सीवान जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गूंजे स्वच्छता के संदेश
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पूर्वोतर रेलवे के वाराणसी मंडल के ईएनएचएम विभाग के तत्वावधान में सिवान जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यूथ कनेक्ट अभियान के तहत निकाली गई स्वच्छता रैली और युवाओं संग कायम किया गया स्वच्छता संवाद
स्वच्छता से शारीरिक, मानसिक और सामाजिक सशक्तिकरण की परिस्थिति सृजित होती है। सबसे बड़ी आवश्यकता इस बात की है कि युवा पीढ़ी को स्वच्छता के महत्व और तरीकों के बारे में बताया जाए।
स्वच्छता पखवाड़ा में यूथ कनेक्ट अभियान के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के ईएनएचएम विभाग के तत्वावधान में सिवान जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन के निर्देश पर एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री अभिषेक राय के नेतृत्व में स्वच्छता रैली और संवाद कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया।
इसमें नगर के प्रबुद्धजन के साथ सामुदायिक संस्था सोसाइटी हेल्पर ग्रुप अनमोल टीम के सदस्यों ने भी शिरकत किया। इस अवसर पर रेलवे के वरीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
रविवार को सिवान जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहले विशेष सफाई अभियान का संचालन किया गया। उसके उपरांत स्वच्छता के संदेश को प्रसारित करने के लिए रेलवे परिसर में स्वच्छता रैली निकाली गई। युवाओं से स्वच्छता संवाद कायम कर उन्हें स्वच्छता के संदेश के महत्व के बारे में बताया गया। मौके पर मौजूद शिक्षाविद् सह सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन शैली में समावेश कई समस्याओं का निराकरण करता है।
मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अवधेश कुमार ने कहा कि रेल परिसर हो या घर हर जगह सफाई व्यवस्था हमारे आरोग्य को संरक्षित करती है। स्वास्थ्य निरीक्षक राधेश्याम रमण ने कहा कि यदि युवा स्वच्छता के महत्व को समझा लेंगे तो उनके उज्जवल भविष्य का मजबूत आधार तैयार होगा क्योंकि स्वच्छता का स्वभाव आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है।
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के अध्यक्ष अनमोल कुमार ने कहा कि संवाद और जागरूकता हर चुनौती का सामना करने का सबसे मजबूत उपकरण है। इस अवसर पर सोसायटी हेल्पर ग्रुप अनमोल टीम के चंदन कुमार, सुमित कुमार, आशीष कुमार, अंकित कुमार, नीतीश कुमार, शिवम् गुप्ता, सत्यम सोनी, मंजेश कुमार, सुपरवाइजर और स्वच्छता मित्र उपस्थित रहे।