अल शाहीन पारामेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बेहतर सुविधा प्रदान हेतु बैठक आयोजित

अल शाहीन पारामेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बेहतर सुविधा प्रदान हेतु बैठक आयोजित

“हमारा प्रयास — सबका साथ, सबका विश्वास, और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की हो प्रदान:-डॉ अमानुल्लाह

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

लोगों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करने को लेकर अल शाहीन अस्पताल है दृढ संकल्पित:- डॉ शबनम नाज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला के मशरक में अल शाहीन पारामेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सा के क्षेत्र एवं पारा मेडिकल कॉलेज के माध्यम से लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने एवं प्रदान करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य सेवकों एवं ग्रामीण चिकित्सकों एवं लैब टेक्नीशियन और मेडिकल दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अल शाहीन पारामेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के संस्थापक श्रीमती शमीम फातिमा ने किया ।

 

संचालक एवं संवाद डॉ अमानुल्लाह ने किया।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है — क्षेत्रीय जनस्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना और मशरक वासियों को सहज, सुलभ एवं गुणवत्ता-सम्पन्न स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना। इसी उद्देश्य के साथ हम एक विचार-विमर्श कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें हम आपकी उपस्थिति, अनुभव एवं सुझावों का हार्दिक स्वागत करते हैं। उपस्थित लोगों के द्वारा बेहतर चिकित्सा सुविधा को लेकर अपना विचार भी व्यक्त किया गया।

आपको बताते चले कि अल शाहीन पारामेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल विगत कई वर्षों से बेहतर सुविधा प्रदान करते आ रहा है। पारा मेडिकल कॉलेज में नौजवान युवा एवं युवतियों को विभिन्न पारामेडिकल कोर्स के माध्यम से बेहतर भविष्य प्रदान कर रहा है। अस्पताल के माध्यम से लोगों को 24 घंटा इमरजेंसी सेवा प्राप्त होते आ रहा है।

मेडिकल आफिसर डॉ शबनम नाज ने बताया कि हमारे यहां गरीब एवं असहाय लोगों को मुफ्त में चिकित्सा सेवाएं प्रदान किया जाता है। हमलोगों का प्रयास है कि सबका साथ,सबका विश्वास,और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों को प्रदान किया जाए‌।

डॉ अमानुल्लाह ने कहा कि आपकी सक्रिय सहभागिता से यह संवाद और भी सार्थक होगा, और हम सब मिलकर एक ऐसी ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की नींव रख सकेंगे जो हर वर्ग तक स्वास्थ्य की रोशनी पहुँचा सकेंगे। बैठक में मुख्य रूप से संस्थान के संस्थापक श्रीमती शमीम फातिमा, डॉ अमानुल्लाह, डॉ शबनम नाज, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार सिंह, निकेश कुमार, अंकित गुप्ता, चंदन कुमार यादव, आदर्श कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

युवक शादी का झांसा देकर विवाहित गर्लफ्रेंड को बनाता रहा हवस का शिकार.. गर्भवती हुई तो साथ छोड़ा.. FIR दर्ज

बेतिया पुलिस लाइन में फायरिंग, सिपाही को एक के बाद एक मारी 11 गोली

हिंसा पर काबू पाने के लिए उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया

सीवान की खबरें :  सिसवन अंचलाधिकारी ने जमीनी विवाद का किया निपटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!