मशरक की खबरें :  शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

 

मशरक की खबरें :  शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों मे थाना पुलिस ने छापेमारी करतें हुए दो शराब धंधेबाज को देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले मे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शुक्रवार की शाम मे बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस जमादार हरिनंदन गोस्वामी और एएलटीएफ टीम ने जमादार अजय कुमार सिंह की संयुक्त अगुवाई मे पचखंडा गांव निवासी सजन मांझी पिता स्व नन्हक मांझी को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया वही चांद बरवा गांव निवासी तारणी सिंह पिता स्व कृपा नाथ सिंह को 35 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

 

 

मशरक रेलवे ढाला के पास अनियंत्रित स्क्रारपियो गढ़े मे पलटी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मशरक रेलवे ढाला के पास शुक्रवार की शाम में अनियंत्रित ट्रक से सामने की टक्कर से बचने की चक्कर में गढ़े मे पलट गया जिसमें स्क्रारपियो में सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घटना में सवार लोगों ने बताया कि वे बीमार महिला को इलाज के लिए लाने जा रहें थें कि सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बचने की चक्कर मे गढ़े मे पलट गये।

 

 

मशरक जंक्शन पर घर से भागी लड़की को आरपीएफ ने परिजनों को सौंपा

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मौसी की डांट के बाद घर से भागी एक 16 वर्षीया लड़़की को आरपीएफ ने मशरक जंक्शन स्टेशन से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। मामले में मशरक जंक्शन पर आरपीएफ चौंकी इंचार्ज लालमन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की शाम प्लेटफार्म नंबर दो पर एक लड़की को आरपीएफ जवान रामानुज यादव ने अकेला देख उससे पूछताछ की गई तों उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया फिर उसे आरपीएफ चौकी लाकर पूछताछ की गयी तों उसने बताया कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के धामा परसा गांव निवासी महम्मद हलीम उसके मौसा हैं वही पर उसकी मौसी के साथ विवाद हो गया और वह नाराज होकर पैदल मशरक जंक्शन पर आकर बैठ गई। लड़की ने बताया कि वह अपनी मौसी के डर से घर वापस नहीं लौटना चाहती हैं फिर लड़की के मामा मशरक थाना क्षेत्र के ब्राहिमपुर गोपी गांव निवासी अनवर हुसैन के बेटे लियाकत हुसैन को बुलाकर पहचान की गई पर वह जाने को तैयार नहीं थी जिसमें सौप आरपीएफ चौकी इंचार्ज लालमन प्रसाद के काफी समझाने के बाद लड़की मामा के घर लौटने को तैयार हुई।काजगी कार्यवाही करते हुए उसे मामा के लड़के को सौप दिया गया।

 

 

मशरक प्रखंड के विभिन्‍न गांवों  मारपीट,दो घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में शुक्रवार को मारपीट की घटनाओं में घायल दो शख्स को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया।

पहले मामले में दुमदुमा गांव में बच्चों के बीच रंग खेलने को घर से बुलाकर स्व अवधेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार सिंह को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।वही दूसरे मामलेे में चांद कुदरिया गांव में किराने की बंद दुकान से सामान खरीदने के लिए जबरदस्ती दुकान खोलने के विवाद में स्व रास बिहारी महतो के 65 वर्षीय पुत्र प्रभु महतो को मारपीट कर घायल कर दिया गया।

 

 

देवरिया में अनियंत्रित स्विफ्ट कार  पेड़ से टक्कराई,दो घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया में अनियंत्रित स्वीफ्ट कार सामने से आ रही वाहन से बचने की चक्कर में सड़क किनारे पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें स्विफ्ट कार में सवार दो लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सिवान निजी क्लीनिक में ले जाया गया। घटना में कार में सवार लोगों ने बताया कि कार बीआर01डीएस 9384 से पटना से सिवान जा रहें थें कि सामने से आ रही वाहन की टक्कर से बचने की चक्कर में सड़क किनारे पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले का जायजा लिया और क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया ‌

 

 

मशरक मे मढ़ौरा डीएसपी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, नशा करने वालों पर खास नजर

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

होली के दिन शनिवार को मशरक थाना क्षेत्र के सड़कों पर हुड़दंग करने वाले गायब रहें। होली के रंग में भंग डालने वालों के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रही मशरक बाजार समेत ग्रामीण इलाकों में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसको लेकर मशरक पुलिस पूरी तरह से सतर्क दिखी। होली पर्व को लेकर मशरक के महाराणा प्रताप चौंक पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के निर्देश मे थानाध्यक्ष राजेश कुमार, जमादार ओम प्रकाश यादव और एएलटीएफ टीम मे जमादार अजय कुमार सिंह ने वाहन जांच और शराब के नशें मे वाहन चला रहे के जांच के लिए ब्रेन इथेलाइजर मशीन से जांच पड़ताल की गई। पुलिस के द्वारा सभी गाड़ियों की बारी-बारी से तलाशी ली गई और चार चक्का से लेकर बाइक सवार लोगों की ब्रेन इथेलाइजर मशीन से जांच पड़ताल की गई की कोई नशें की हालत मे तो वाहन नही चला रहा।मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि होली को लेकर सरकार ने काफी कुछ निर्देश जारी किए हैं। जिसमें शराबबंदी कानून से लेकर आपराधिक गतिविधि पर सख्त नजर रखने का निर्देश दिया गया था साथ ही होली के दिन असामाजिक तत्वों द्वारा रोड पर हुड़दंगई और बाइकर्स पर पूरी सख्ती से पुलिस को निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में मशरक पुलिस प्रशासन जगह-जगह अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में लगा हुआ हैं। डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 और 73 पर लगातार सड़क दुघर्टना मे वृद्धि देखी जा रही है इसलिए आप लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें, नशें की हालत मे गाड़ी न चलाएं, बाइक पर टिपल राइडिंग न करें, बिना हेलमेट दोपहिया न चलाएं, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन न चलाएं। ऐसा करने पर वाहन सवार शख्स की जान को खतरा हो सकता है।

 

 

विभिन्‍न कांडों का वर्षो से फरार अभियुक्‍त गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने क्षेत्र के चैनपुर गांव से शराब, मारपीट और लूट के मामले मे वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चैनपुर गांव निवासी राजीव कुमार सिंह उर्फ भुअर हैं। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने थाना परिसर मे मीडिया को बताया कि अवैध शराब और लूट कांड मे अलग अलग थानों में 5 कांडों मे नामजद अभियुक्त मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी राजीव कुमार सिंह उर्फ भुअर जो तरैया थाना कांड संख्या- 318/20, मशरक थाना कांड संख्या- 482/21,49/22,88/22, इसुआपुर थाना कांड संख्या-148/21 मे नामजद आरोपी हैं और वर्षों से फरार चल रहा था।

जिसको कांड के अनुसंधानकर्ता दारोगा राजेश कुमार रंजन ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करतें हुए गिरफ्तार कर शानदार सफलता प्राप्त किया।‌ मढ़ौरा डीएसपी श्री बैठा ने बताया कि राजीव कुमार सिंह उर्फ भुअर को बीते महीने पहले इसुआपुर थाना मे कांड संख्या 148/21 में गिरफ्तारी के लिए इसुआपुर थानाध्यक्ष के द्वारा मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा मंदिर के पास छापेमारी की गई तों उसी दौरान अवैध शराब माफियाओं के द्वारा पुलिस टीम पर हमला बोल दिया गया जिसमें चौकीदार घायल हो गया।

 

वही पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस बल से छुड़ा लिया गया जिसमें पांच नामजद और 150 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मामले मे जांच पड़ताल के दौरान कांड के अनुसंधानकर्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी कर ली। मामले मे जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार,दारोगा राजेश कुमार रंजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

होली के दिन पूर्व मुखिया प्रत्याशी व वर्तमान सरपंच परिवार के बीच हुई हिंसक झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल

घरों को अपनी चीं-चीं से चहकाने वाली गौरैया अब दिखाई नहीं देती

सिधवलिया की खबरें – सकला गांव में  जलालपुर के युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

गोपालगंज में डायन के आरोप लगा महिला को मारी गोली

सीवान में बच्चे की तालाब मे डूबने से हुई मौत

सीवान:दरौली व गभीरार में पुल बन जाने से बनारस व विंध्याचल की दूरी घटेगी

दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, बस पलटने से 2 दर्जन घायल.

Leave a Reply

error: Content is protected !!