Breaking

मांस फैक्ट्री तोड़फोड़, लाइसेंसी गन सहित 7 लॉकर तोड़कर 25 लाख कैश लूटे.

मांस फैक्ट्री तोड़फोड़, लाइसेंसी गन सहित 7 लॉकर तोड़कर 25 लाख कैश लूटे.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के अररिया जिले में सोमवार देर शाम सिमराहा स्थित में अल समीर एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड मांस फैक्ट्री के एक 60 वर्षीय वृद्ध मजदूर मुद्दीन की मौत के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा की गई तोड़फोड़ में करोड़ों रूपये के नुकसान की बात सामने आ रही है। इस दौरान भीड़ में छिपे असामाजिक तत्वों द्वारा एक लाइसेंसी गन सहित सात लॉकर तोड़कर करीब 25 लाख नगदी लूटने भी बात सामने आ रही है।

जिन विभागों को तोड़कर तहस नहस कर दिया गया उसमें लैब, आईटी रूम, एचआर कार्यालय, स्टोर रूम, बूचड़खाना, कार्टन स्टार, कार्यालय ,आवास के कई कमरे, गार्डन लाइट, फैक्ट्री स्थित मस्जिद, प्रोडक्शन यूनिट, धर्मकांटा, तीन वाहन यथा फॉर्च्यूनर, सफारी एवं स्कॉर्पियो सहित दर्जनों बाइक आदि प्रमुख है।  इसके अलावा एक बायर का एटीएम कार्ड, पासपोर्ट,आईडी प्रूफ, 16 हजार नगद आदि भी लूट लिए गए। सुरक्षा कर्मी व जम्मू कश्मीर निवासी नवीद अहमद का लाइसेंसी 12 बोर बंदूक सहित करीब 25 लाख रुपए भी लूट लिए गए। सुरक्षाकर्मियों का अभी इलाज चल रहा है।

घटना के संबंध में फैक्ट्री के जीएम मोहम्मद अबू सुफियान ने बताया कि सोमवार की देर शाम अफ्तारी के मौके पर बिरयानी बंटवारा में मृतक मुद्दीन के बेटे से बांटने वालों के साथ थोड़ी बहुस हुई थी।  इसके बाद मामला शांत हो गया। मुद्दीन साइकिल से अपना घर जा रहा था।  रास्ते में वह बीमार हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया मगर इस दौरान उनकी मौत हो गई।

फैक्ट्री के जीएम सुफियान का आरोप है कि एक  साजिश के तहत शव को फैक्ट्री  के गेट पर रखकर हंगामा और तोड़फोड़ किया गया जिससे एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। लाइसेंसी गन भी लूट लिया गया है रुपए की लूट हुई है, जिसका मिलान किया जा रहा है।

वहीं डीएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मृतक के पुत्र के बयान पर यूडी केस दर्ज कराया गया है। असामाजिक तत्वों  द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। फैक्ट्री को भारी नुकसान पहुंचा है। डीएसपी ने कहा कि गायब लाइसेंसी गन बरामद कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है तथा फैक्ट्री में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

ये भी पढ़े…

Leave a Reply

error: Content is protected !!