नालंदा में बदमाशों ने डॉक्टर को मारी गोली, इलाज के लिए रात में बुलाया फिर दिया घटना को अंजाम

नालंदा में बदमाशों ने डॉक्टर को मारी गोली, इलाज के लिए रात में बुलाया फिर दिया घटना को अंजाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना इलाके के अकबरपुर गांव में आरएमपी चिकित्सक को बीती रात बदमाशों ने बुलाकर गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. जख्मी डॉक्टर की पहचान अकबरपुर गांव निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है.

जो गांव में क्लिनिक चलाता है. गोली लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची फिर मामले की जांच में जुट गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बदमाशों ने मरीज देखने का झांसा देकर डॉक्टर को बुलाया था. मौका मिलते ही गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. गोली की आवाज सुनने के बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर को तीन गोली लगी है.

फोन कॉल कर बदमाशों ने डॉक्टर को बुलाया था जख्मी डॉक्टर के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि चिकित्सक क्लिनिक बंद कर घर आ गए थे, लेकिन एक अंजान नंबर से कॉल आया और बोला कि कुर्मिया विगहा में मरीज देखने के लिए जाना है. फोन आने के बाद दीपक क्लिनिक खोल कर अपना बैग लेकर निकल गए, जहां बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना के कारण का पता फिलहाल नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मामले की जांच चल रही है- पुलिस इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. डॉक्टर को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया था. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पूछताछ में पता चला है कि बदमाशों ने इलाज कराने के लिए डॉक्टर को बुलाया था. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है. कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़े

नये आर्थिक तकनीकी विकास के लिए बढ़ते कदम से क्या तात्पर्य है?

जेएनयू छात्र संघ चुनाव को लेकर हुई बैठक में जमकर हुआ बवाल,क्यों?

फ्लोर टेस्ट से पहले भाजपा विधायकों की बोधगया में कार्यशाला होगी,क्यों?

चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न

Leave a Reply

error: Content is protected !!