छात्रों के विकास में विद्यालय के साथ अभिभावकों की अधिक जिम्मेवारी: सलीम
सफलता की सीढ़ी पिरामिड की तरह होती है: डीईओ
प्रेक्षा गृह में आयोजित हुआ ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

छात्रों के समावेशी विकास के लिए शिक्षा के साथ कला और खेल भी आवश्यक है. वर्तमान प्रतियोगी समय में छात्र को किसी एक फिल्ड का एक्सपर्ट बनना जरूरी है. मगर साथ ही उसे हर विधा का ज्ञान होना चाहिए. उक्त बातें पूर्व उप सभापति सह बिहार मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सलीम परवेज ने ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल के 15 वें वार्षिकोत्सव का उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को अवसर प्रदान करते हैं. इससे उन्हें अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है.
उन्होंने कहा कि छात्रों के विकास में विद्यालय से अधिक अभिभावकों की जिम्मेवारी होती है. उन्होंने कहा कि आधी रोटी खाएं मगर बच्चों को जरूर पढ़ाएं. अपने पोषक क्षेत्र में ग्रीनलैंड बेहतर कार्य कर रहा है. मुख्य अतिथि उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने अपने संबोधन में छात्रों को सफलता के कई टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि सफलता की सीढ़ी पिरामिड की तरह होती है. प्रारम्भ में जितनी अधिक मेहनत की जाएगी आगे के रास्ते उतने ही सरल और आरामदायक हो जाएंगे. प्रारंभिक शिक्षा ही आधार है.
कांसेप्ट बनाने और परिश्रम की आदत इसी समय पड़ती है. सफलता हासिल कर अपनी पहचान बनाने के लिए अभी स्वयं को भूल कर काम करना होगा. छात्र अपने से दो वर्ग के नीचे के छात्रों का होमवर्क कराकर अपनी जांच कर सकते हैं. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना की. उद्घाटन सत्र को डॉ वलीउल्लाह कादरी, शिक्षाविद दीनदयाल कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापक मो कलामुद्दीन, वरीय पत्रकार मो अयूब, न्याय के संस्थापक सचिव सुल्तान हुसैन इदरीसी, प्रो शकील अनवर, ई जमाल अहमद, अब्दुल रहीम इदरीसी आदि ने संबोधित किया.
श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह के विशाल मंच पर जब बच्चों ने स्वागत गान, कौवाली, माइम एक्टिंग, समूह नृत्य, एक्शन सांग, नाटक व गायन की प्रस्तुति दी तो दर्शक झूम उठे. बच्चों के सामंजस्य व अभिनय को देख उनमें आश्चर्य व उत्साह का मिलाजुला भाव देखने को मिला. एक से बढ़कर एक संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ बच्चों ने समाज सुधार के संदेश भी दिए. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य असगर अली, व्यवस्थापक शमशीर आलम, उप प्राचार्य नईमुल होदा ने अतिथियों को बुके प्रदान कर स्वागत किया. मौके पर सीबीएससी बोर्ड में टॉप फाइव बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की सफलता में राजीव कुमार डब्बु, लक्ष्मण कुमार, पूनम गुप्ता, सुमैया, इशरत, सशांक शेखर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर समापन की घोषणा की गयी.
यह भी पढ़े
प्रमुख खबरें : लैंड फॉर जॉब’ मामले में लालू फैमिली को झटका, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया समन
सिधवलिया की खबरें : वार्ड सदस्यों का मानदेय तीन वर्ष से लंबित होने से रोष
प्रमुख खबरें : लैंड फॉर जॉब’ मामले में लालू फैमिली को झटका, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया समन
अस्पताल में घुसे हथियारबंद दो अपराधी, एक पकड़ में आया; मरीज की हत्या की साजिश नाकाम
फर्जी सर्टिफिकेट पर 12 साल पहले बने थे टीचर, विजिलेंस की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार


