अररिया जिले में कोरोना की दूसरी लहर से अधिक सावधान और सतर्क रहने की जरूरत

 

अररिया जिले में कोरोना की दूसरी लहर से अधिक सावधान और सतर्क रहने की जरूरत
बीते दो दिनों में संक्रमण के 167 मामले आये सामने, पॉजिटिविटी रेट दो फीसदी के पार
अप्रैल माह में अब तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं 661 लोग
जिले में फिलहाल कोरोना के 482 एक्टिव मामले, 469 होम आइसोलेशन में इलाजरत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अररिया, (बिहार):

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिले में हर दिन संक्रमण के दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं।बीते 24 घंटे के दौरान जिले में संक्रमण के 79 मामले सामने आये हैं। इस दौरान 29 लोगों के स्वस्थ होने की सूचना है। इससे पहले सोमवार को 88 मरीज मिले थे। हर दिन बढ़ते संक्रमण के मामलों के कारण जिले की पॉजिटिविटी रेट 2.1 प्रतिशत पर जा पहुंची है। रिकवरी रेट 94 प्रतिशत के करीब है। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमित 469 मरीज होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं। 13 मरीजों का इलाज फारबिसगंज स्थित डाइट सेंटर में संचालित आइसोलेशन सेंटर पर जारी है। फिलहाल जिले में 206 कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं। गौरतलब है कि इस माह अब तक कोरोना जांच के लिये अब तक कुल 32 हजार 932 सैंपल संग्रह किये गये हैं। इसमें 661 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त करने के अपने प्रयासों में जुटा है।

पंचायत स्तर पर सघन जांच अभियान का होगा संचालन:
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग पंचायत स्तर पर जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता का प्रयास कर रहा है। इसे लेकर सीसीसी सुदृढ़ करने की कोशिशें की जा रही हैं। डीपीएम रेहान असरफ ने बताया जांच का दायरा बढ़ाने का प्रयास चल रहा है। अब पंचायत स्तर पर सघन जांच अभियान का संचालन किया जायेगा| ताकि संक्रमण के अधिक से अधिक मामलों को चिह्नित किया जा सके। डीपीएम ने कहा जिले में ऑक्सीजन की फिलहाल कोई कमी नहीं है। सभी चिकित्सा संस्थानों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया गया है। होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों की मदद के लिये जिला स्तर पर चिकित्सकीय परामर्श सह नियंत्रण कक्ष का संचालन किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति टॉल फ्री नंबर 18003456617 पर संपर्क कर जरूरी स्वास्थ्य परमार्श प्राप्त कर सकता है।

होम आइसोलेशन में मरीजों की देखरेख के लिये टीम गठित:
कोरोना संक्रमित अधिकांश मरीज फिलहाल होमआइसोलेशन में इलाजरत हैं। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने जिलाधिकारी के निर्देश पर ऐसे मरीजों की विशेष देखरेख सुनिश्चित कराने के लिये प्रखंडवार विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया है। प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में आरबीएसके के चिकित्सकों की अगुआई में तीन सदस्यीय टीम प्रखंडवार गठित किया गया है। जो घर-घर जाकर मरीजों की चिकित्सकीय जांच कर स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सलाह देने का काम करेंगे।

यह भी पढ़े

कोरोना की वजह से बिहार में टाले जा सकते हैं पंचायत चुनाव, 15 दिनों बाद फैसला लेगा निर्वाचन आयोग

महागौरी स्वरूप माँ अम्बिका का हुआ विशेष पूजन व श्रृंगार

पगड़ी पहनकर दुल्हन लेने जा रहा था दूल्हा, पुलिस ने दबोचा, जानें पूरा मामला 

भारत में कोरोना से पति की गई जान, पत्नी ने चीन से वीडियो कॉल पर दी अंतिम विदाई

तिहाड़ जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

सीवान के वरिष्‍ठ चिकित्‍सक, सामाजिक कार्यकर्ता डा0 टीएन सिंह का निधन

Leave a Reply

error: Content is protected !!