मेरी माटी मेरा देश से आजादी के अमृत महोत्सव का होगा समापन,कैसे?

मेरी माटी मेरा देश’ से आजादी के अमृत महोत्सव का होगा समापन,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

वीर शहीदों की याद में देशभर में कार्यक्रम होंगे

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

हमारे देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भारत के वीर एवं वीरांगनाओ के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से देश के शहीद वीर एवं वीरांगनाओ को सम्मान दिया जाएगा। ताकि आने वाली पीढ़ी भी शहीदों के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकें।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी. इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया.

इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उनकी स्मृति में अमृत सरोवरों के निकट ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम (स्मारक पट्टिकाएं) स्थापित किए जायेंगे. यह जानकारी आज नई दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण और दूरसंचार विभाग के सचिव अपूर्व चंद्रा, संस्कृति सचिव गोविंद मोहन और युवा कार्यक्रम सचिव मीता राजीवलोचन द्वारा आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में साझा की गई.

मेरी माटी मेरा देश; आजादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम होगा, जिसके तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले साल आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान, हर घर तिरंगा बेहद सफल रहा था और इस साल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ शुरू किया जा रहा है.

वीरों को श्रद्धांजलि के रूप में शिलाफलकम स्थापित करना, मिट्टी का नमन और वीरों का वंदन; मेरी माटी मेरा देश अभियान के प्रमुख घटक हैं. उन्होंने कहा कि इस साल भी हर घर तिरंगा का आयोजन किया जाएगा, लेकिन इसे मेरी माटी मेरा देश के एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में मनाया जाएगा. अभियान के बारे में जागरूकता पैदा करने और इसे देश के हर कोने तक ले जाने में मीडिया की भूमिका पर भी प्रकाश डाला.

भियान में स्वतंत्रता सेनानियों और सुरक्षा बलों को समर्पित शिलाफलकम की स्थापना जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ पंच प्राण प्रतिज्ञा, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन जैसी पहल शामिल होंगी, जो हमारे वीरों के वीरतापूर्ण बलिदानों का सम्मान करती हैं. गांव, पंचायत, ब्लॉक, कस्बे, शहर, नगर पालिका आदि के स्थानीय वीरों के बलिदान की भावना को सलाम करने वाली शिलाफलकम या स्मारक पट्टिकाएं शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित की जाएंगी. इसमें उस क्षेत्र से संबंधित उन लोगों के नाम के साथ प्रधानमंत्री का संदेश होगा, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया था.

 स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) अरबों भारतीयों के लिए खुशी का पल है। इस साल 15 अगस्त को देश अपनी आजादी के 76 साल पूरे करने जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री लाल किले की प्रचीर से देश को संबोधित करेंगे। पिछले साल केंद्र सरकार ने देशभर में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ की घोषणा की थी जिसके बाद आम लोगों नो अपने घरों की छत पर तिरंगा फहरा कर इस अभियान में भाग लिया था।

केंद्र सरकार ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवपर पर ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के साथ इस मनाने का नया कार्यक्रम तैयार किया है। यह अभियान 9 अगस्त को शुरू की जाएगी और स्वतंत्रता दिवस तक चलेगी. मगर, यह कैंपेन क्या है? इस स्टोरी में हम जानते हैं कि मेरी माटी मेरा देश अभियान क्या है।

क्या है मेरी माटी मेरा देश?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 103वें संस्करण के दौरान ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले बहादुर जवानों का सम्मान करना है। प्रधानमंत्री ने कहा था, अभियान के तहत, “हमारे अमर शहीदों” की याद में पूरे भारत में गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!