मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र से पशु व्यवसाय से लूट करने वाले एक स्थानीय गिरोह के सदस्य को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोच लिया। नगदी और लूटी गई अन्य सामान बरामद कर लिया गया है।घटना औराई थाना क्षेत्र में कल रात दर्ज की गई थी, जब अपराधियों ने एक एक पशु व्यवसाय से हथियार के बल पर 350000 से ज्यादा कि नगदी लूट ली थी ।
इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी गई उसके बाद एसएसपी मुजफ्फरपुर के निर्देश पर आसूचना इकाई और थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई थी ।
घटना के चौबीस घंटे के भीतर ही एक आरोपित को धर दबोचा।ग्रामीण एसपी मुजफ्फरपुर राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि गिरफ्त में आया व्यक्ति गिरोह से जुड़ा हुआ है और उसके पास से बरामद नकदी, जो लगभग 1 लाख के करीब है बरामद कर ली गई है गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है ।
आरोपित से अतिरिक्त जानकारी लेने के लिए पूछताछ जारी है, जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़े
सारण की खबरें : छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स
सिसवन की खबरें : श्रद्धा भक्ति के साथ हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना
रघुनाथपुर में 28 वर्षों से शिल्पकार विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करता है “गुप्ता वर्क शॉप”
बिहार में अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए-तेजस्वी यादव