मशरक की खबरें ः  तीन दुकानों में लगी आग से पांच लाख की संपति जली,फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

मशरक की खबरें ः  तीन दुकानों में लगी आग से पांच लाख की संपति जली,फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚  मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बड़वाघाट बाजार पर गुरुवार की रात में दो दुकानों में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे तीन दुकाने जलकर राख हो गई घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।घटना में पंकज गुप्ता की गुप्ता जेनरल स्टोर,भोला प्रसाद की ऑनलाइन साइबर कैफे और मुनेश्वर साह की चाय समोसे की दुकान जलकर राख हो गई। घटना के बारे में लोगों ने बताया कि दुकानों में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई वही दुकानदारों द्वारा दुकान बंद कर दीपावली पर घर गये थे। आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाना चाहा पर आग के विकराल रूप को देख फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे मशरक और पानापुर थाना की फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर ग्रामीणों की मदद से आग काबू पाया। दुकानों में रखें कम्प्यूटर, लैपटॉप,फ्रीजर समेत जेनरल स्टोर के सामान समेत तीनों दुकानें जलकर राख हो गई। आग से लगभग पांच लाख रुपए से ज्यादा की संपति जलने का आकलन किया गया है।

 

 

 

बिजली के शार्ट सर्किट से कमरें में लगी आग से पचासी हजार नगद समेत लाखों की संपति जली

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚  मशरक‚ सारण (बिहार)

 

मशरक थाना क्षेत्र के गोढना गांव में गुरुवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से कमरें में आग लग गई जिसमें कमरें में रखें सभी समान समेत पचासी हजार रुपए नगदी जलकर राख हो गए। अग्निकांड पीड़ित गोढना गांव निवासी कृष्णा सिंह पिता स्व गौतम सिंह हैं मामलेे में शुक्रवार की सुबह सोनौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार और सरपंच दीपक कुमार ने अग्निकांड में पीड़ित के घर पहुंच मामले का जायजा लिया। वही अग्नि कांड पीड़ित के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात में सभी परिवार दीपावली की पुजा अर्चना के बाद सोये थें कि बगल के बंद कमरें में धुआ निकलता देख हल्ला मचाया गया। और जब दरवाजा खोला गया तो देखा गया कि आग अपने विकराल रूप धारण किए हुए हैं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग ने कमरें में रखे सभी सामान जलाकर राख कर दिया है।जले हुए सामानों में नगदी पचासी हजार नगद समेत पलंग,सोफा,कबल रजाई,टीवी ,इन्भटर,आलमीरा समेत कपड़ा,खाने का सामान समेत सभी सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार गम में डूबा हुआ है।

एस एच-90 पर चैनपुर बाजार के पास बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल, दोनों सदर अस्पताल छपरा रेफर

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚  मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार के पास गुरुवार की रात अनियंत्रित अज्ञात वाहन से बचने के चक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मशरक थाना पुलिस गश्ती दल ने प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया।जहा दोनों की मशरक तख्त टोला गांव निवासी राकेश कुमार गुप्ता उम्र 20 पिता स्व अशोक साह और राकेश कुमार गुप्ता उम्र 20 पिता स्व अशोक साह के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशीष इकबाल ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि दोनों मशरक सिदधात्री मंदिर चौंक से बाइक सवार दो युवक चैनपुर गांव की तरफ जा रहें थें कि सामने से आ रही अनियंत्रित वाहन से बचने की कोशिश में दोनों शख्स गंभीर रूप से घायल गये।

 

एस एच-73 पर सियरभुक्का गांव के पास बाइक दुर्घटना में युवक घायल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚  मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-73 पर सियरभुक्का गांव के पास बाइक दुर्घटना में युवक को गंभीर रूप से घायलावस्था में जदयू युवा अध्यक्ष अनुपम सिंह के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव निवासी राजेंद्र राम का 25 वर्षीय पुत्र बब्लू कुमार के रूप में हुई। घटना के बारे में जदयू युवा अध्यक्ष अनुपम सिंह ने बताया कि वे सुबह में सियरभुक्का गांव में गये वही वापस आने पर देखा कि युवक बाइक दुर्घटना में सड़क किनारे तड़प रहा है जिसे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल ने बताया कि वह दुरगौली गांव से बाइक में पेट्रोल डलवाने पंप पर आ रहा था कि सामने से आ रही अनियंत्रित बस की टक्कर से बचने के चक्कर में पेड़ से भिड़ गया जिससे वह घायल हो गया।

 

पत्नी से मारपीट कर बच्ची छीनने के आरोपी पति को किया गिरफ्तार,बच्ची को सुरक्षित मां के किया हवाले

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚  मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थानाध्यक्ष ने पति द्वारा शराब के नशें में पत्नी के साथ मारपीट कर घायल कर बच्ची को गायब करने के मामले में त्वरित कार्रवाई किया। मामलेे में हुएं पुलिसिया कार्रवाई से बच्ची से मिलकर मां ने मशरक पुलिस को धन्यवाद कहां। मामला है कि पानापुर थाना क्षेत्र भोरहा गांव निवासी फारुख हुसैन की बेटी नाजिया खातुन की शादी वर्ष 2018 में मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी जमील अहमद अंसारी के बेटे कमाल अहमद उर्फ गुड्डू से हुई है। शादी के बाद दहेज में बाइक के लिए पति द्वारा शराब के नशें में पत्नी से बराबर मारपीट की जाने लगी वही जबरदस्ती पिता से बाइक दहेज में लाने की मांग की जाने लगी।मामले में पिछले दिनों पहले पत्नी को पति द्वारा मार पीट कर उसकी दो साल की बच्ची को जबरदस्ती छीन लिया गया।मामले में घटना की सूचना पर मौके पर बचाव को पहुंचे पिता से भी मारपीट की गई और बोलरो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। घायल पत्नी द्वारा थानाध्यक्ष राजेश कुमार से मिलकर बच्ची को सकुशल बरामदगी और न्याय की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 533/21 दर्ज कर कांड के अनुसंधानकर्ता जमादार देवनन्दन राम को चौबीस घंटे में बच्ची की बरामदगी करने का आदेश जारी किया। जिसमें गुरूवार को जमादार देवनन्दन राम ने छापेमारी कर बच्ची समेत पिता को अपने कब्जे में ले लिया और बच्ची को सुरक्षित मां के हवाले कर दिया। वही कब्जे में लिए पति को मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

 

 

मशरक में पत्नी ने शराबी पति को मारपीट के आरोप में पुलिस के हवाले किया,भेजा गया जेल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚  मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के खैरनपुर गांव में पत्नी के द्वारा शराबी पति की हड़कतो और मारपीट से परेशान होकर थानाध्यक्ष राजेश को फोन पर सूचना दी मौके पर पहुंची थाना पुलिस गश्ती दल जमादार विपिन कुमार ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और पत्नी के द्वारा दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार पति को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया। मामला है कि खैरनपुर गांव निवासी लालाबाबू मिश्रा का पुत्र मंतोष कुमार बराबर शराब के नशें में पत्नी अनु देवी के साथ मारपीट और उसे रोकने पर पूरे परिवार के साथ गाली गलौज किया जाता है।जिससे परेशान पत्नी ने परेशान होकर थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करा दिया। पत्नी ने दिए आवेदन बताया कि उसका पति बराबर शराब के लिए परेशान करते हैं वही उसके ससुर द्वारा दिए समानो को छीन बेचकर पी जाता है।

मशरक बड़ी मुसहर टोली गांव में जल नल योजना के लिए महिलाओं ने जताया विरोध

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚  मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के बड़ी मुसहर टोली गांव में शुक्रवार को महिलाओं ने टोले में जल नल योजना के लिए विरोध दर्ज कराया। महिलाओं ने प्रशासन का विरोध करते हुए कहा कि पहले उनका टोला पूर्वी पंचायत में था बाद में टोला नगर पंचायत में आ गया। इस टोले में एक हजार से ज्यादा की आबादी हैं पर जल नल योजना के तहत जो लाभ मिलना चाहिए वह अभी तक नहीं मिल पाया है। टोले में सिर्फ बोरिग कराकर छोड़ दिया गया है वही टोले की आबादी दो चापाकल पर ही आधारित है। महिलाओं ने बताया कि पीने के पानी के लिए बगल के टोले पर आश्रित होना पड़ता है वही नहाने के लिए चवर में पोखरे या गढ़े में आश्रीत होना पड़ता है।वही बगल में यादवों और राजपूतों के टोले में जल नल योजना सुचारू रूप से चल रहा है जिस टोले को सचमुच में जल नल योजना की जरूरत है वहा सिर्फ बोरिग कराकर छोड़ दिया गया है। मामले पहले के मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया कि उस वार्ड में जल नल योजना पीएचडी के अधीन है जहा एक बोरिंग कर छोड़ दिया गया है।वही मामलेे में वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के युवाओं ने बताया कि अगल बगल के सम्पन्न टोले में जल नल योजना पहुंच चुकी है और पिछले साल से ही सभी उसका लाभ ले रहे हैं पर बड़ी मुसहर टोली गांव के लोग अशिक्षित वर्ग से हैं उनका कोई सुनने वाला नहीं है। जब नगर पंचायत की घोषणा हुई तो लगा की विकास होगा पर अब तो सभी विकास ठप्प पड़ गया है। पहले तों टोले में किसी समस्या के लिए मुखिया जी समाधान करा देते थे पर अब कोई पूछने तक नही आता है।

 

 

 

यह भी पढ़े

छठ के बाद चलाएंगे शराबबंदी के लिए बड़ा अभियान- नीतीश कुमार.

भरतपुरा के प्रकाश कुमार तिवारी ने देश की प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज की परीक्षा नीट में सफलता प्राप्त कर नाम रौशन किया

भरतपुरा के प्रकाश कुमार तिवारी ने देश की प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज की परीक्षा नीट में सफलता प्राप्त कर नाम रौशन किया

कुशेश्वर स्थान एवं तारापुर में हुए उपचुनाव के नतीजे से बिहार की राजनीति के कई मिथक एक साथ टूट गए

Leave a Reply

error: Content is protected !!