सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों के थंबनेल की जांच की गयी

सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों के थंबनेल की जांच की गयी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के पचरुखी  प्रखंड के संसाधन केंद्र में विभागीय निर्देश के आलोक में सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों के थंबनेल की जांच की गयी।जिसमें सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित नियोजित शिक्षकों थम्ब इंप्रेशन से मिलान किया गया।  डाटा एंट्री ऑपरेटर अनुप कुमार ने बताया कि 421 शिक्षकों का थम्ब इंप्रेशन लिया गया है।दो लोगों का थंब मिसमैच हुआ है,लेकिन चेहरा मिल रहा है।

कुल कितने नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा दी थी पूछे जाने पर बीपीएम रविशंकर तिवारी ने बताया कि प्रखंड क के 503 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा हेतु फार्म भरा था। कितने शिक्षक परीक्षा दिए।इसके बारे में पूरी तरह से स्पष्ट जानकारी नहीं है।

मालूम हो कि प्रदेश में सक्षमता परीक्षा और ई कोष डाटा से सैंकड़ों की संख्या में फर्जीवाड़ा सामने आने के कारण शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों का थंब इम्प्रेशन और टेट – एसटेट के प्रमाण पत्रों का पुनः सत्यापन करा रहा है।
वहीं इस संबंध में लोगों में चर्चा है कि प्रदेश में सभी स्तरों पर.बहाल शिक्षकों का प्रमाण पत्र का निर्धारित समय सीमा में जाँच के साथ जाँच कर्त्ता पर भी जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए कि अगर भविष्य में जांच गलत पायी गयी तो जांचकर्ता दंड के भागी होंगे।

यह भी पढ़े

क्या CAA लागू होने से किसी की नागरिकता भी छिन जाएगी?

लागू हुआ सीएए,सरकार ने जारी की अधिसूचना

प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है : प्रो. एआर चौधरी 

जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी व स्वामी हरि ओम महाराज कर रहे हैं मानव कल्याण के लिए मां त्रिपुरा सुंदरी महायज्ञ 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!