मशरक: पंचायत चुनाव : थाना पुलिस ने कसा शिकंजा, 1850 लोग किए गए पाबंद

मशरक: पंचायत चुनाव : थाना पुलिस ने कसा शिकंजा, 1850 लोग किए गए पाबंद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न होगा पंचायत चुनाव में मतदान: थानाध्यक्ष मशरक

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक,  सारण (बिहार)

 

सारण जिले के मशरक  प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायतों में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर मशरक थाना पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। पुलिस ने शुक्रवार तक पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1850 से अधिक लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की है। प्रखंड में 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव में मतदान होने की तिथि तय की गई है। पंचायत चुनाव नजदीक आने से पहले पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। थाना में ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है।वही पिछली दफा पंचायत चुनाव के पुराने रजिस्टर को पुलिस खंगालने में जुट गई है।

पुलिस पता लगा रही है कि किस गांव में विवाद हुआ था और इसकी वजह क्या थी। उसमें कौन से लोग शामिल थे और इस समय वे कहां हैं। इस आधार पर पुलिस पूरी जांच कर कार्रवाई में जुट गई है। वही नये लोग भी चिन्हित किए जा रहे हैं जिनसे पंचायत चुनाव में उपद्रव की कोशिश हो सकती है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ व पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन सतर्क और पूरी तरह से तैयार हैं।

मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करेंगे वही पंचायत चुनाव में जो लोग भी गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेंगे। उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में पंचायत चुनाव में शांति भंग करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी। जो लोग ऐसा करेंगे उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। पंचायत चुनाव को लेकर थाना पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस बल पंचायतों में बूथों पर तैनात होगी वही बाइक से अतिरिक्त पुलिस बल गांवों में गश्त पर रहेगी।

थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव में टोटल 219 मतदान केंद्र बनाएं गये है जिसमें सम्प्रदायिक बूथ-8, अतिसंवेदनशील बूथ-51, संवेदनशील बूथ-62, नक्सल बूंथ-2 हैं। सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। साथ ही थाना क्षेत्र में धारा 107 के तहत 1850,सीसीए के तहत-19, विशेष धारा 110 के तहत-14 लोगों पर कारवाई की गयी हैं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने थाना क्षेत्र के आम से खास लोगों से निवेदन किया कि थाना क्षेत्र में अवैध अवांछनीय तत्वों की किसी भी गतिविधि की सूचना उन्हें गोपनीय तरीके से दें। पुलिस सदा आपकी सुरक्षा के लिए हैं।

यह भी पढ़े

साइबर अपराधियों के मोबाइल नंबर्स होंगे ब्लैक लिस्टेड,नहीं खुलेंगे बैंक अकाउंट.

बिहार में डिग्री कॉलेज के प्राचार्य अब 62 की जगह 65 वर्ष में होंगे सेवानिवृत्त- हाइकोर्ट.

राम रहीम को CBI कोर्ट ने रणजीत सिंह हत्याकांड में दोषी ठहराया, 4 अन्य को भी होगी सजा

Leave a Reply

error: Content is protected !!