मासूम बेटी को अपने साथ बांधकर मां पानी के टैंक में कूद कर किया आत्‍महत्‍या 

मासूम बेटी को अपने साथ बांधकर मां पानी के टैंक में कूद कर किया आत्‍महत्‍या

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

मध्‍य प्रदेश के  इंदौर  जिले  के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें एक विवाहिता ने पति और ससुराल वालों   के तानों तंग आकर मौत को गले लगा लिया. महिला ने बेटी को अपने शरीर से बांधकर घर के पास में बने टैंक में कूदकर आत्महत्या ) कर ली. पुलिस  ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतका के परिजनों ने मृतका के पति और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि मां-बेटी की मौत के लिए उसके ससुरालीजन ही जिम्मेदार हैं.

पुलिस के मुताबिक इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के कस्तूरबा सभागृह में चौकीदारी और सफाई का काम करने वाले परिवार की एक विवाहिता ने अपनी बेटी के साथ आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गंभीरता से हर पहलू की जांच कर रही है कि मां-बेटी की मौत का कारण क्या है? फिलहाल पूरे मामले में पुलिस सबूतों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

मृतका रानी के परिजनों ने बताया कि उसका भाई केहर के पास रात करीब 12 बजे फोन भी आया था. तब वह ससुरालीजनों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण बुरी तरह से रो रही थी. ज्यादा बात नहीं की और फोन काट दिया. सुबह उसके पति ने कॉल कर कहा कि रानी नहीं मिल रही है. वह तलाश रहे हैं. कुछ देर बाद पता चला कि रानी और उसकी बेटी के शव टैंक में हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
वहीं मृतका के परिजनों का कहना है कि सास और पति की प्रताड़ना के चलते ही रानी अपनी जीवनलीला समाप्त करने को मजबूर हुई. उनका आरोप है कि मृतका रानी बेहद परेशान थी. सास आए दिन उसे बेटी होने के कारण प्रताड़ित करती थी. वही पति भी अपनी मां को समझाने के बजाए उसी का साथ देता था और बेटा न होने के कारण उससे मारपीट करता था, जिसके चलते उसने इस तरह का कदम उठाया है. विजय नगर थाना प्रभारी रवींद्र गुर्जर के मुताबिक परिवार के आरोपों की जांच चल रही है.

यह भी पढ़े

प्रेमी से कैसे हैवान बनता चला गया आफताब, श्रद्धा वॉल्कर के कत्ल की  पढ़े खौफनाक दास्तान 

मोहब्बत में  प्रेमी ने धोखा  देकर प्रेमिका किया कत्‍ल, शव के 20 टुकड़े कर लगाया ठिकाना

बाराबंकी की खबरें : एबीवीपी प्रांत अधिवेशन में वीरू पांडे व नाज़नीन बानो बनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

छोटा परिवार सुखी परिवार” के लिए पुरुष वर्ग को आगे बढ़ने की जरूरत

ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है मुख्यमंत्री नल जल योजना  

Leave a Reply

error: Content is protected !!