Breaking

मशरक की खबरें :  आरएसएस ने गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किया

मशरक की खबरें :  आरएसएस ने गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)

सारण जिला के मशरक के थाना परिसर स्थित राम-जानकी शिव मंदिर परिसर में और यदू मोड़ पर आरएसएस का गुरू दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यदू मोड़ पर भाजपा नेता त्रिभुवन तिवारी और राम-जानकी शिव मंदिर परिसर में भाजपा नेता राकेश महंथ की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें संघ के पदाधिकारियों सहित स्वयंसेवकों और क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में भाजपा नेता त्रिभुवन तिवारी ने कहा कि आरएसएस का उद्देश्य समाज के लोगों को जोड़ कर रखना है। संघ मानवता के साथ-साथ समाज हित के लिए लगातार कार्य कर रहा है। इससे समाज और राष्ट्र मजबूत होगा।

वहीं भाजपा किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के समय से मानवहित, राष्ट्रहित के लिए बराबर कार्य करता है। समाज को आपस में जोड़ता है। भेदभाव को भी समाप्त करता है। मौके पर दुर्गेश कुमार गुप्ता, नंदन बाबा, अतुल पांडेय,गौतम ओझा समेत कई अन्य मौजूद रहें।

 

 

विवाहिता से मारपीट कर घर से निकाला

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के हनुमानगंज गांव में विवाहिता महिला को मारपीट कर ससुराल से निकालने का मामला सामने आया। मामले में हनुमानगंज कतालपुर गांव निवासी मदीना खातून पति दौलत हुसैन ने बताया कि उसकी 10 महीने पहले ही शादी हुई और शादी के बाद ही पति समेत ननद गाली ग्लौज और मारपीट करते हैं। उसने बताया कि उसके पति उसे रखना नही चाहतें हैं पर वह उनके साथ रहना चाहती है। उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। अभी वह अपने मायके में रहने को मजबूर हैं। पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी।

 

30 पीस फ्रुटी पैक शराब हुआ बरामद

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली पंचायत भवन के पास 112 बाइक गश्ती पुलिस बल द्वारा छापेमारी कर 30 पीस फ्रुटी पैक शराब बरामद किया।छापेमारी के दौरान डिलेवरी ब्वाय साइकिल पर लदा शराब छोड़कर फरार हो गया।इस मामले मे गंगौली गांव निवासी धंधेबाज रौशन सिंह पिता नरसिंह सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।जो इससे पहले भी शराब बेचने के मामले मे जेल जा चुका है।इस शराब कारोबारी की दबंगई के कारण ही शराब बरामद होने के बाद मौके पर उपस्थित कोई ग्रामीण साक्षी नही बना।

 

 

शेयर कंपनी में राशि दुगना करने के नाम पर युवती से लाखो की ठगी
मशरक पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

शेयर मार्केट में राशि जमा कर प्रतिदिन हजारों रुपया कमाने का लालच देकर युवती से दो लाख 99 हजार पांच सौ सताइस रुपया ठगी करने की प्राथमिकी मशरक थाना में दर्ज कराई गई है। पीड़िता रुचिका कुमारी पिता स्व बलिराम सिंह चैनपुर तरैया निवासी ने साइबर थाना छपरा को घटना की जानकारी देते हुए न्याय पाने के लिए आवेदन दिया। इधर साइबर थाना से प्राप्त आवेदन के आधार पर मशरक थाना कांड संख्या 460 दिनांक 3 अगस्त 2024 को प्राथमिकी दर्ज की गई है । जिसमे युवती ने कहा है कि पड़ोसी दिलीप सिंह के माध्यम से नेवाजी टोला छपरा निवासी नवीन कुमार सिंह पिता विश्वनाथ सिंह से परिचय हुआ ।

जिन्होंने शेयर कंपनी में पैसा लगाकर प्रतिमाह हजारों रुपया कमाने को लेकर प्रतिदिन समझाते थे। इनके बराबर कहने पर भरोसा कर गत 16 जुलाई को पे फोन से नवीन कुमार सिंह एवम इनके रिश्तेदार सुप्रिया के अकाउंट में राशि ट्रांसफर की। पिछले दिनों जब इनसे शेयर में जमा की गई राशि के कागज सहित अन्य जानकारी मांगने गई तो नवीन कुमार सिंह , कुंदन कुमार सिंह सहित इनके घर के सदस्यों ने बदतमीजी शुरू कर दी । धमकी देते हुए कहा कि वापस चली जाओ नहीं तो सभी बैंक खाता को हैक कर तुम्हे बर्बाद कर देंगे। तब समझ में आया कि साइबर ठगी का शिकार हो गई हू। इधर प्राथमिकी दर्ज पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।

 

 

यह भी पढ़े

सुपौल में अवैध बालू माइनिंग रोकने गई खनन टीम पर हमला, इंस्पेक्टर सहित 4 जवान घायल

सीवान के लाल प्रोफेसर ब्रजेश जेएनयू के प्रो वीसी हुए नियुक्‍त

 सिधवलिया की खबरें :  चोरी के मामले में फरार नामजद अभियुक्त  गिरफ्तार

पटना के CMO को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा ग्रुप के नाम से आया मेल, पुलिस अलर्ट

लड़की के साथ ट्रेन में चढ़ा युवक, GRP ने पूछा- कौन हो दोनों? पता चलते ही, कोच में मचा हड़कंप

गया के रबड़ डैम में एक युवती को डूबता देख बचाने कूदे दो युवक, तीनों फंसे तो एसडीआरएफ ने की मदद, सुरक्षित बचाया

पटना से दिल्ली ले जाई जा रही थी गांजे की बड़ी खेप, पुलिस ऐसा खोला राज

गाली-गलौज करने वाला सब इंस्पेक्टर निलंबित,  पैसे मांगने का ऑडियो आया था सामने

गया में युवक को गोली मारकर 14 लाख लूटे, दो गिरफ्तार

फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से हुई लूटकांड का  मधेपुरा पुलिस किया खुलासा

बेगूसराय में पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ सेना के जवान को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम

1945 का एक ऐतिहासिक पर्चा!

शिक्षा सप्ताह के तहत विद्यलयों में हुआ पौधरोपण

Leave a Reply

error: Content is protected !!