सांसद रूढ़ी ने छपरा की जनता का आभार प्रकट किया
अधूरा कार्य शीघ्रता से पूर्ण किये जाएंगे
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी चुनाव जितने तथा नई सरकार के गठन के बाद पहली बार अपने आवासीय परिसर अमनौर मे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने छपरा की जनता का आभार प्रकट किया और कहाँ की जो ऑनफिनिसिड अजेंडा है चाहे वो बढ़ नियंत्रण सिचाई बिजली इंटरनेट की सुविधा गैस पाइप लाइन और खास करके पुलों की समस्या हो शहरों मे एवं देहाती क्षेत्रों मे जल जमाव की समस्या हो।इसको लेकर पंद्रह जुलाई को डी एम साहब के यहाँ एक समीक्षातमक बैठक रखी गयी है.
जिसमे और तीव्रता के साथ जनता का काम होगा. अगले साल होनेवाली विधानसभा की चुनाव की तैयारी पर कहा कि अगला चुनौती बिहार मे पुनः एन डी ए की सरकार बनाना है. नीतीश कुमार बिहार के एक सुलझे हुए नेता है और उनके नेतृत्व मे बिहार मे फिर से एन डी ए की सरकार बने. भारतीय जनता पार्टी पूरी मजबूती के साथ बिहार मे नितीश कुमार के साथ चल रही है और आगे भी चलती रहेगी और बिहार मे फिर से एन डी ए की सरकार बनेगी.
वही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहाँ की विपक्ष मे बैठकर वो एल ओ पी हो गए थोड़ी सी ताकत उनकी बढ़ी है लेकिन इतनी ताकत नहीं बढ़ी है की वो सरकार मे आ जाये। मै समझता हु की विपक्ष मे वो सकारात्मक भूमिका निभाए। जल जमाव की समस्या पर इन्होने कहाँ की सरकार की जो भी योजनाएँ है उसको भी और डी एम से भी इसकी समीक्षा करा कर फिर से पानी निकासी का कार्य करेंगे.
इन्होने बताया की सबसे बड़ा संकट अतिक्रमण का है जहाँ लोग सड़को पर नाले को बंद कर देना और ग्रामीण इलाके मे जहाँ से पानी का निकासी होता था वहा के पाइन को भर देना. ये समस्या निरंतर रही है लेकिन नमामि गंगा योजना के तहत सारण जिला मे बड़ी योजना चलाई गयी जिसके तहत खनवा नाला को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है बसरत मे थोड़ी कठिनाई बढ़ जाती है लेकिन पहले की तुलना मे हम सुधार करने का प्रयास करेंगे।इस मौके पर भाजपा नेता राकेश सिंह मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह निरंजन शर्मा समेत कई भाजपा नेता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : अमेठी में बस दुर्घटना में सारण के एक युवक की मौत, तीन घायल
स्ट्रीट लाइट और सड़क निर्माण में अनियमितता की जांच करने के लिए जय बिहार फाउंडेशन ने सौंपा ज्ञापन
सिसवन की खबरें : पुर्णाहुति के साथ हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का हुआ विश्राम
राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन विभाग की प्राथमिकता: आरपीएमयू
ब्रह्म विद्यालय आश्रम से परमहँस दयाल समाधि से निकला पदयात्रा
लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो द्वारा किया गया वृक्षारोपण
पुलिस ने लूटपाट मामले में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
84.5 ग्राम स्मैक व रुपये के साथ युवक गिरफ्तार
बिहार के 13 शहरों में शुरु होगी टैक्सी कैब सेवा, सारण भी शामिल
अब सिवान में ही मरीजों को एक ही छत के नीचे मिलेगा हर प्रकार का ईलाज
बटुक के जीवन में बढ़ोतरी का उत्सव है उपनयन संस्कार।