सीवान में कोरोना का टीका लगाए बिना ही आ गया मैसेज, टीकाकरण का  प्रमाणपत्र भी मिल गया

सीवान में कोरोना का टीका लगाए बिना ही आ गया मैसेज, टीकाकरण का  प्रमाणपत्र भी

मिल गया

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार में  कोरोना टीकारण को लेकर 45 से उपर आयु वर्ग के लोगों को लगाने के लिए प्रशासन का पूरा टीम लग गया था लेकिन लोग अपने घरों से निकलना नहीं चाहते थे। लेकिन जब  से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू हुआ है  टीका लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। रजिस्‍ट्रेेशन कर लेने के बाद लोग स्लॉट चयन करने के लिए परेशान रह रहे हैं। ऐसे में इस अभियान में गड़बड़ी की शिकायतें भी मिलने लगी हैं। पहले ऐसा मामला कोविड जांच को लेकर होता था कि बिना जांच कराए उनके मोबाइल पर जांच रिपोर्ट का मैसेज आ जाता था ठीक उसी प्राकार टीकारण को लेकर हो रहा है।  ऐसा ताजा मामला सीवान जिले के पीएचसी हसनपुरा से आया है।

 क्‍या है मामला

सारण जिले के लहलादपुर  प्रखंड  क्षेत्र के कटेंया ग्राम निवासी चौबीस वर्षीय आशीष कुमार तिवारी के साथ ऐसा हुआ कि वे चकित रह गये। कटेया गांव निवासी  ध्रुवदेव तिवारी के पुत्र आशीष कुमार तिवारी का कहना है कि उन्होंने सरकारी वेबसाइट को-विन पर रजिस्ट्रेशन किया। उन्हें अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र के लिए स्लॉट खाली नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने  सीवान जिले के हसनपुरा अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर पांच मई को टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करा लिया।

 बिना वैक्‍सीन लिए आ गया मैसेज

आशीष का कहना है कि  किसी कारण से वे निर्धारित समय पर वैक्सीन लेने नहीं पहुंचे। लेकिन जब उनके मोबाइल पर शाम में मैसेज आया कि उन्हें वैक्सीन लग चुकी है और उनके लिए दूसरी डोज की तारीख 6 जून के बाद तय की गई है। इतना ही नहीं जब उन्होंने वेबसाइट से टीकाकरण का प्रमाणपत्र डाउनलोड किया तो उनका नाम, वैक्सीन लगाने वाली नर्स मानकी कुमारी का नाम, आधार कार्ड का नंबर, वैक्सीन का बैच नंबर प्रमाणपत्र में सब दर्ज था। अब उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि आखिर जब वे पहुंचे ही नहीं तो भला उनके हिस्सा की वैक्सीन किसे लग गई और आगे उन्हें क्या करना होगा।

क्‍या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में  जब आशीष ने पीएचसी लहलादपुर के हेल्थ मैनेजर वाहिद अख्तर को बताया तो उन्‍होंने कहा कि ऐसा कैसे हुआ, यह जांच में ही पता चलेगा। उन्होंने   आशीष  से फिर से अपना रजिस्ट्रेशन करा  अपने नजदीकी अस्पताल से वैक्सीन लेने का सलाह दियाा।

यह भी पढ़े

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार-यूपी के बेटों से की खास अपील, पढ़े क्‍या कहा 

यूपी में शवों की अंत्‍येष्टि पर रोक नहीं, अधिकारी ने कहा, गंगा में शव फेंकने पर कड़ी नजर

लव यू जिंदगी गाने पर झूमने वाली लड़की की मौत से सदमे में हैं सोनू सूद

सांसद  सिग्रीवाल ने किया टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण 

परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय ब्राह्मण युवा मोर्चा का प्रदेश कार्यालय का उदघाटन

‘देश के संविधान को नहीं मानती हैं CM’-राज्यपाल जगदीप धनखड़.

आर के नारायण हम सबके बीच सदैव जीवित रहेंगे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!