नयागांव पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के नयागांव थाना गस्ती टीम द्वारा नयागांव थानान्तर्गत ग्राम डुमरी टोला के पास दिघवारा के तरफ से आ रहे 01 मोटरसाइकिल सवार को रूकने का इशारा किया गया। जिसे देख उक्त मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल को और तेजी से चलाकर भागने का प्रयास किया।
जिसे बल के सहयोग से पीछा कर पकड लिया गया। पकडाये दोनों व्यक्तियों से भागने का कारण एवं मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल चोरी का है, जिसे डोरीगंज से चोरी करके क ले जा रहे हैं।
तत्पश्चात बरामद मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त कर पकड़ाये दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नयागांव थाना कांड संख्या-132/25, दिनांक-31.07.25, धारा-317 (2)/317 (5)/3(5) बी.एन.एस. दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. शिवशंकर सहनी, पिता-कैलाश सहनी, साकिन इमादपुर चौक, थाना-भगवानपुर, जिला-वैशाली।
2. नीरज कुमार, पिता-विरेन्द्र गुप्ता, साकिन-काजीटोला, थाना-डोरीगंज, जिला-सारण।
➤ गिरफ्तार अभियुक्त शिवशंकर सहनी का अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. कुढ़नी थाना कांड सं0-725/20, दिनांक-18.11.20, धारा-457/380/34 भा.द.वि. ।
2. वैशाली थाना कांड सं0-123/23, दिनांक-27.03.23, धारा-399/402/414 भा.द.वि. एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
(अन्य आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है..)
> जप्त सामानों की विवरणी :-
1. मोटरसाइकिल-01, 2. मोबाइल-02
यह भी पढ़े
घर से दो लाख के गहने और 45 हजार नकद की चोरी
घर से दो लाख के गहने और 45 हजार नकद की चोरी
जमीन विवाद में युवक को लगी गोली तो भीड़ ने थाने पर बोला धावा, SHO का सिर फोड़ा
ताड़ी के बकाये पैसे को हुई लवकुश हत्याकांड के 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार
ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है…..
क्या भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है?
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक पर भारत सरकार की रणनीति क्या है ?