उत्तर प्रदेश के अब तक के प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश के अब तक के प्रमुख खबरें :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने आई ए एस अधिकारियों का किया स्थानांतरण ।

➡️संदीप कुमार सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद ।
➡️गौरव वर्मा विशेष सचिव युवा कल्याण विभाग ।
➡️विमल कुमार दुबे प्रबंध निदेशक राज्य चीनी निगम बनाया।

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:


➡मध्य प्रदेश में 163 सीटों पर बीजेपी आगे, मध्य प्रदेश में 66 सीटों पर कांग्रेस आगे, मध्य प्रदेश की 1 सीटों पर अन्य दलों के प्रत्याशी आगे,छत्तीसगढ़ में 54 सीटों पर भाजपा आगे , छत्तीसगढ़ में 36 सीटों पर कांग्रेस आगे, राजस्थान में 115 सीटों पर भाजपा आगे, राजस्थान में 69 सीटों पर कांग्रेस आगे, राजस्थान की 13 सीटों पर अन्य दलों के प्रत्याशी आगे, तेलंगाना में 64 सीटों पर कांग्रेस आगे, तेलंगाना में 39 सीटों पर बीआरएस आगे.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, 3 राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत- सीएम योगी, ये जीत सुशासन, सुरक्षा और विकास को समर्पित-CM, सभी कार्यकर्ताओं,प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई-CM, वीरभूमि राजस्थान में भारी मतों से विजय-सीएम, कर्मठ कार्यकर्ताओं, राजस्थान वासियों का अभिनंदन-सीएम, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक जीत- सीएम, लोक-कल्याणकारी विजन,नीतियों पर लोगों का विश्वास-CM, एमपी में पीएम मोदी के नेतृत्व में विराट विजय-सीएम, ये विराट विजय अटूट जन-विश्वास की मुहर है-सीएम, छत्तीसगढ़ में विजय के कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई-CM, सेवा, सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय को, समर्पित-CM छत्तीसगढ़ महतारी की जय- सीएम योगी.

➡लखनऊ- राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का बयान, 3 राज्यों में बीजेपी को मिली जीत पर बोले,मोदी जी मनौती, मोदी है तो मुमकिन है- दिनेश, राजस्थान,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया-दिनेश, जनता ने कांग्रेस को नकारा,मोदी पर भरोसा जताया-दिनेश,देश की जनता का भरोसा मोदी में है- दिनेश शर्मा,2024 में तीसरी बार मोदी जी पीएम बनेंगे- दिनेश, कांग्रेस की योजनाओं में भ्रष्टाचार सामने आया था-दिनेश, बीजेपी के कार्यकर्ता इस जीत के बधाई पात्र है-दिनेश,मध्य प्रदेश में जातियों के बंधन टूटे है- दिनेश.

➡हमीरपुर – केशव प्रसाद मौर्य का कल होगा हमीरपुर आगमन, ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय राठ पहुंचेंगे , स्वामी ब्रह्मानंद महाराज के जन्मदिन समारोह में पहुंचेंगे , लोक निर्माण विभाग राठ में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, निवादा में गौशाला का निरीक्षण कर करेंगे दर्शन-पूजन, डिप्टी सीएम बाबा विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन, श्री राम कथा में मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे प्रतिभाग, मुस्कुरा में बने हैलीपैड से 3:30 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना.

➡वाराणसी – कल वाराणसी पहुंचेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, 11:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे अखिलेश यादव, सड़क मार्ग से मुरदहा जायेंगे अखिलेश यादव, नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे, नेशनल इक्वल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं शशि प्रताप सिंह, दोपहर 1:30 बजे आयर बाजार पहुंचेंगे अखिलेश यादव, 12 दिवसीय बिरहा दंगल कार्यक्रम के समापन में शिरकत करेंगे , 1:45 बजे काजी सराय पहुंचेंगे अखिलेश यादव, व्यापारियों के सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे , दोपहर 2:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे ।

➡दिल्ली -कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत पर एक्स पर लिखा, कांग्रेस पर भरोसा जताने के लिए जनता का धन्यवाद-खड़गे, छत्तीसगढ़,एमपी,राजस्थान के मतदाता का भी धन्यवाद-खड़गे, ये चुनाव परिणाम अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं-खड़गे,हम मेहनत,दृढ़निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे-खड़गे, कांग्रेस ने पूरे दम ख़म से चुनाव में भाग लिया- खड़गे, मैं अपने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं-खड़गे.

➡राजस्थान- अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, जनादेश को हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं-गहलोत,यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है-गहलोत,मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं-अशोक गहलोत,मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं-गहलोत,सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं- गहलोत.

➡दिल्ली- चुनाव नतीजों पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, जनता-जनार्दन को नमन- पीएम मोदी,भारत की जनता ने सुशासन,विकास पर भरोसा जताया-PM,हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं-पीएम, आपके कल्याण के लिए हम निरंतर परिश्रम करते रहेंगे-PM,पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार- पीएम,आप कार्यकर्ताओं ने अद्भभुत मिसाल पेश की है-पीएम,हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं-PM,हमें ना रुकना है, ना थकना है,भारत को विजयी बनाना है-PM,इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है-PM.

➡गोरखपुर- 3 राज्यों की जीत पर बोले CM योगी, जनता ने PM मोदी जी के नेतृत्व को सराहा है- CM, कांग्रेस को जनता ने मात दी है- CM, 24 में मोदी जी के नेतृत्व में BJP की सरकार बनेगी-CM, राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर थी बैठक- CM, 1 लाख 12 हज़ार राजमार्ग UP में है- CM, राजमार्गों के समय से पूर्ण करने पर हुई चर्चा- CM.

➡तेलंगाना- दिल्ली- राजस्थान में जीत पर गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट, वीरभूमि राजस्थान की जनता का हृदय से आभार-शाह’, भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए जनता का अभिनंदन’, ‘यह जीत मोदी जी के नेतृत्व पर जनविश्वास की जीत है’.

➡तेलंगाना- तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार सस्पेंड, चुनाव आयोग ने तेलंगाना डीजीपी को सस्पेंड किया,काउंटिंग के बीच में ही रेवंत रेड्डी से मिलने पहुंचे थे,परिणाम घोषित नहीं था,डीजीपी सलाम करने पहुंचे,चुनाव की आचार संहिता अब भी लागू है,डीजीपी सस्पेंड, 2 आईपीएस को नोटिस जारी,तेलंगाना के चीफ सेक्रेटी से भी जवाब तलब.

➡दिल्ली- बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हैं मौजूद, गृह मंत्री अमित शाह भी साथ मौजूद, PM नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे बीजेपी कार्यालय.

➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन, 3 राज्यों में बड़ी जीत हासिल की- नड्डा, PM मोदी की अगुवाई में जीत मिली-नड्डा, एम मोदी का हार्दिक अभिनंदन-नड्डा, एम मोदी ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया-नड्डा ।

 

➡लखनऊ- पति पर पत्नी की हत्या का लगा आरोप, दहेज के लिए हत्या करने का लगा आरोप, हत्या कर घर के आंगन में शव छोड़कर फरार, पड़ोसियों ने पुलिस और परिजनों को दी सूचना , पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की हुई पुष्टि, डेढ़ साल पहले हुई थी महिला की फरहान से शादी, दहेज के लिए आए दिन मारपीट करने का आरोप, मृतक महिला की मां ससुरालियों पर कराया केस, गोमती नगर थाना क्षेत्र के उजरियांव का मामला.

➡लखनऊ- 4 राज्यों के चुनावी परिणाम से यूपी कांग्रेस को झटका, सियासी ताकत के लिए बड़ी जीत के इंतजार में थी पार्टी, लोकसभा चुनाव के लिए सियासी पार्टियों को था इंतजार, सियासी ताकत हासिल के लिए यूपी कांग्रेस को था इंतजार, चार राज्यों के चुनाव परिणाम का बेसब्री से था इंतजार, इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दलों को भी था इंतजार, 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम का था इंतजार, सपा यूपी में खुद को बड़े भाई की भूमिका में देखती है.

➡लखनऊ- 3 राज्यों में हार के बाद विपक्षी गठबंधन की बैठक, 6 दिसंबर को होगी विपक्षी गठबंधन की बड़ी बैठक , 6 दिसंबर को दिल्ली में जुटेंगे विपक्षी दलों के नेता, 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा, विपक्षी दलों की बैठक में सीट बंटवारे पर होगी चर्चा

➡लखनऊ- सीएम ने नौसेना दिवस पर एक्स पर किया पोस्ट , नौसेना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-CM, इंडियन नेवी के वीर युद्धाओं को शुभकामनाएं-सीएम, वीर युद्धाओं और उनके परिजनों को शुभकामनाएं-CM, देश नौसेना के जवानों के लिए सदैव ऋणी रहेगी-CM, जवानों के समर्पण,बलिदान के प्रति सदैव ऋणी रहेगी.

➡लखनऊ- अतीक की पत्नी और बहन पर कसेगा शिकंजा, पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी पर कसेगा शिकंजा, शाइस्ता, आयशा की संपत्तियों को कुर्क करेगी पुलिस, संपत्ति कुर्क करने का आदेश कोर्ट से जारी हो चुका है, दोनों के खिलाफ उमेश पाल हत्याकांड में NBW जारी.

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा, 4 राज्यों के विधानसभा परिणाम पर बोलीं माया, एकतरफा परिणाम से लोग शंकित हैं – मायावती, ये परिणाम गले के नीचे उतर पाना मुश्किल- माया, BSP इस चुनाव के माहौल में नई जान लाई- माया, 10 दिसंबर को पार्टी की ऑल इंडिया बैठक- माया, अंबेडकरवादी मूवमेंट आगे बढ़ाने की हिम्मत नहीं हारेंगे.

➡लखनऊ- हलाल प्रमाणित सामग्री पर पाबंदी को लेकर स्थिति साफ, NABCB से अधिकृत संस्था ही हलाल प्रमाण पत्र दे सकती है, नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन बॉडी अधिकृत, हलाल प्रमाणित सामग्री के बिक्री, भंडारण पर कार्रवाई हुई थी.

➡मेरठ- न्यूटिमा अस्पताल में अवैध निर्माण, हॉस्पिटल का मामला, विकास प्राधिकरण के नोटिस की अवधि आज खत्म होगी, ‘ईमानदार’ प्राधिकरण आज करेगा कार्रवाई या अभयदान, शनिवार तक न्यूटिमा ने नहीं आवेदन किया शमन मानचित्र, अवैध निर्माण के खिलाफ कमिश्नर के कार्रवाई के आदेश हैं, एक साल से मामले को ठंडे बस्ते में डाले हुए था प्राधिकरण, अस्पताल की दो मंजिला पार्किंग में बना डाला है अस्पताल, सेटबैक पर अतिक्रमण करके अवैध निर्माण किया गया है, दो मंजिला बेसमेंट में गंभीर मरीजों की इमरजेंसी,ओपीडी़, अवैध इमारत में अस्पताल संचालन का CMO से लाइसेंस, मेरठ के गढ़ रोड पर संचालित है अवैध न्यूटिमा अस्पताल.

➡ग्रेटर नोएडा- कारोबारी ने दूसरे कारोबारी से तंग आकर किया सुसाइड, कारोबारी ने सुसाइड से पहले बनाया खुद का वीडियो, वीडियो में दूसरे कारोबारी को बताया मौत का ज़िम्मेदार, पूरी रकम देने पर भी घटिया पाइप की हुई थी सप्लाई, पाइप फैक्ट्री के मालिक महेश सिंगला पर लगाया आरोप, कारोबारी जगवीर राठी का पार्क में शव मिलने से हड़कंप, पार्क में ही कारोबारी जगवीर राठी ने बनाया वीडियो, पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर FIR की दर्ज, 5 अक्टूबर को बीटा 2 के पार्क में मिला था पेड़ से लटका शव.

➡प्रयागराज- अतीक और अशरफ हत्याकांड मामले में सुनवाई आज, जिला न्यायालय में हत्याकांड में होगी सुनवाई, हत्याकांड में शामिल शूटर्स के मामले में सुनवाई, शूटर्स पर आरोप तय किए जाने के बिंदु पर सुनवाई, एसआईटी की चार्जशीट के आधार पर आरोप तय होंगे, चार्जशीट के आधार पर तीनों शूटर्स पर तय होना है आरोप, जेल से ही वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए तीनों की पेशी, 15 अप्रैल को अतीक,अशरफ की गोली मारकर हुई थी हत्या, शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह,अरुण मौर्य की हुई है गिरफ्तारी, तीनों शूटर्स मौजूदा समय में चित्रकूट जेल में बंद हैं.

➡पीलीभीत- चीनी मिल से गन्ना तुलवा कर घर लौट रहे किसान से लूट, तमंचे के बल पर किसान के दोनों भैसों को लूट लिया गया, विरोध करने पर किसान को बंधक बनाकर तमंचे की बटों से पीटा, तहरीर के बाद पुलिस ने नहीं दर्ज किया किसान का मुकदमा, बदमाश भैसों को गाड़ी में लादकर मौके से हुए फरार, हथियारों से लैस बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, बीसलपुर के बरेली रोड के सितारगंज गांव के पास का मामला.

➡बागपत- एसटीपी प्लांट का डीएम जेपी सिंह ने किया निरीक्षण, डीएम ने 14 एमएलडी एसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण, डीएम जेपी सिंह ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश, NGT व प्रदूषण बोर्ड के नियमों का पालन करने के निर्देश, STP प्लांट से 4 बड़े नालों का गंदा पानी होता है शुद्धिकरण , प्लांट से गंदा पानी को शुद्धिकरण कर यमुना में है डालता.

➡पीलीभीत- बीसलपुर कोतवाल अशोक पाल का कारनामा उजागर, अंडमान निकोबार के युवक के साथ लूटपाट की वारदात, पुलिस ने लूटपाट की घटना को चोरी में दर्ज कर घटना दबाई, शाहजहांपुर की जगह धोखे से बीसलपुर पहुंचा गया था युवक, ऑटो में बैठे 2 लोगों ने जबरन बैग छीनकर ऑटो से उतारा, लूट की घटना डकार गई पुलिस चोरी में दर्ज किया मुकदमा, बीसलपुर कोतवाली इलाके के चीनी मिल के पास का मामला.

➡हापुड़- हापुड़ प्राधिकरण के अटके प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे निजी बिल्डर, कई सालों से अधर में अटके प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे निजी बिल्डर , निजी बिल्डरों से प्रोजेक्ट को पूरा करने की आस में अफसर, आनंद विहार के एच ब्लॉक में 8 मंजिला फ्लैट का होना है निर्माण, निजी बिल्डरों के प्रोजेक्ट को पूरा से बढ़ सकते हैं फ्लैटों के दाम, 26 करोड रुपये की लागत से प्रोजेक्ट को किया जाएगा पूरा.

➡गाजियाबाद- ट्रोनिका सिटी इलाके में गैंगरेप का मामला, गैंगरेप का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 6 घण्टों के भीतर जनपद में हुई दो मुठभेड़, पहले जुनैद और बाद में इमरान हुआ गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा और कारतूस किया गया बरामद, ट्रोनिका सिटी इलाके में देर रात हुई मुठभेड़.

➡बागपत- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचला, सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, एक युवक घायल, शादी में शामिल होने जा रहे थे बाइक सवार तीनों युवक, हादसे में घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के टयोढी गांव के पास हादसा.

➡बस्ती- घर का सामान लेकर वापस जाते समय हादसा, टेलर ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, घटनास्थल पर युवक की मौत,दूसरा युवक घायल, सूचना के बाद भी आधे घंटे तक नहीं पहुंची एम्बुलेंस, प्राइवेट वाहन से युवक को भेजा गया अस्पताल , अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित किया, वाल्टरगंज के प्राथमिक विद्यालय सरैया की घटना.

➡बागपत- घर में चोरी करते युवक को कमरे में किया बंद, रिश्तेदारी में आकर दो युवकों ने की चोरी की घटना, घर में घुसकर चोरी की वारदात को दे रहे थे अंजाम, लोगों ने एक युवक को किया कमरे में बंद,दूसरा फरार, ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस किया के हवाले, बिनौली थाना क्षेत्र के जौहड़ी गांव का मामला.

➡रायबरेली- धोखे से जमीन की कराई रजिस्ट्री,4 के खिलाफ केस, 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का दर्ज किया केस, जबरन दबाव बनाकर जमीन को 18 लाख में तय की, धोखे से 5 लाख रुपये का चेक देते हुए खिंचवाई फोटो, पैसे मांगने पर जान से मरने की दे रहे धमकी , रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡संभल- संदिग्ध परिस्थिति में मिला हिस्ट्रीशीटर बदमाश, सड़क किनारे पड़ा मिला बेहोशी की हालत में बदमाश, पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती, बदमाश की हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर, जिला अस्पताल से हायर सेंटर मुरादाबाद किया रेफर, मुंह से निकल रहा था झाग जहर खाने की आशंका, हयात नगर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश बताया जा रहा, बनिया ठेर क्षेत्र के भेंतरी के निकट का मामला.

➡रायबरेली- 5 करोड़ की लागत से मंडी समिति का होगा निर्माण कार्य , मंडी में 50 हजार किसानों को मिलेगी सहूलियत, मंडी के साढ़े चार बीघे क्षेत्रफल में होगा कार्य, पड़ोसी जनपदों के किसानों को भी मिलेगा लाभ, पट्टीरहस कैथवल में मंडी समिति का हो रहा निर्माण कार्य.

➡झांसी – कार सवार ने पत्रकार की स्कूटी में मारी टक्कर , तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर में घुसी , कार के घर में घुसने का सीसीटीवी कैमरे में कैद, गुस्साए घर वालों ने कार चालक को जमकर पीटा, पत्रकार बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था, हादसे में बाल बाल बचा पत्रकार और उसकी बेटी, सीपरी बाज़ार क्षेत्र के नंदनपुरा के पास की घटना.

➡पीलीभीत- टैक्सी स्टैंड की आड़ में ठेकेदार की मैजिक चालकों से उगाही, नगर पालिका के नाम पर ठेकेदार का सरेआम उगाही का खेल, उगाही से परेशान मैजिक चालकों ने जमकर काटा हंगामा, कार्रवाई से डराकर लंबे समय से स्टैंड के नाम पर उगाही, पूरनपुर कोतवाली इलाके के बंडा चौराहा का मामला.

➡प्रतापगढ़- ब्लॉक प्रमुख के बेटे की कार पर चढ़ा डंपर, लक्ष्मणपुर ब्लॉक की प्रमुख का बेटा घायल, ब्लॉक प्रमुख प्रेमलता सिंह का बेटा घायल, कार से घर जाते समय डंपर ने मारी टक्कर, एसपी भी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, घायल को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, घटना से हाईवे पर लगा रहा लंबा जाम, प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना इलाके में हुआ हादसा.\

➡झांसी – कार सवार ने पत्रकार की स्कूटी में मारी टक्कर, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर में घुसी, कार के घर में घुसने का सीसीटीवी कैमरे में कैद, गुस्साए घर वालों ने कार चालक को जमकर पीटा, पत्रकार बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था, हादसे में बाल बाल बचा पत्रकार और उसकी बेटी, सीपरी बाज़ार क्षेत्र के नंदनपुरा के पास की घटना.

➡ग्रेटर नोएडा- मेफेयर रेसिडेंसी पर 61 लाख रुपये का जुर्माना, STB प्लांट बंद होने पर लगा जुर्माना, UPPCB ने बिल्डर पर ठोका 61 लाख का जुर्माना, UPPCB के औचक निरीक्षण पर बंद मिला STB, सोसायटी STB बंद होने पर लगाया जुर्माना, UPPCB ने पूर्व में कई बार जारी किया था नोटिस, ग्रेनो वेस्ट की मेफेयर रेसिडेंसी सोसायटी पर जुर्माना.

➡मुजफ्फरनगर- दंपति चार बच्चों के साथ चढ़ा पानी की टंकी पर, जमीनी विवाद का निस्तारण न होने से हैं परेशान, सूचना पर पहुंची पुलिस दंपति को मनाने में जुटी, हडौली गांव का रहना वाला है पीड़ित परिवार, नगर कोतवाली के सरकारी हॉस्पिटल की है टंकी.

➡हरदोई- जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, महिलाओं के बीच जमकर चले लाठी डंडे, पुलिस दोनों पक्षों पर पहले कर चुकी है कार्रवाई, कार्रवाई के बाद भी जमकर दोनों पक्षों में मारपीट, मारपीट की घटना का वीडियो हुआ वायरल, पाली थाना क्षेत्र के रामपुर का मामला.

➡देहरादून- 2 हजार रुपये की नोट जमा करने के लिए भीड़, 2000 रुपये के नोट सर्कुलर में लेने की हुई थी घोषणा, इस साल मई में आरबीआई ने घोषणा की थी, बैंकों और डाकघरों में लोगों की भीड़ जुटना शुरू, लोग दो हजार के नोट लेकर डाकघरों में पहुंच रहे, देहरादून के मुख्य डाकघर में लोगों की भीड़ लगी है.

➡देहरादून – मंदिरों में चोरी करने वाला गिरफ्तार किया गया, कैश और चांदी के मुकुट पुलिस ने किए बरामद, आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल गया था, डोईवाला क्षेत्र के बुल्लावाला में कई चोरियां की थी.

➡देहरादून – संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में सत्यापन अभियान, किराएदारों का सत्यापन न कराने पर चालानी कार्रवाई, 27 मकान मालिकों से 2.70 लाख रुपए चालानी कार्रवाई, सेलकुई थाना क्षेत्र में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया.

➡तमिलनाडु- तमिलनाडु के चेन्नाई में बारिश ने मचाई तबाही, चेन्नाई में भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित , भारी बारिश से रोड पर खड़ी कारें पानी में डूबीं, शहर के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर जलभराव , शहर के वडापलानी क्षेत्र में भरा बारिश का पानी.
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही है – पीएम मोदी, बहुत ही उत्साहवर्धक परिणाम आए हैं- पीएम मोदी, देश के भविष्य को समर्पित परिणाम- पीएम मोदी, बीजेपी को सभी वर्गों का समर्थन मिला- पीएम मोदी, 4 राज्यों के परिणाम उत्साह बढ़ाने वाले – पीएम मोदी, सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं है – पीएम नरेंद्र मोदी, देश में युवा, महिला, किसान, गरीब 4 जातियां- पीएम, संसद में विपक्ष से सहयोग की अपील – पीएम मोदी, संसद, विकसित भारत की नींव का मंच- पीएम मोदी, संसद में हर मुद्दे पर चर्चा जरूरी है – पीएम मोदी, विपक्ष सकारात्मक विचार लेकर संसद आए- पीएम मोदी, पराजय का गुस्सा संसद में मत उतारना – पीएम मोदी, देशहित में सकारात्मक चीजों का साथ लीजिए- पीएम मोदी, संसद में हर समस्या का समाधान निकालिए- पीएम मोदी, विपक्ष इस मौके को हाथ से न जाने दे – पीएम नरेंद्र मोदी, विपक्ष की नकारात्मक छवि ठीक नहीं- पीएम नरेंद्र मोदी

➡️

➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह की आज कोर्ट में पेशी, न्यायिक हिरासत खत्म होने पर कोर्ट में पेश किए जाएंगे, संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा, ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर भी सुनवाई होगी, ED ने संजय के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है.

➡लखनऊ- नगर निगम लखनऊ में कचरा प्रबंधन के लिए टेंडर, मुंबई, पुणे हैदराबाद, हरियाणा की कंपनियों ने डाला टेंडर, टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 6 जोन की तकनीकी बिड खुली , तुलनात्मक रिपोर्ट निविदा समिति के पास भेजी गई है, दागी कंपनियों पर निविदा समिति लेगी निर्णय, जल्द 8 जोन में कंपनी साफ-सफाई का काम शुरू करेगी.

➡गोरखपुर- बच्चों के गेम खेलने के विवाद में दो पक्ष भिड़े, एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर की मारपीट, मनबढ़ों ने महिला की पीट-पीटकर की हत्या, मनबढ़ों की पिटाई से एक बुजुर्ग गंभीर घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर किया केस दर्ज, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, सिकरीगंज क्षेत्र के बर्रोहि गांव का मामला.

➡गाजियाबाद- दिल्ली की युवती से गाजियाबाद में गैंगरेप मामला,30 नवंबर को हुई थी गैंगरेप की घटना,पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार,जुनैद और इमरान कल मुठभेड़ में पकड़े गए थे,घटना में शामिल 3 अन्य आरोपियों की भी अरेस्टिंग.

➡महराजगंज- भ्रष्टाचार के मामले में जांच के बाद सिसवां को क्लीन चिट, विधायक के लेटर पैड पर हुई थी भ्रष्टाचार की शिकायत, इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में फर्जी भुगतान की शिकायत, पशु शेड निर्माण में फर्जी भुगतान की हुई थी शिकायत, ब्लॉक क्षेत्र में 18 कार्यों में हुई भ्रष्टाचार की शिकायत, ब्लॉक प्रमुख ने प्रेस कॉफ्रेंस कर किया खुलासा, सिसवां ब्लॉक प्रमुख धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया खुलासा.

➡बिजनौर – युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या से हड़कंप, परिवार के 3 लोग गोली लगने से हुए घायल , एक युवक की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, घर में घुसकर परिवार पर दबंगों ने बरसाई गोलियां, गोली लगने से माता-पिता को कराया गया भर्ती, दोनों पक्षों में पेड़ काटने को लेकर चल रहा था विवाद, बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कुआ खेड़ा खादर की घटना.

➡फर्रुखाबाद-फर्रूखाबाद में दौड़ रही अनफिट एंबुलेंस,एआरटीओ में 163 एंबुलेंस का है पंजीकरण,जांच में 62 एंबुलेंस पाई गईं अनफिट,62 एम्बुलेंसों की नहीं ली गई फिटनेस ,एआरटीओ प्रशासन ने सीएमओ को लिखा पत्र ,स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नहीं हो रही कार्रवाई , फर्रुखाबाद के एआरटीओ विभाग का मामला.

➡हरदोई- युवक ने युवती पर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश की, शिकायत पर पुलिस ने युवती को कराया मुक्त, शादी के लिए धर्म परिवर्तन का बनाया था दबाव, मुस्लिम युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र का मामला.

➡संतकबीरनगर- संतकबीरनगर में मां-बेटे का शव मिलने हड़कंप,घर में फांसी के फंदे से लटकते मिले दोनों के शव,पारिवारिक कलह में आत्महत्या महिला ने दी जान,पति की डांट से क्षुब्ध होकर पत्नी ने लगाई फांसी,बेटे को चोट लगने पर पिता ने पत्नी को डांटा था, मेहदावल क्षेत्र के गगनई राव की घटना.

➡मेरठ- सपा विधायक अतुल प्रधान का आमरण अनशन आज, कलेक्ट्रेट में समर्थकों के साथ अनशन पर बैठेंगे प्रधान, फर्जी मुकदमे में पहले एफआर, फिर लगी है चार्जशीट, नवजात मरीज की पैरोकारी करने पर दर्ज हुआ था केस, अस्पताल प्रशासन ने मरीज की छुट्टी के बाद केस किया, अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगी थी FR, बीजेपी नेता, एक पुलिस अफसर ने केस में लगवाई चार्जशीट, अतुल प्रधान के आमरण अनशन को लेकर पुलिस एक्टिव.

➡रायबरेली- चुनाव परिणाम के बाद बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां, कांग्रेस की हार के बाद विपक्ष में बढ़ी रार, इंडिया गठबंधन को नकारते हुए सपा ने लगाए बैनर, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने रायबरेली में लगाए बैनर, बैनर में सपा ने लिखा पीडीए ही एनडीए को हराएगा , सपा नेता के लगाया गया बैनर बना चर्चा का विषय.

➡अलीगढ़- गोल्ड मेडलिस्ट वीरेश माथुर का हुआ स्वागत, अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत हुआ, नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप दौड़ में गोल्ड, वीरेश ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता, तमिलनाडु में हुई नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप, लोधा इलाके के जरौली डोर निवासी है वीरेश माथुर.

➡कन्नौज- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार अनियंत्रित बस किनारे खड़े ट्रक से टकराई, हादसे में बस परिचालक की मौके पर दर्दनाक मौत, 15 से अधिक यात्री घायल, 7 लोग गंभीर घायल, गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, तालग्राम क्षेत्र के 169 किलोमीटर कट पर हुआ हादसा.

➡सीतापुर- मस्जिदों में तेज लाउडस्पीकर करने पर कार्रवाई, पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया, अन्य मौलाना को नोटिस देकर दी चेतावनी, गई गाइडलाइन का पालन न करने पर कार्रवाई, एसपी के निर्देश पर जनपद भर में चला अभियान.

➡फर्रुखाबाद- ट्रक ने साइकिल सवार को मारी भीषण टक्कर, साइकिल सवार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत , साइकिल सवार की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजन, परिजनों ने इटावा-बरेली हाईवे पर लगाया जाम, राजेपुर क्षेत्र के इटावा-बरेली हाईवे की घटना.

➡जालौन- जालौन नवीन गल्ला मंडी में दिखी भारी अव्यवस्थाएं, मंडी परिसर में जल निकासी की व्यवस्था नहीं , बारिश में भीगकर खराब हुआ सैकड़ों क्विंटल धान, खुले में रखी धान की बोरियां बारिश से भीगकर खराब, बारिश में धान भींगने से व्यापारियों का हुआ नुकसान, जालौन नगर स्थित नवीन गल्ला मंडी का मामला.

➡फर्रुखाबाद- तेज रफ्तार टैम्पो अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसा , टैम्पो में बैठी 4 सवारियां घायल, एक की हुई मौत , सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से कमालगंज भेजा, सीएचसी के डॉक्टर ने वृद्ध को किया मृत घोषित, जहानगंज क्षेत्र के महरुपुर बीजल का मामला.

➡जालौन- जालौन नवीन गल्ला मंडी में दिखी भारी अव्यवस्थाएं,मंडी परिसर में जल निकासी की व्यवस्था नहीं ,बारिश में भीगकर खराब हुआ सैकड़ों क्विंटल धान , खुले में रखी धान की बोरियां बारिश से भीगकर खराब,बारिश में धा न भीगने से व्यापारियों का हुआ नुकसान, जालौन नगर स्थित नवीन गल्ला मंडी का मामला ।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  तीन राज्यों में बंपर जीत से जश्न में डूबे भाजपाई, दिवाली मनाई 

रघुनाथपुर : बच्चो के विवाद में हुई मारपीट में एक रेफर और एक गिरफ्तार, पांच के खिलाफ  प्राथमिकी दर्ज

भाकपा माले ने जामदार मांझी के हत्या के विरोध में निकाला  प्रतिवाद मार्च,  आरोपियों को गिरफ्तार करने का किया मांग   

बिहार: फटी तs फटी… पावर ना घटी रे! भोजपुरी गाने पर लहरा रहा दो-दो पिस्टल

मुजफ्फरपुर में  दुकान में घुसा ट्रक, सो रहे थे लोग, एक शख्स ने तोड़ा दम

वैशाली में एक्सिस बैंक से 98 लाख की लूटकांड में शामिल सोनू निगम सहित 5 को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 हज़ार कैश किया बरामद

पटना में अपराधी बेलगाम, राजद कार्यकर्ता की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!