Breaking

मुख्तार अंसारी के गुर्गों ने कार का शीशा तोड़ा?

मुख्तार अंसारी के गुर्गों ने कार का शीशा तोड़ा?

UP के इटावा में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, 11 की मौत, 19 घायल.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

यूपी के वाराणसी में एक बार फिर से बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी का नाम उछला है। इस बार मुख्तार अंसारी के के गुर्गों पर कई आरोप लगे हैं। दरअसल साकेतनगर कॉलोनी में पार्क के सामने रहने वाले माफिया विरोधी मंच के अध्यक्ष सुधीर सिंह के वाहन पर शुक्रवार रात में किसी ने पत्थर फेंके। पत्थर फेंके जाने से उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया है। उन्होंने गाड़ी पर पत्थर फेंकने वाले शख्स को माफिया मुख्तार अंसारी का गुर्गा बताया है। उन्होंने लंका थाने के संकट मोचन पुलिस चौकी पर शिकायत की।

पुलिस शिकायत में सुधीर सिंह ने बताया कि पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। उनका कहना है कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर मुख्तार अंसारी के खिलाफ की सदस्यता समाप्त कराने की मांग की है। इससे क्षुब्ध होकर मुख्तार के गिरोह के लोग ऐसी हरकतें कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा चौथी बार हुआ है, जब उनके वाहन पर पत्थर फेंककर डराने की कोशिश की गई है। उनकी सुरक्षा को खतरा है। बताया है कि उनके एफआईआर पर बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह जेल में हैं।

यूपी के इटावा में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बेटे के जन्म की खुशी में आगरा से लखना स्थित कालका मंदिर में झंडा चढ़ाने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम हादसे का शिकार हो गई। आगरा-चकरनगर रोड पर हुए इस हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक घायल हो गए। आठ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी श्रद्धालु आगरा के पिनाहट और बाह थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं।

खिड़किया, रामलीला ग्राउंड पिनाहट, आगरा के रहने वाले वीरेंद्र सिंह बघेल को सात माह पूर्व पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। बेटे के जन्म की खुशी में वह परिवार और रिश्तेदारों के साथ लखना के कालका मंदिर में झंडा (नेजें) चढ़ाने के लिए शनिवार को 11 बजे बजे घर से डीसीएम में सवार होकर निकले थे। डीसीएम आगरा-चकरनगर रोड पर कसौआ गांव के सामने अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे 20 फिट गहरी खाई में पलट गई। डीसीएम पलटने से उसने सवार सभी महिला-पुरुष श्रद्धालु दब गए और चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची बढ़पुरा पुलिस ने जैसे-तैसे सभी को निकाला और आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 11 श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। अन्य 30 श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी श्रद्धालुओं के गांव पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंचने लगे।

हादसे में इन्होंने गंवाई अपनी जान
1- मनोज (35) पुत्र रामज्ञान कुशवाह निवासी गढ़ा पचौरी, बाह
2- किशन (70) पुत्र बैजनाथ निवासी बाह
3- हाकिम सिंह (65) पुत्र राम सिंह निवासी बाह
4- गुड्डू उर्फ जनवेद (55) पुत्र रामदीन निवासी बाह
5- रामदास (63) पुत्र गोपी सिंह निवासी बाह
6- बनवारी पुत्र भूपाल सिंह निवासी पिनाहट
7- महेश पुत्र रामलक्ष्मन निवासी अमा का पुरा, बाह
8- लाल सिंह (42) पुत्र रामदीन निवासी बाह
9- राजेश (35) पुत्र छोटेलाल निवास खिड़किया, पिनाहट
10- राजेंद्र (42) पुत्र गंगादीन निवासी खिड़किया, पिनाहट
11- गुलाब सिंह (45) पुत्र दीवान सिंह निवासी खिड़किया, पिनाहट

Leave a Reply

error: Content is protected !!