मशरक की खबरें :   ई रिक्शा और बाइक की टक्कर में एक घायल , छपरा रेफर

मशरक की खबरें :   ई रिक्शा और बाइक की टक्कर में एक घायल ,छपरा रेफर

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सारण जिला के मशरक थाना परिसर के मुख्य गेट पर ही ई रिक्शा और बाइक की टक्कर हो गई जिसमे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के माघर मोहर राय के टोला गांव निवासी मानवेन्द्र सिंह का 45 वर्षीय पुत्र आशुतोष सिंह के रूप में हुई।

घटना के बारे में बताया गया कि ई रिक्शा बाजार से चैनपुर की तरफ जा रहा था कि सामने से आ रहे बाइक सवार की टक्कर हो गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

थाना पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया। घायल ने बताया कि शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।

 

 

मशरक के चौक चौराहे पर लगे हाई मास्ट लाइट , चेयरमैन ने दी जानकारी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के 19 प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर नगर पंचायत के द्वारा हाई मास्ट लाइट लगवा दिया गया है। जिसका शुभारंभ नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महंतों ने बटन दबा कर किया। अब जो सार्वजनिक स्थान वाले इलाके रात होते ही अंधेरे में तब्दील हो जाते थे, वह अब दुधिया प्रकाश की रोशनी से नहाएंगे ,साथ ही इलाके में बेहतर रोशनी मिल रही है, जिससे रात में लोगों को चलने–घुमने और बाजार आने जाने में आसानी हो रही है। चेमयरमैन सोहन महंतों ने बताया कि 19 स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाया गया है, उन स्थानों में थाना परिसर के सामने , दुर्गा चौक, महावीर चौक, महाराणा प्रताप चौंक, मुन्नी मोड़ , पुराना रेलवे स्टेशन के पास, कुशवाहा टोला, सतीवारतीर चौंक,यदु मोड़, चंदेश्वर मोड़ समेत 19 जगह शामिल है। कार्यपालक पदाधिकारी मो शहनवाज रजा ने बताया कि लोगों की मांग और जनहित में 19 स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाये गये हैं सभी हाइमास्ट लाइट में टाइमर लगाया गया है। शाम छह बजे लाइट जलेगी और सुबह छह बजे खुद ही बुझ जायेगी। सभी हाई मास्क लाइट की देखरेख कंपनी के द्वारा की जाएंगी।

 

मशरक में अलग-अलग महादलित टोला में अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगा कैंप

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के बहरौली और अरना गांव के महादलित टोला में डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। मशरक बीडीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में कैंप लगाकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों को सरकार के द्वारा मिल रही बुनियादी सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। वहीं अध्यक्षता प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह ने किया वहीं उन्होंने बताया कि सरकार की यह बहुत अच्छी सोच है,जिससे समाज के वांछित लोगों को सरकार के तरफ से मिलने वाली सारी सुविधाओं की जानकारी मिलेगी। सरकार के तरफ से मिल रही हर एक योजना की संपूर्ण जानकारी समेत उसका पूरा-पूरा लाभ उन परिवारों को मिलेगा। मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रेशमी प्रकाश ,पंचायत सचिव पंकज कुमार,विकास मित्र बबीता कुमारी, पंचायत रोजगार सेवक पंकज कुमार आदि सभी पंचायत कर्मियों के द्वारा सभी योजनाओं को विस्तार पूर्वक दलित महादलित परिवारों को बताया गया। वहीं अरना पंचायत के छपिया मुसहर टोली गांव में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्रीकांत कुमार सहकारिता पदाधिकारी, कर्मचारी राजू राम ,विकास मित्र राजूराम, बिगन देवी, आशा फैसेलेटर सरोज देवी समेत अन्य मौजूद रहें।

 

 

मशरक में यात्री भरी ऑटो की खड़ी ट्रक से हुई टक्कर में 6 यात्री घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक छपरा एस एच 90 पर मशरक प्रखंड कार्यालय के पास खड़े ट्रक से पैसेंजर भरी ऑटो की पीछे से टक्कर हो गई जिसमें 6 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए इमरजेंसी 112 की टीम ने सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान मशरक के एकावना गांव निवासी पंकज कुमार यादव,गौरा थाना क्षेत्र के चांद गौरा गांव निवासी दिनेश राय,नगरा थाना क्षेत्र के मशहा जवनिया निवासी मैना देवी, सुशीला देवी और 9 वर्षीय अंजली कुमारी,3 वर्षीय अदिति कुमारी घायल हुए हैं। घटना के बारे में बताया गया कि महावीर चौक बस स्टैंड से ऑटो चालक ने पैसेंजर बैठा छपरा रूट में अलग-अलग गांवों में जाने के चला कि लिए प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने ट्रक से पीछे से टक्कर हो गई। मौके पर पहुंची इमरजेंसी 112 की टीम ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया।

 

 

मशरक थाने में दर्ज मद्यनिषेध के कांड में 4 अभियुक्तों को सजा, एसपी ने दी जानकारी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि विशेष न्यायालय उत्पाद 2 के प्रभारी न्यायालय ए0डी0जे0-13 के न्यायालय द्वारा मशरक थाना कांड सं0-95/23 में मशरक के निकुंभ सेमरी निवासी रोहित कुमार उर्फ बब्लू सिंह पिता कालिका सिंह, सिमरी बथानी मेला निवासी सत्येंद्र सिंह पिता चिंतामन सिंह,सेमरी निवासी तेजू साह पिता बच्चन साह और बनियापुर के धोबवल निवासी नंदलाल मांझी उर्फ नंदलाल पासवान पिता दुखी मांझी को 07-07 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 01-01 लाख रूपया का अर्थदण्ड की सजा दिलवायी गयी है। अभियुक्तों द्वारा अर्थदण्ड की राशि नहीं जमा करने पर 06-06 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा काटनी होगी। एसपी ने बताया कि गंभीर कांडो के मामलों में सारण पुलिस आगे भी लक्ष्य निर्धारित कर न्यायालय में त्वरित विचारण कराते हुए अभियुक्तो को सजा दिलाने हेतु प्रयासरत है।

यह भी पढ़े

बेतिया में थानाध्यक्ष सहित इन 9 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, सुधा कुमारी को मिली पुरुषोत्तम की जिम्मेदारी

बिहार का कुख्यात अपराधी बुधन गोप गिरफ्तार, दो दारोगा को उतारा था मौत के घाट

हाइवा ड्राइवर से रंगदारी मांगने वाले दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

आठ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी को पाने के लिए भाड़े के शूटर से अपने पति की हत्या करवा दी

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,6 मामलों में था फरार

बिहार के अररिया में तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 25 से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!