एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत रैता दियारा क्षेत्र में अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण की सूचना पर एसटीएफ और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। इस दौरान पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण में जुटे 02 कारीगरों को गिरफ्तार किया।

वहीं पुलिस ने 02 पिस्तौल, 01 देशी कट्टा 08 मैगजीन 02 जिंदा कारतूस सहित हथियार बनाने का कई उपकरण बरामद किया। जानकारी के अनुसार गंगापार टीकारामपुर में स्थित एसटीएफ कैंप को रैता दियारा में अवैध आग्नेयास्त्र के निर्माण की सूचना मिली थी।

एसटीएफ और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने रैता दियारा में संयुक्त र छापेमारी की। जहां पर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 02 पिस्तौल, 01 देशी कट्टा, 02 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, 08 मैगजीन, 02 जिंदा कारतूस, के अलावा बेश मशीन, ड्रील मशीन सहित हथियार बनाने का कई उपकरण पुलिस ने बरामद किया।

पुलिस ने हथियार निर्माण में जुटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी मो. अनीश और पूरबसराय थाना क्षेत्र के दिलावरपुर निवासी मो. शादाब उर्फ गुफरान को गिरफ्तार किया गया। हालांकि मुफस्सिल थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि अभी पुलिस की छापेमारी चल रही है।

अनुसंधान प्रभावित होने की बात कहते हुए उन्होंने इस संबंध में सोमवार को एसपी द्वारा विस्तृत जानकारी देने की बात कही।

यहा भी पढ़े

 फायरिंग व रंगदारी मामले में 3 साल से फरार आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

जदयू जिलाध्यक्ष के बेटे को गोली मारी; मोबाइल छीनने से रोकने पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बने सद्दाम हुसैन

सिसवन की खबरें : लोकसभा चुनाव को ले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

पुस्तक अदला बदली कैंप का शुभारंभ बीस मार्च को

सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों के थंबनेल की जांच की गयी

क्या CAA लागू होने से किसी की नागरिकता भी छिन जाएगी?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!