खगड़िया में हत्या का आरोपी 10 घंटे में गिरफ्तार:घर के पास से लापता हो गई थी नाबालिग बच्ची

खगड़िया में हत्या का आरोपी 10 घंटे में गिरफ्तार:घर के पास से लापता हो गई थी नाबालिग बच्ची

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

खगड़िया के गंगौर थाना क्षेत्र के भदास मुसहरी गांव में एक नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने घटना के मात्र 10 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया,जानकारी के अनुसार, यह घटना 6 जनवरी 2026 की है। शाम करीब 4 बजे भदास मुसहरी गांव से एक नाबालिग बच्ची अपने घर के पास से लापता हो गई थी।

 

देर रात करीब 10 बजे गंगौर थानाध्यक्ष को बच्ची के लापता होने की सूचना फोन पर दी गई सरसों के खेत से बच्ची का शव बरामद हुआ सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और रात में ही संभावित स्थानों पर खोजबीन शुरू की गई, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक खगड़िया के निर्देश पर 7 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे से ड्रोन कैमरे की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

 

दोपहर करीब 12 बजे पीड़िता के घर से लगभग 500 मीटर दूर सरसों के खेत से बच्ची का शव बरामद हुआ घटनास्थल को सुरक्षित किया और एफएसएल टीम को बुलाया शव मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित किया और एफएसएल टीम को बुलाया। वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, खगड़िया भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के उपरांत मृतिका का शव परिजनों को सौंप दिया गया। सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई नाबालिग बच्ची की हत्या के इस मामले में मृतिका की मां के बयान पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई।

 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साक्ष्यों के आधार पर आरोपी रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रंजीत कुमार (उम्र 18 वर्ष), पिता भीखो तांती, निवासी दक्षिणी भदास महुआ मुसहरी, वार्ड संख्या-02, थाना गंगौर, जिला खगड़िया के रूप में हुई है।पुलिस का कहना है कि कांड से जुड़े सभी वैज्ञानिक एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर अनुसंधान की प्रक्रिया जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान पूर्ण कर त्वरित विचारण हेतु कांड को माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया जाएगा।

 

पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट और मेडिकल जांच के उपरांत और बातें स्पष्ट हो पाएगी,घटना के बाद से गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में शोक और आक्रोश का माहौल है, वहीं पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। खगड़िया पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बताया कि आरोपी को हमने गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से कुछ वैज्ञानिक साक्ष्य भी मिले है जो केश को मजबूत करेगा। अब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट और मेडिकल जांच के उपरांत और बातें स्पष्ट हो पाएगी।हमने आरोपी का भी मेडिकल जांच कराया।

यह भी पढ़े

सहरसा में 3 अपराधी गिरफ्तार:देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद

सारण के पहलेजा पुलिस ने फायरिंग की घटना में अभियुक्त को 04 खोखा के साथ किया गिरफ्तार  

गौहत्या के दोषियों को कड़ी सजा सुनाने वाली गुजरात की न्यायाधीश रिज़वाना जी ने लिया शंकराचार्य जी महाराज का आशीर्वाद

जीवन को सफल और सार्थक बनाने के लिए गीता एक पूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करती है- स्वामी जी

मौसम और समय को भी नियंत्रित करता है पृथ्वी का घूर्णन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!