शिक्षक की माता के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए कई दिग्गज
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड के लोकप्रिय व जनप्रिय शिक्षकों में शामिल प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बंथू-श्रीराम के जीवट, सक्रिय, कर्मशील व ऊर्जावान शिक्षक प्रेम किशोर पाण्डेय की दिवंगत हो चुकी 88 वर्षीय मां शिवमूरत देवी के श्राद्धकर्म के अवसर पर उनके गांव महमूदपुर में बड़ी संख्या में शिक्षक, जनप्रतिनिधि तथा अधिकारियों सहित कई गणमान्य लोगों का जमावड़ा लगा रहा।
श्राद्धकर्म में पहुंचे लोगों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इधर, श्राद्धकर्म को लेकर महमूदपुर गांव में दोपहर 1 बजे से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था, जहां ब्रह्म भोज की भी व्यवस्था की गयी थी अनुमान के अनुसार इस ब्रह्म भोज में लगभग तीन हजार लोगों के पहुंचने व महाप्रसाद ग्रहण करने का अनुमान लगाया जा रहा था।
📝 दिवंगत आत्मा की शांति के लिए तीन दिवसीय अनुष्ठान संपन्न
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय शिवमूरत देवी का निधन 01 जनवरी 2026 की रात्रि 09 बजे हुआ था। उनके सम्मान में 13 जनवरी को जीरादेई प्रखंड के महमूदपुर गांव में श्रद्धांजलि समारोह सह शांति भोज का आयोजन किया गया था। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आचार्य अरविंद कुमार मिश्रा के सानिध्य में प्रकांड पंडित व मनीषी ब्राह्मणों द्वारा वैदिक रीति-रिवाज से तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए, जिसमें 11 जनवरी को क्षौरकर्म, 12 जनवरी को एकादशा और 13 जनवरी को द्वादशा, सपिंडी एवं शांति भोज का आयोजन दोपहर 01 बजे से किया गया था।
📝 शोक संतप्त परिवार को इन्होंने सांत्वना
श्राद्धकर्म में आने वाले प्रमुख लोगों में भरौली मठाधीश रामनाथ दास जी महाराज, आचार्य अरविन्द कुमार मिश्रा, बीडीओ धीरज कुमार दुबे, प्रखंड प्रमुख जीरादेई, एकाउंटेंट विकास सिंह, डाटा ऑपरेटर कुंदन दुबे, प्रधानाध्यापक रामाशंकर बैठा, शिक्षक प्रकाश कुमार, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार कुशवाहा, रमेश राम, दिलीप राम, मिथिलेश प्रसाद, जुनेद अली, रितेश कुमार, अमित कुमार वर्मा, राजीव रंजन तिवारी, अजय कुमार, सरफराज अहमद, बुलेट सिंह, जितेंद्र सिंह, बलराम सिंह, सैयद अंसारी, रितेश सिंह, बीआरसी कार्यपालक मुकुल प्रसाद, संजीव बैठा, राकेश सिंह, उपेंद्र राम, कमलेश यादव, हिमांशु दुबे, सुधीर शर्मा, शिक्षिका बबिता तिवारी, शंभू जी, सुनील जी, मनोज यादव, अभिषेक कुमार पाण्डेय, मनीष सिंह, कन्हैया पंडित समेत हजारों प्रशंसक शामिल थे।
यह भी पढ़े
बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक फेरीवाले को गोली मार, घायल
मंत्री मंगल पांडेय द्वारा सिवान विधानसभा क्षेत्र में दही-चूड़ा भोज का आयोजन आज
ढाई दर्जन मामलों के वारंटी को चैनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीआइजी की फोटो का सोशल मीडिया पर दुरुपयोग, संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
Raghunathpur: रॉयल विद्या सदन में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ सफल समापन

