर- दवा एजेंसी की दुकान में लगी आग, लाखों की दवा जलकर हुई राख, दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू, शहर कोतवाली के बस स्टॉप का मामला.

➡️हापुड़- कचहरी जा रहे अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, रास्ते में रोककर अधिवक्ता पर किया हमला, धारदार हथियार से हमले में घायल हुआ वकील, पुरानी रंजिश के चलते हमला करने की आशंका, हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र का मामला.

➡️भराड़ीसैंण- कांग्रेस विधायकों ने सभा मंडप में डाला डेरा,कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का बयान,हमें मार्शल उठाकर बाहर करें तब जाएंगे-सुमित,ये सब विपक्ष को डराने की कोशिश है-सुमित,स्पीकर विपक्ष की आवाज बंद करना चाहती हैं-सुमित.

➡️हरिद्वार- कोतवाली ज्वालापुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, नेहरू युवा केंद्र के सामने टकराई स्कूटी और बाइक, स्कूटी सवार बुजुर्ग जगत सिंह की हुई मौत, बाइक चला रहे युवक को आई गंभीर चोटें, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

➡️दिल्ली- सपा सांसद एसटी हसन का बयान,योगी सरकार के पूजा पाठ कराने के आदेश पर बोले,एक धर्म के आयोजन अगर सरकार करा रही है-हसन,अन्य धर्मों के आयोजन भी कराए सरकार-हसन,सरकार के द्वारा ऐसे आयोजन ठीक नहीं-हसन,अन्य धर्मों की अनदेखी ठीक नहीं है-हसन ,ये सब राजनीति के लिए किया जा रहा है-हसन.

➡️दिल्ली- बीजेपी के लोकसभा सांसद सुब्रत पाठक का बयान, योगी सरकार के पूजा पाठ के आदेश पर बोले, ये हिंदुस्तान में नहीं तो क्या पाकिस्तान में होगा-सुब्रत, कानून व्यवस्था के लिए बाबा का बुलडोजर हैं ना-सुब्रत l

यह भी पढ़े

रेल ट्रैक पर सिक्का रख कर रोक देते थे ट्रेन, बिहार में फिल्मों की तरह शराब की स्मगलिंग

छपरा में राजद नेता सुनील राय का अपहरण‚ अपराधियों ने कार्यालय से घसीटते हुए स्कॉर्पियो में बैठाया

दरौली पुलिस ने एक साथ पांच हथियार के साथ पांच अपराधियों  को किया गिरफ्तार

देवताओं से ज्यादा सुख कथा सुनने और सुनाने वाले को मिलता है ः बाल आनंद जी महाराज

पियाउर में अजमत ए मुस्तफा कान्फ्रेंस 17 मार्च को

Leave a Reply

error: Content is protected !!