मोतिहारी पुलिस ने कस्टम अधिकारी बनकर ठगी करनेवाले गिरोह का किया खुलासा

मोतिहारी पुलिस ने कस्टम अधिकारी बनकर ठगी करनेवाले गिरोह का किया खुलासा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

कई बैंकों के पासबुक और सिमकार्ड किया बरामद

श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी, (बिहार):

बिहार के मोतिहारी पुलिस ने कस्टम अधिकारी बनकर ठगी करने वाले फ्रॉड गिरोह का खुलसा किया है। पुलिस ने फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से जब्त आईफोन, टैब व कैमरा के नाम पर ग्राहकों से ठगी किया गया 58 हज़ार नगद ,तीन मोबाइल, 8 एटीएम, तीन पासबुक, 5 चेकबुक ,नेपाली सिमकार्ड व वाहन को पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार ठग फर्जी तरीके से बेवसाइट कम्पनी बनाकर लोगो से ठगी करता था।अरेराज ओपी थाना अध्यक्ष ने पुलिस को देख भागते युवक को हिरासत में लेकर उसके मोबाइल जांच से खुलासा किया। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।

अरेराज ओपी थाना पुलिस ने कस्टम अधिकारी बनकर आई फोन, टैब व महंगा कैमरा ऑनलाइन बिक्री कर ठगी करने वाले गिरोह का खुलसा किया है। पुलिस ने एक साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर फ्रॉड के पास से पुलिस ने ठगी की गयी 58000 रुपया, 08 एटीएम कार्ड, तीन पासबुक, 5 चेकबुक व तीन मोबाइल को जपत किया है।गिरफ्तार युवक की पहचान नगर पंचायत वार्ड 13 के सूरज कुमार उर्फ करण के रूप में किया गया है। डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि ओपी थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह व पीएसआई विवेक कुमार ने गश्ती के दौरान पुलिस टीम को देखते ही एक युवक को भागने के दौरान पकड़ा।

पकड़े गए युवक के मोबाइल को जपत कर सघन जांच किया गया तो दर्जनों लोगों से वाट्सएप के माध्यम से लेनदेन के सबूत मिले। पुलिस जब मोबाइल को वैज्ञानिक तरीके से खंगालने में जुटी तो बड़ा खुलसा हुआ। हिरासत में लिया गया युवक फर्जी तरीके से एसएस कस्टम कंपनी खोलकर ऑनलाइन लोगो से महंगे आई फोन ,टैब व कैमरा बिक्री करने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य निकला।

पुलिस के समक्ष गिरफ्तार युवक ने खुलसा किया कि 5 युवकों ने मिलकर अपने आप को कस्टम आफिस का अधिकारी बनकर कस्टम में जपत महंगे आईफोन मोबाइल ,टैब व कैमरा बेचने के नाम पर ग्राहकों से ठगी किया जाता था। पुलिस ने जपत मोबाइल से अब तक दर्जनों लोगों से लाखों की ठगी करने के प्रमाण मिले है। फर्जी बेबसाइड बनाकर लोगो के ठगी करने वाले गिरोह में बाकी साइबर अपराधियो की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमरी करने में जुटी है।

यह भी पढ़े

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पंचदेवरी में आयोजित हुई थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता

स्वतंत्रता संग्राम में भोजपुरिया समाज के योगदान पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन’

क्या सरकार को घेरने के लिए इंडिया वाले अब मणिपुर जाएँगे?

क्या म्यांमार से कुकियों की घुसपैठ मैतेई और नगाओं को चिंतित कर रही है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!