शुद्ध एवं त्रुटिरहित निर्वाचन नामावली के लिए बीएलओ की बैठक
📝 मतदाता सूची की शुद्धता ही चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता का आधार : अंजय साह
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):

सिवान जिले के जीरादेई प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के मार्गदर्शन में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें आगामी निर्वाचन कार्यों को लेकर मतदाता सूची एवं पुनरीक्षण कार्य हेतु समीक्षात्मक, विस्तृत व गहन चर्चा की गई। मौके पर सुपरवाइजर अंजय कुमार साह ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि मतदाता सूची की शुद्धता ही चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता का आधार है। मतदाता सूची को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शत-प्रतिशत शुद्ध बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
गौरतलब है कि मतदाता सूची चुनाव रूपी आत्मा की महत्वपूर्ण दस्तावेज में किसी भी प्रकार की संभावित लिपिकीय त्रुटि निषेध्य एवं अस्वीकार्य है। वहीं राकेश वर्मा ने बीएलओ को फील्ड सर्वे के दौरान यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सूची में मृत, दोहरी प्रविष्टि व किसी भी अन्य प्रकार की त्रुटि न रहे।
उन्होंने मतदाता के नाम, उनके माता-पिता या पति के नाम की वर्तनी, मतदाता की आयु, गृह संख्या का सही अंकन और धुंधली या गलत फोटो के स्थान पर स्पष्ट फोटो अपडेट करने जैसे बिंदुओं पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से विशेष सुधार कर फार्म 8 भरने को कहा। साथ ही, सभी बीएलओ को घर-घर जाकर डेटा का मिलान करने और वंचित पात्र लोगों के नाम सूची में जोड़ने के निर्देश भी दिए गए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्र के कई बीएलओ और कर्मी उपस्थित रहे। इनमें सुधीर कुमार शर्मा, चंदन कुमार, आफताब आलम, शम्भू यादव, मनीष सिंह, रमेश राम, सैयद अंसारी, प्रेमचंद राम, कमलेश यादव, त्रिभुवन पड़ित, शम्भू साह, ओमप्रकाश सिंह, नकुल राम सहित अन्य शामिल थे।
यह भी पढ़े
नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी से मुलाकात कर इंजीनियर जयप्रकाश सिंह ने दी बधाई
पूर्व अग्निवीरों को BSF कांस्टेबल भर्ती में 50% कोटा-गृह मंत्रालय
रघुनाथपुर : समाजसेवी अनिल सिन्हा की मां की मनाई गई पांचवीं पुण्यतिथि
कबड्डी के ख्यातिलब्ध खिलाड़ी व पूर्वोत्तर रेलवे के सेवानिवृत्त चीफ टीटीआई सुशील कुमार यादव का निधन


