मशरक की खबरें : बनियापुर विधान सभा के बीएलओ प्रशिक्षण शिविर का समापन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के सभागार भवन में शुक्रवार को तीसरे दिनशनिवार को बीएलओ का प्रशिक्षण शिविरके आज समापन हुआ इस अवशर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहाँ की प्रशिक्षण में शामिल सभी बीएलओ को इस प्रशिक्षण मे कुछ नई जानकारी मास्टर ट्रेनर के द्वारा आप सभी को दी जा रही है और उस के अनुसार आप सभी अपने कार्यों को करे प्रशिक्षण मे सभी बी एल ओ उपस्थित थे।
उन्हें प्रपत्र 13,14,15,एवं प्रपत्र 08के विषय मे भी जानकारी दिगई चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों जैसे की कोई नया मतदाता जो अभी 18 वर्ष पूरा किया या वैसे महिला मतदाता जिनकी अभी शादी हुई के नाम जोड़ने के विषय में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को बताया गया इस वार चुना आयोग बहुत ही गंभीर होकर कार्य करने को तैयार है इसमें किसी भी तरह की कोताही की संभावना नहीं होनी चाहिए चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बीएलओ को अपने-अपने बूथों पर मतदाताओं की सूची तैयार करने और अन्य चुनाव संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को चुनाव प्रक्रिया में अपनी भूमिका के बारे में जागरूक करना और उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए तैयार करना था। मौके पर जी पी एस मनोज तिवारी मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार, अरुण कुमार पाठक, चन्दन कुमार सिंह, मो एहसानुल्लाह, ज्ञानचंद यादव समेत अन्य मौजूद रहें।
चालक को चाकू मार ट्रैक्टर ट्राली छीना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा के पास एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर ट्रैक्टर ट्राली चालक को चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर ट्रैक्टर ट्राली छीनने का मामला सामने आया। पीड़ित ट्रैक्टर ट्राली के मालिक चरिहारा गांव निवासी चिमनी व्यवसायी युगल किशोर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली विवेक कुमार पिता सुरेंद्र सिंह के नाम से हैं जो सिवान जिले के मुन्दीपुर में कॉन्ट्रक्शन का सामान लेकर गया था वहीं से मशरक के रास्ते लौट रहा था।
वहीं घायल ट्रैक्टर ट्राली चालक चरिहारा गांव निवासी संजीत मांझी ने बताया कि वह जैसें ही दुमदुमा मंदिर से कुछ दूर आगे बढ़ा कि पीछे से हथियार से लैश अपराधियों ने लूटपाट करने की नियत से पकड़ लिया,जिसका उसने विरोध किया उसी दौरान उसे आधा दर्जन जगहों पर तबातोड़ चाकू मार दिया और ट्रैक्टर ट्राली , मोबाइल और पाकेट में रखा नगदी छीन लिया और उसे सड़क किनारे तड़पता छोड़ दिया और अपराधी ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर ट्राली संचालक को सूचना दी गयी । मौके पर पहुंच घायल को सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। वहीं मौके पर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
सारण में विद्युत प्रवाहित तार गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत
सीवान की खबरें : विशेष शिविर का आयोजन किया गया
सड़क किनारे से उठाकर पाला, बड़ी होकर बनी मां की कातिल
सीवान में ईलाजरत महिला मरीज की मौत
सारण की खबरें : छपरा के दहियावां में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केबिनेट ने दी मंजूरी