बिहार में मुखिया के भाई की हत्या, पहले पता पूछा फिर सिर में मारी गोली

बिहार में मुखिया के भाई की हत्या, पहले पता पूछा फिर सिर में मारी गोली

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

बिहार के औरंगाबाद  जिले में अपराधी इन दिनों बेलगाम हैं. आये दिन हत्याकी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला नबीनगर प्रखंड की बेलाई पंचायत का है, जहां मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मृतक बनारस से घर वापस लौट रहा था, तभी बाइक सवारों ने घेरकर गोली मार दी.

 

मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या: मृतक की पहचान नबीनगर थाना क्षेत्र के बरवाना गांव के 31 वर्षीय प्रियांशु सिंह के रूप में हुई है. प्रियांशु सिंह बेलाई पंचायत के मुखिया अमरीश प्रधान का चचेरा भाई था. वह बनारस से इंटरसिटी ट्रेन से लौटने के क्रम में नबीनगर रेलवे स्टेशन पर उतरा था, जहां से उसने अपने गांव के ही सोनू और अंकित को बाइक लेकर स्टेशन बुलाया था.

 

गांव जाने के दौरान हुई हत्या: तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. बाइक प्रियांशु ही चला रहा था. जैसे ही वो नबीनगर रेलवे स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लेम्बोखाप गांव के पास पहुंचे, तभी दूसरी बाइक पर सवार अपराधियों ने प्रियांशु की बाइक को रुकवाया और देवराज बिगहा गांव का पता पूछा.

 

अपराधियों ने प्रियांशु से पूछा था गांव का पता: मृतक प्रियांशु गांव का पता बता ही रहा था कि अपराधियों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने 7 से 8 राउंड फायरिंग की है, जिसमें चार गोली प्रियांशु के सिर में लगी. घटना के बाद सोनू और अंकित नाम के युवक ने परिजनों और अन्य लोगों को घटना के संबंध में बताया.

 

इलाज के दौरान हुई मौत: सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और प्रियांशु को आनन-फानन में नबीनगर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे नबीनगर रेफरल हॉस्पिटल ले जाया गया. सदर अस्पताल में ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.”गोली मारकर एक युवक की हत्या की गई है. गोली क्यों और किसने मारी यह अभी स्पष्ट नहीं है. फिलहाल उसके साथ रहे दोनों युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है”.मृत्युंजय कुमार उपाध्याय, थानाध्यक्ष

”प्रियांशु अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटा था. पूर्व में ही पिता की मौत हो गई थी. उसका बड़ा भाई शहर में अपने बाल बच्चों के साथ रहता है. एक महीने पहले ही प्रियांशु की शादी टंडवा थाना क्षेत्र के घूरा नंद गांव में हुई थी”.

 

परिजन जांच में जुटी पुलिस: औरंगाबाद सदर 01 एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू नबीनगर थाना क्षेत्र के ही बरवान गांव निवासी स्वर्गीय अरुण सिंह का बेटा था. घटना की सूचना पर तत्काल 112 और थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद प्रियांशु को हॉस्पिटल भिजवाया.उन्होंने बताया कि अपराधी किसी भी स्थिति में नहीं बचेंगे.

यह भी पढ़े

महीनों से फरार अपराधी एक ही इलाके से हो रहे गिरफ्तार

पूर्णिया में शराब तस्करी का भंडाफोड़: सीमेंट लदे ट्रैक्टर से 870 लीटर विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

 सीवान डीएम ने मॉडल अस्‍पताल का किया निरीक्षण, दिये कई दिशा-निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने राज्य के सभी जिलाधिकारी, सिविल सर्जन और विभागीय अधिकारियों के साथ किया बैठक 

निगरानी की गिरफ्त में आई घूसखोर महिला पर्यवेक्षिका, रिश्वत लेते रंगेहाथ हुई गिरफ्तार

पटना में फर्जी दारोगा बनकर शराब सप्लाई करने निकला तस्कर धराया, कार में रखा था बड़ा खेप

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!