मशरक की खबरें :  अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवक को मारा टक्कर, एक की मौत

मशरक की खबरें :  अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवक को मारा टक्कर, एक की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

सारण जिले के मशरक मलमलिया सिवान मुख्य सड़क एसएच-73 पर शनिवार की सुबह में मशरक थाना क्षेत्र के सियरभुक्का गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने मशरक से घर जा रहें मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुरा गांव निवासी जितेंद्र सिंह का पुत्र 24 वर्षीय अंकुश कुमार के रूप में हुई। वही घायल स्व शिवशंकर सिंह का पुत्र 45 वर्षीय सुनिल कुमार सिंह के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस जमादार अजय कुमार सिंह ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया। वही मृत युवक के परिजनों ने बताया कि वह मशरक से अपने घर मलिकपुरा जा रहा था। कि अचानक सड़क दुघर्टना हो गई। मृतक दो भाईयों में सबसे बड़ा था और किक्रेट खेलता था। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाही करतें हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया और मामले की छान बीन की जा रही हैं।

 

 

मशरक के बहरौली में खपरैैल मकान गिरा,तीन घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली कुंवर टोला गांव में शुक्रवार की शाम तेज हवा से एकाएक पुराना खपरैैल मकान गिर गया। जिसमें तीन लोग मलबे के नीचे दब गए। चिल्लाने की आवाज होने पर अगल बगल के ग्रामीणों ने मलवे में दबे लोगों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने घायलों को निजी क्लीनिक में उपचार कराया वही एक के पैर में फ्रैक्चर होने पर बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने कहा कि तेज हवा से पुराना करकट और खपरफोस गिर पड़ा। घायलों का इलाज कराया जा रहा है वही जो भी मदद होंगी मेरे तरफ से की जाएंगी। पीड़ित की पहचान बहरौली गांव निवासी बिजली प्रसाद स्व गया प्रसाद के रूप में हुई। वही घायलों में बिजली प्रसाद पिता स्व गया प्रसाद, हरेन्द्र प्रसाद पिता बिजली प्रसाद, दारोगा प्रसाद स्व रामाश्रय ठाकुर है।

 

 

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने घोघारी नदी पर पैदल पुल का निर्माण करवाने के लिए बनियापुर विधायक को भेजा पत्र

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक बाजार से सटे उतर घोघरी नदी पर मशरक और चरिहारा के बीच पैदल पुल नही होने के कारण करीब दर्जन भर गाँवो के लोगो को ट्रेन पकड़ने बाजार जाने या बच्चों को स्कूल जाने के लिए 3 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। लोगों की समस्याओं को देखते हुए कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह के पास रजिस्टर्ड डाक से चिट्ठी लिखकर जनता की इस समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है तथा इसका समुचित समाधान करने की मांग की है विदित हो कि मशरक प्रखण्ड के बंगरा पंचायत अंतर्गत चैनपुर चरिहरा बंगरा हसाफीर निकटवर्ती गांव रसौली किसुनपुरा के लोग पैदल घोघरी नदी रेलवे पुल से हजारों की संख्या में मशरक विभिन्न कामो के लिए आते जाते रहते है जिस पर कई जोड़ी विधुत चालित रेलगाड़ियां चलती है जिस कारण हमेशा ही खतरा बना रहता है बीते कुछ वर्ष पूर्व रेल महाप्रबंधक के मशरक दौरा के समय जनता के इस समस्या की तरफ ध्यान दिलाया गया था जिस पर महाप्रबंधक ने पूराने रेल पुल पर स्थानीय जनप्रतिनिधि की मदद से पैदल पूल निर्माण करवाने की बात कही थी। यदि पुल की मरम्मत कराकर चलने लायक बना दिया जाए तो स्थानीय ग्रामीणों को सहूलियत होगी।

 

 

 

मशरक थाना में सीओ और थानाध्यक्ष ने लगाया जनता दरबार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक (सारण) सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में सीओ एवं थानाध्यक्ष की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया जाना है। जिसमें जनता की समस्याओं को सुनकर सीओ एवं थानाध्यक्ष के द्वारा मामले का निष्पादन किया जाना है। दरअसल आजकल जमीन विवाद को लेकर ही ज्यादातर मारपीट की घटनाएं घट रही है। इन्हीं सब घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है। इन विवादों के निपटारा के लिए जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार मशरक थाना में सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में ज्यादातर मामले जमीन से संबंधित पहुंची। कोई बोले मेरे जमीन में मकान का निर्माण कराया जा रहा है। तो किसी ने जमीन कब्जा करने की शिकायत की। वहीं पूरब टोला के शौकत अली ने जबरदस्ती जमीन कब्जाने का मामला लाया।सीओ ने सभी लोगों से बारी-बारी उनकी समस्याएं सुनीं एवं यथासंभव निदान और निष्पादन का सकारात्मक भरोसा दिलाया। उन्होंने कुछ समस्याओं को सुनकर बोले कि द्वितीय पक्ष को नोटिस भेजकर बुलाया जाएगा। तत्पश्याचात समस्याओं को सुन समझकर उचित फैसला दिया जाएगा।वही सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि जनता दरबार में 9‌नये मामले सामने हैं जिनको जांच के लिए भेजा जा रहा है वही पुराने 9 मामलों में 6 का निष्पादन कर दिया गया है।

 

 

मशरक में पंचायत समिति सदस्य से मारपीट, घायलावस्था में सीएचसी में हुआ इलाज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के जजौली पंचायत के जजौली गाँव मे पंचायत समिति सदस्य से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है, थाना पुलिस को दिए आवेदन में पंचायत समिति सदस्य शैलेश कुमार साह पिता स्व जगरनाथ साह ने बताया है कि वह 23 जुलाई को आवास दिवस पर प्रधानमंत्री आवास सहायक के साथ पंचायत में आवास निर्माण का पर्यवेक्षण करा रहा था, जब मैं पंचायत के वार्ड नंबर 3 में प्रधानमंत्री आवास सहायक के साथ पहुँचा तो विवेक कुमार राय पिता राजेंद्र राय जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए,मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और कहने लगे कि तुम सबका घर बनवाते हो और मेरा नहीं, तुम प्रधानमंत्री आवास योजना में दलाली करते हो साथ ही मारपीट करने लगा जिससे आवास सहायक डर कर भाग गया।घायल अवस्था मे ग्रामीण की मदद से सीएचसी मशरक पहुँच कर अपना इलाज करवाया। वही इलाज के दौरान भी धमकी दी गई कि मामलेे में यदि पुलिस के पास गये तो जान से मार दिया जाऐगा ।समिति सदस्य द्वारा दिये गए आवेदन पर थाना पुलिस जाँच कर रही है।

 

मशरक में मांग के बाद भी भाजपा सांसद नही बनवा सके ट्रामा सेंटर, सड़क दुघर्टना में अधिकांश होते हैं मौत के शिकार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक से गुजरने वाली एस एच-90 और 73 पर लगातार तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर प्रतिदिन लोग घायल हो जातें हैं सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया जाता है। जहां कोई सुविधा उपलब्ध नही होने से ज्यादातर लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा जाता है जिससे सड़क दुघर्टना में जख्मी लोग का समय पर इलाज बेहतर इलाज नही होने और घायलों को 40 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर छपरा ले जानें में अधिकांश की रास्ते में ही मौत हो जाती है या विकलांग होकर जीवन जीतें हैं।यदि मशरक सीएचसी में ट्रामा सेंटर होता तो सड़क दुघर्टना में जख्मी अधिकांश लोगों की जान बचाई जा सकती है।जिसके लिए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से वर्षों पहले मशरक में एक ड्रामा सेंटर स्थापित करने के लिए स्थानीय भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा और किसान मोर्चा महामंत्री रविरंजन सिंह उर्फ मंटू की मौजूदगी में एक टीम ने उन्हें ज्ञापन सौंपा था जिस पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि ट्रामा सेंटर की स्थापना की जाएगी,पर वर्षों बीत गए पर मामला जस का तस पड़ा हुआ है।वही मशरक सीएचसी जो कागजों में ही पीएचसी से सीएचसी में अपग्रेड कर दिया गया वही सुविधाओं में कोई इजाफा नही हुआ।यदि सीएचसी में ट्रामा सेंटर बना दिया जाए तो मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 और 73 पर हो रही सड़क दुघर्टना में घायलों का इलाज करने में मदद मिलेगी साथ ही छपरा जिला के तरैया, पानापुर, इसुआपुर सिवान जिले के भगवानपुर, बसंतपुर, लकड़ी नवीगंज ओपी गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में जख्मी लोगों को इलाज कराने में फायदा साबित होता।जख्मी लोगों का ट्रामा सेंटर में बेहतर उपचार हो सकता और उनकी जान बच सकती है, लेकिन ट्रामा सेंटर नहीं होने से जख्मी का समय रहते बेहतर उपचार नहीं हो पा रहा है। इससे आए दिन सड़क दुर्घटना में जख्मी लोगों की मौत हो जा रही है।

 

यह भी पढ़े

सीवान:रघुनाथपुर, सिसवन व हसनपुरा प्रखण्ड के लोग बिजली से सम्बंधित शिकायत इस नम्बर पर करें

श्री श्री 1008 स्वामी बिचित्रानंद परमहंस महाराज समाधि स्थल आनंद धाम  में गुरू पूर्णिमा पर्व मनाया गया

प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को लड़की के घर वालों ने पीट पीटकर कर दिया हत्‍या

सारण जिला चार नदियों से घिरी हुई है।क्षेत्र को इसका प्रकोप भी है लाभ भी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!