मेधावी छात्रा तनु कुमारी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड की मेधावी छात्रा तनु कुमारी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना ने मंगलवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 2025 की मैट्रिक परीक्षा में तनु कुमारी ने राज्य में 10वीं रैंक प्राप्त कर जिले और विद्यालय का नाम रौशन किया था। वह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, झाझवा की प्रतिभाशाली छात्रा हैं।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर आयोजित इस समारोह में छात्रा को मेडल, प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार तथा डॉ. बी. राजेंद्र सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने टॉपर छात्रों को शुभकामनाएँ दीं।
तनु कुमारी राजेश कुमार गुप्ता की पुत्री हैं और सिधवलिया प्रखंड के पकड़ी गांव की निवासी हैं। उनकी सफलता पर परिवार, विद्यालय और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। शिक्षक व ग्रामीणों ने तनु की मेहनत, लगन और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि वह क्षेत्र की अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
सम्मान प्राप्त करने के बाद तनु कुमारी ने कहा कि उनकी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय के सहयोग को जाता है। आगे उच्च शिक्षा प्राप्त कर प्रशासनिक सेवा में जाने की उनकी इच्छा है।
यह भी पढ़े
एकमा के विभिन्न संस्थानों में देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनी
छपरा में अपहरण कांड के अभियुक्त को न्यायालय ने सुनाई सात वर्ष का सश्रम कारावास
सारण पुलिस ने तीन दिन के अंदर किया दो हाफ इनकाउंटर, अब छपरा में अपराधियों की खैर नहीं
ठंड शुरू होते ही मवेशी चोरो का आतंक शुरू, दरवाजे से भैंस चोरी
मशरक की खबरें : राम जानकी पथ पर हुई सड़क दुघर्टना में हलुआई की मौत
16 दिसंबर से सूर्य का धनु राशि में प्रवेश, खरमास की होगी शुरुआत। शुभ कार्यों पर विराम।


