लखीसराय में बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, पटना में युवक की हत्या से थर्राया बिहार

लखीसराय में बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, पटना में युवक की हत्या से थर्राया बिहार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इस बीच राजधानी पटना में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. वहीं, लखीसराय में बदमाशों ने एक युवक पर ताबतोड़ गोलियां बरसाईं. वहीं, पुलिस ने प्रदेश की राजधानी पटना में आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे 2 टॉप टेन नामजद अपराधी को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. आइए इन घटनाओं को बारे में जानते हैं.

लखीसराय में अपराधी ने की फायरिंग
लखीसराय के रामगढ़ थाना क्षेत्र के परसावां गांव के समीप अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. गंभीर स्थिति में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. ज़ख्मी यूवक की पहचान सिकंदरा के गौहर नगर निवासी कामेश्वर पासवान के पुत्र मनोज पासवान के रूप में हुई है. बताया जाता है कि जख्मी युवक अपने ननिहाल औरे गांव आया हुआ था और किसी काम से बाइक से रामगढ़ चौक जा रहा था. तभी दो की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने युवक के पीठ में एक गोली मारकर फरार हो गया. फिलहाल, रामगढ़ चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी है.

पटना में फरार चल रहे दो अपराधी गिरफ्तार
पटना सिटी के दीदार गंज थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड में शामिल और नदी थाना क्षेत्र से आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे दो टॉप टेन नामजद अपराधी को पुलिस और STF की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया की बीते दिन दीदारगंज थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड के फरार चल रहे नामजद आरोपी बुधनाथ उर्फ बुधना को जहां गिरफ्तारी किया गया है. वहीं, नदी थाना क्षेत्र से टॉप टेन की सूची में शामिल फरार अपराधी सुनील ठठेरा को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

यह भी पढ़े

बिहार में बीएड शिक्षकों की नियुक्ति रद्द, डीएलएड ही मान्य

भोजपुरी फाउण्डेशन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर भोजपुरी को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग किया

पुसौली के बृजभूषण ने बीपीएससी में मारी बाजी

Leave a Reply

error: Content is protected !!