बिहार के बेगूसराय में मॉल में नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म.

बिहार के बेगूसराय में मॉल में नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

समस्तीपुर में 18 घर जलकर राख,एक बच्ची और दो महिलाओं की मौत.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के बेगूसराय जिले में मॉल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शहर के मुंगेरीगंज का है। वी-टू मॉल में नौकरी का झांसा दिलाने के नाम पर एक युवक ने गुरुवार की रात एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने शुक्रवार को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें मटिहानी थाने के रामदीरी नकटी टोला निवासी सुरो सिंह के बेटे अटल उर्फ राहुल और विष्णुपुर मोहल्ला निवासी मुन्ना साह की पत्नी रीना देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है। महिला थाने की पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़कर जेल भेज दिया है। साथ ही पीड़िता की मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में कलमबंद बयान कराया गया।

एफआईआर में नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली नाबालिग पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वी-टू मॉल में झाड़ू पोछा का काम करने वाली रीना से कपड़ा खरीदने के दौरान मुलाकात हुई। वी-टू में नौकरी देने के बहाने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। उसके बाद एक अप्रैल को महिला ने उसे मोबाइल से कॉल कर बुला लिया और लड़की को पोखरिया मोहल्ले ले गयी। वहां जिस कमरे में राहुल रहता था उसी में लड़की को बंद कर दिया गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म करता रहा। लड़की के चीखने चिल्लाने के बाद बगलगीर ने लड़की को कमरे से मुक्त कराया।

आरोपित महिला को लोगों ने पुलिस के हवाले किया
पीड़िता की मां ने बताया कि उसे छह लड़की है। महिला ने आठ हजार रुपये का नौकरी दिलाने के नाम मॉल में काम करने के लिए आधार कार्ड, एकाउण्ट नंबर के साथ गुरुवार को बुला लिया। शाम तक बेटी के नहीं लौटने पर रीना देवी से पूछा तो बताया गया कि उसे सबेरे ही छुट्टी मिल गयी। अभी तक घर नहीं पहुंची। रात भर परेशान रही। शुक्रवार को जब हमलोग महिला को खोजने के लिए निकले तो वह नहीं मिली। फिर कालीस्थान के समीप खाना लेकर पोखरिया जा रही थी कि वह मिल गयी। उसके बाद उसे पकड़कर मेरी बेटी वापस करो का हल्ला करने लगी तो लोगों की भीड़ जमा हो गयी। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि जबरन दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। दोनों आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है। पीड़िता व दोनों आरोपितों का एक-एक मोबाइल को बरामद कर कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है।

बिहार के समस्तीपुर जिले में गैस सिलेंडर लीक होने से हुई अगलगी में आठ साल की बच्ची और दो महिलाओं की मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार के थे। अगलगी में 18 लोगों के घर भी जलकर राख हो गए। घटना जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर पंचायत के छक्कन टोली गांव में शुक्रवार देर रात की है। 

मुखिया फिरोजा खातून ने बताया कि मृतकों में सोनेलाल राय की 65 वर्षीय पत्नी किशुन देवी, अमलेश राय की 28 वर्षीय पत्नी  संगीता देवी एवं 8 वर्षीय पुत्री गंगा कुमारी शामिल हैं। अगलगी में सोनेलाल राय, रविंद्र राय, अमलेश राय, रामकृपाल यादव, पंकज कुमार यादव, धीरज यादव, नीरज यादव, विद्यानंद राय, पांडव राय, शीला देवी, उमेश राय, जितेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, बिंदु देवी, अमित कुमार शर्मा, सरवन राय, नंदकिशोर यादव एवं लक्ष्मी शर्मा के घर जलकर पूरी तरह स्वाहा जो गए। रात में आग की लपट उठने पर स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। बाद में सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस अगलगी में नगदी सहित लाखों रुपये के सामान के नुकसान होने की बात लोगों ने बताई। हादसे की सूचना पर थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में पीड़ित के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है।

बांका में मजदूरी करने गए माता-पिता और घर में लगी आग में जिंदा जले तीन मासूम
बता दें कि बिहार के विभिन्न जिलों में इनदिनों अगलगी की कई घटनाएं घटीं हैं। जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। 2 अप्रैल को बांका में घर में लगी आग में तीन बच्चे जिंदा जल गए। यह घटना जिले के धोरैया प्रखंड के धनकुंड थाना क्षेत्र के बबुरा गांव की है। जानकारी के अनुसार माता-पिता घर से मजदूरी करने बाहर गए हुए थे। इस दौरान लगी आग में जहां ग्रामीण बुधो दास का घर जलकर राख हो गया वहीं उसकी 6 वर्षीय बेटी चांदनी कुमारी एवं 5 वर्षीय बेटी सोनाक्षी कुमारी की जलकर मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से झुलसे डेढ़ वर्षीय बेटे ओम कुमार ने सनौला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।

घर में लगी आग में भाई-बहन समेत छह बच्चे जिंदा जल गए
वहीं बीते मंगलवार को अररिया जिले में भुट्टा पकाते समय उड़ी चिंगारी से एक घर में लगी आग में भाई-बहन समेत छह बच्चे जिंदा जल गए। घटना जिले के पलासी प्रखंड के कबैया गांव में मंगलवार की है। पलासी प्रखंड के कबैया गांव में भाई-बहन समेत छह बच्चे फूस के बने घर लोगों से छिपकर भुट्टा(Corn) पका रहे थे। इसी दौरान उड़ी चिंगारी से घर में आग लग गई और बच्चों को घर से निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। जब तक बच्चों का शोर सुनकर लोग पहुंचते तब तक वे सभी आग में जिंदा जल गए। घटना में किसी भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका।

इसे भी देखे…

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!