फ्लाइट छूटी तो इस शख्‍स ने ट्रैफिक पुलिस पर किया केस : पटना से कोलकाता की फ्लाइट ट्रैफिक जाम से हुई मिस

फ्लाइट छूटी तो इस शख्‍स ने ट्रैफिक पुलिस पर किया केस : पटना से कोलकाता की फ्लाइट ट्रैफिक जाम से हुई मिस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पुलिस कंन्फ्यूज- किसपर कार्रवाई करें

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

आरा के शख्स ने फ्लाइट छूटने पर पटना ट्रैफिक पुलिस पर केस कर दिया। उसका कहना है कि वह आरा से पटना एयरपोर्ट जा रहा था। इस दौरान लंबे जाम में फंस गया। शख्स का आरोप है कि वहां मौजूद पुलिसवालों ने जाम हटाने की कोशिश नहीं की।
इस वजह से वह समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाया। उसकी फ्लाइट मिस हो गई। फिर उसने कोईलवर थाने में ऑनलाइन केस दर्ज कराई। अब पुलिस कंफ्यूज है कि ऐसे मामले में किस पर कार्रवाई करें।

फ्लाइट छूटने का दोषी ट्रैफिक पुलिस काे ठहराया
मामला आरा के कोईलवर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। केस करने वाले बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के कृष्णगढ़ थाना सोहरा गांव के रहने वाले दयाशंकर सिंह है। उन्होंने बताया कि मंगलवार 27 जून को उन्हें कोलकाता जाना था। इसके लिए उन्होंने इंडिगो फ्लाइट (6E – 5374) की टिकट बुक की थी। फ्लाइट सुबह 9:10 बजे की थी। जो कोलकाता 10:15 में पहुंचने वाली थी इसके लिए वे मंगलवार अहले सुबह 5:30 बजे निजी वाहन से पटना एयरपोर्ट के लिए अपने घर से निकले थे। जब आरा से पटना फोरलेन पर सकड्डी और कुल्हड़ियां के पास स्थित ट्रोल प्लाजा से आगे पहुंचे तो उक्त स्थल पर लंबी जाम थी।

उनका आरोप है कि वहां मौजूद पुलिस वालों ने जाम नहीं हटाया। जाम से मेरी फ्लाइट छूट गई। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ। जरूरत के काम में बाधा पहुंचा है। इसके लिए उन्होंने यातायात पुलिस को दोषी ठहराया है। अब पुलिस कंफ्यूज है कि ऐसे मामले में क्या कार्रवाई करें
इधर, कोईलवर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कॉल पर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता ऐसे मामलों में एफआईआर होता है। अगर किसी की फ्लाइट छूट जाए तो किसपर केस करेंगे।

वहीं दयाशंकर सिंह के मुताबिक देर शाम होने पर भी कोईलवर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने ऑनलाइन मेल के माध्यम से दिए गए आवेदन को देखा भी नहीं था। वहीं इस मामले में पीड़ित को आठ हजार से ज्यादा रुपए का नुकसान सहना पड़ा है।

आखिर 12 घंटे तक क्यों लगा रहा महाजाम
दरअसल सोमवार की देर रात करीब 1 बजे से कोईलवर को जाम कर दिया गया था। मामला एक ट्रक ड्राइवर की मौत का था। जिसकी वजह से रात को 1 बजे से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक यह महाजाम लगा रहा। ट्रक ड्राइवर का शव सुबह सोन नदी में बरामद हुआ। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर दिया था।

अक्सर कोईलवर पर लगाता लंबा जाम
बता दें कि कोईलवर बालू घाट की वजह से कोईलवर में अक्सर जाम लग जाता है। बालू से लदे ट्रक और ट्रैक्टर हमेशा सड़कों और पुल दोनों को जाम कर देते हैं। इस वजह से प्रतिदिन जाम की समस्या होती है।

यह भी पढ़े

बकरीद को लेकर पटना पुलिस का फ्लैग मार्च:संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती

गया में सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जे की कोशिश : पुलिस से बचने के लिए दो मंजिल से कूदा

ग्रामीणों ने शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर पुलिस को सौंपा, पत्नी ने किया हंगामा

बकरीद पर सिर्फ़ बेजुबानों की ही कुर्बानी क्यों – शबा खान

चेतन किशोर में पोल पर चढ़ फाल्ट ठीक कर रहे विद्युतकर्मी की अचानक विद्युत सप्लाई चालू होने से मौत

राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से बनमनखी और कसबा अस्पताल का किया गया निरीक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!