वोट के लिए मोदी कुछ भी करेंगे, नाचने कहेंगे, तो नाचने लगेंगे-राहुल गाँधी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट के लिए कुछ भी करेंगे. उन्होंने मुजफ्फरपुर के सकरा में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं. अगर आप मोदी जी से कहें कि हम आपको वोट देंगे, आप यहां नाचिए, तो वह नाचने लगेंगे.’
नीतीश के चेहरे का हो रहा इस्तेमाल – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को इस्तेमाल किये जाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे का इस्तेमाल हो रहा है. नीतीश का रिमोट कंट्रोल 3-4 लोगों के हाथ में है. उन्होंने दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सामाजिक न्याय के खिलाफ हैं.
राहुल गांधी बोले- हमें ऐसा बिहार चाहिए…
राहुल ने कहा, ‘हमें वह बिहार चाहिए, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार हो तथा बिहारियों को अपना भविष्य दिखाई दे. हम ऐसा बिहार चाहते हैं, जहां से लोगों को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में न जाना पड़े, बल्कि दूसरे राज्यों के लोग यहां आकर काम करें.
ट्रंप से डरते हैं मोदी जी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक अन्य जनसभा में कहा, ‘मोदी जी ट्रंप से डरते हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति ने 50 बार बोला है कि मैंने नरेंद्र मोदी को डराकर ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया, लेकिन नरेंद्र मोदी के मुंह से चूं तक नहीं निकला. ट्रंप उनका रोज अपमान कर रहे हैं. राहुल गांधी ने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम का उल्लेख करते हुए कहा, ‘1971 में इंदिरा गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति (रिचर्ड निक्सन) से कह दिया था कि हम तुमसे नहीं डरते. प्रधानमंत्री ऐसा होता है.’
- यह भी पढ़े…………
- राष्ट्रपति जी ने अंबाला एयरबेस से राफेल लड़ाकू विमान से उड़ान भरी
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राफेल से भरी उड़ान
- नीतीश व मोदी ने बिहार को जंगलराज से निकाला: जीतन राम मांझी
Beta feature


