मशरक की खबरें :  बिजली की शर्ट सर्किट से दो झोपड़ी का घर जलकर राख लाखों के नुकसान

मशरक की खबरें :  बिजली की शर्ट सर्किट से दो झोपड़ी का घर जलकर राख लाखों के नुकसान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के चरिहारा मल्लाह टोली गांव में गुरुवार की सुबह दो पलानीनुमा घर में आग लगने से नगदी समेत लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो जानें का मामला सामने आया है। अग्निकांड पीड़ित की पहचान चरिहारा मल्लाह टोली गांव निवासी भुलावन सहनी पिता स्व सरयुग सहनी और मटन सहनी पिता भुलावन सहनी के रूप में हुई।

घटना के बारे में अग्निकांड पीड़ित परिवार ने बताया कि सभी परिवार खाना खाने के बाद रात्री में सो रहें थें वही मध्य रात्रि में ही बिजली के शार्ट सर्किट से पलानी में आग लग गई वही दोनों ही परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे आग की गर्मी से सोये परिवार वालों की नींद खुली और आनन फानन में सभी परिवार के सदस्य घर से बाहर निकलें तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जब तक आस पास के लोग पहुंच आग पर काबू पाते तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया।

पीड़ित परिवार ने बताया कि बेटी की शादी के लिए 50 हजार नगदी समेत कई अन्य सामान और बिछावन,खाने का सामान और गेहूं बोने के लिए रखा खाद बीज भी जलकर राख हो गया। मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह और आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह ने गुरुवार की सुबह पहुंच सांत्वना दिया और सरकारी मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया।

 

मशरक के धरमासती बाजार से बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के धरमासती बाजार पर दुकान के आगे खड़ी हीरो पैशन प्रो बाइक चोरी करने का मामला सामने आया है मामले में थाना पुलिस ने दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में सेरूकहा गांव निवासी कृष्णा कुमार पिता धनेश्वर मांझी ने बुधवार को बताया कि उनका धरमासती बाजार पर कलम कापी की दुकान है उसी में वे मोबाइल फोन मेमोरी कार्ड में डाउनलोड का काम करते हैं उसी दुकान पर विशुनपुरा गांव निवासी फिरोज खान पिता नजाबुदीन दो युवकों के साथ पहुंचा और मोबाइल मेमोरी कार्ड में गाना डाउनलोड करने को दिया और उसी दौरान चमका देकर उनका हीरो पैशन प्रो बाइक बीआर 04एस 5206 चोरी कर फरार हो गया। थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

आर्मी जवान के घर चोरी मामले में फरार अभ्यिुक्‍त गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के गोपाल वाड़ी गांव में बीते वर्ष आर्मी जवान के घर ताला तोड़ पिस्टल,गहना और नगदी चोरी में थाना पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान कांड में शामिल एक को गिरफ्तार कर लिया। मामले में प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने बुधवार को बताया कि आर्मी जवान गोपाल वाड़ी गांव निवासी विरेश कुमार सिंह के द्वारा अपने पिता के इलाज में दानापुर में रहने के दौरान गोपालवाड़ी गांव में मकान का ताला तोड़ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी वही चोरी में जांच-पड़ताल में एक चोर गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र कला विशुनपुरा गांव निवासी अणु सिंह पिता जितेन्द्र सिंह निकला वही बरौली थाना पुलिस की मदद से उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार चोर को कागजी कार्यवाही करते हुए मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

 

 

पढ़ने जा रहा छात्र सड़क दुर्घटना में घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ने जा रहा बाइक सवार छात्र बाइक दुर्घटना में गुरुवार को घायल हो गए वही बाइक चला रहा युवक भी घायल हो गया। घायल दोनों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार के सामने जा रही साइकिल सवार लड़की एकाएक गोपालवाड़ी मोड़ पर घूम पड़ी जिसमें बाइक सवार चालक और पीछे बैठा छात्र सड़क पर गिर घायल हो गया। आस पास के लोगों ने इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया और परिजनों को सुचना दी।

 

बाइक सवार ने  पैदल जा रहें वृद्ध को मारी टक्कर

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक थाना क्षेत्र के गोपाल वाड़ी गांव में चकला ब्रह्म स्थान के पास बाइक सवार ने पैदल जा रहें वृद्ध को टक्कर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में गुरुवार को भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान सेमरी गांव निवासी विवेक कुमार सिंह उम्र 18 पिता अवधेश सिंह और पैदल वृद्ध डोईला गांव निवासी पलटन साह उम्र 68 वर्ष पिता स्व जगरनाथ साह के रूप में हुई। घटना के बारे में बाइक सवार ने बताया कि बाइक का ब्रेक गड़बड़ हो गया जिसमें सामने पैदल जा रहें वृद्ध को टक्कर लग गया जिसमें दोनों घायल हो गए। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया।

 

खेत में किसानों का कृषि कार्य के लिए लगा मीटर समेत तार चोरी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में खेत में लगें कृषि कार्य के लिए मीटर और तार को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है मामले में बंगरा गांव निवासी बबन प्रसाद सिंह पिता स्व श्यामदेव सिंह ने बताया कि वे खेती के लिए बिजली का कनेक्शन ले रखें हैं जिसको अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है वही अगल बगल के राजेंद्र महंतों और त्रिभुवन भगत का भी मीटर और तार काट कर चोरी कर ली गई है। मामले में किसानों ने बताया कि चोरी के बाद उनका खेती बारी का कार्य ठप्प पड़ गया है बिजली विभाग दूसरा मीटर देने में आनाकानी कर रही है और उन्हें डीजल से चलने वाला पम्प सेट चलाना पड़ रहा है जो बेहद महंगा साबित हो रहा है। वही उन्होंने बताया कि बिजली विभाग और थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है।

यह भी पढ़े

गाजियाबाद में योगी बोले- पहले यूपी का व्यापारी पलायन करता था और आज गुंडे, 2017 के बाद बदली प्रदेश की सूरत 

बाराबंकी की खबरें *  शिक्षक अलंकरण समारोह: शिक्षक कभी भी नहीं होता है रिटायर्ड : शरद अवस्थी

बीडीओ ने की विद्यालयों और हॉस्पिटल की जांच,दिये आवश्यक निर्देश

Leave a Reply

error: Content is protected !!