सीवान के वरिष्‍ठ चिकित्‍सक, सामाजिक कार्यकर्ता डा0 टीएन सिंह का निधन

सीवान के वरिष्‍ठ चिकित्‍सक, सामाजिक कार्यकर्ता डा0 टीएन सिंह का निधन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

डा0 टीएन सिंह के निधन से जिले को अपूर्णीय क्षति

सीवान के विषम परिस्थित में संघ परिवार और भाजपाा के लिए किये गये कार्य रहेंगे हमेशा याद

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):

सीवान जिले के वरिष्‍ठ चिकित्‍सक, समाजिक कार्यकर्ता , स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के उप निदेेशक डा0 त्रिभुवन नारायण सिंह (डा0 टीएन सिंह) का निधन कोरोना से मंगलवार की रात्रि पटना में हो गया। बताते चले कि सांस लेने में परेशानी होने पर विगत दिनों उनके परिजनों से पटना स्थित एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया था।  डा0 सिंह के निधन की खबर मिलते ही सीवान जिले में ही नहीं गोपालगंज, छपरा, अयोध्‍या तक शोक की लहर फैल गयी।

गौरतलब हो कि सीवान की प्रसिद्ध महिला चिकित्‍सक डा0 सरोज सिंह से विवाह करने के बाद राष्‍ट्रीय स्‍व्‍यं सेवक संघ के तत्‍कालिन क्षेत्रीय प्रचारक सिद्धीनाथ सिंह से प्रभावित होकर राष्‍ट्रीय स्‍व्‍यं सेवक से जुड़ गये और इस तरह सामाजिक कार्यों में लगे कि फिर पीछे मुड़कर नहीं देखे। सीवान में भारत विकास परिषद के बतौर जिलाध्‍यक्ष रहते हुए विकलांगों के लिए जो कार्य उन्‍होंने किया जो हमेशा याद रखा जाएगा। बताया जाता है कि वर्ष 2001 में शिविर लगाकर 250 विकलांगों में  कृत्रिम अंग वितरित कराया था।  डा0 सिंह उस समय सीवान में विश्‍वहिन्‍दू परिषद के जिलाध्‍यक्ष रहे जब कोई एक दल को छोड़कर दूसरे दल का झंडा भी नहीं लगता था। डा0 सिंह भारतीय चिकित्सा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,भारत विकास परिषद ,दर्जनों सामाजिक संस्थाओ के प्राणदाता ,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रप्रेम विचारधारा को शशक्त मूर्ति रूप देने में   हमेशा अपना सहयोग तन,मन धन से  दिया करते थे।

गौरतलब हो कि डा0 त्रिभुवन नारायण सिंह मूल रूप से दरौली प्रखंड के रहने वाले थे। उनके पिता जी रेलवे में कार्यरत थे और अयोध्‍या में अधिक दिन रहने के बाद वहीं रह गये। वे अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गये है। एक पुत्र डा0 सौरभ जो अपने सीवान चकिया रोड में ही जांच घर चलाते है। जबकि दूसरा पुत्र अमरिका में डॉक्‍टर है। एक पुत्री डा0 रीचा जो सीवान के समाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार सिंह उर्फ जीशु सिंह की धर्मपत्‍नी है।  इनका अंतिम संस्‍कार बुधवार को पटना में ही किया गया। जहां परिवार के सदस्‍य मौजूद थे।

उनके निधन की सूचना मिलने पर राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के पदाधिकारी रविन्‍द्र नाथ पाठक, भाजपा जिलाध्‍यक्ष संजय पांडेय, राहुल तिवारी, राजीव रंजन पांडेय, योगेन्‍द्र सिंह, मनोज सिंह, डा0 मुकुल, रवि रंजन श्रीवास्‍तव, राजेेश श्रीवास्‍तव, राजेश पांडेय, विजय पांडेय, राजीव रंजन राजू, अजय सिंह, राकेश कुमार तिवारी सहित श्रीनारद मीडिया परिवार दिवंगत आत्‍मा के लिए लिए ईश्‍वर से प्रार्थाना किया। इन लोगों ने कहा कि डा0 सिंह के निधन से सीवान जिले को अपूर्णीय क्षति हुई है।

 

यह भी पढ़े

भोजपुरी लोकगायिका चंदन तिवारी की मां रेखा तिवारी का निधन

तिहाड़ जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

भारत में कोरोना ने मचाया कोहराम, 24 घंटे में करीब 3 लाख नए मामले, 2 हजार से अधिक की मौत

Raghunathpur: शहरी क्षेत्र के लिए बिजली विभाग ने नए फीडर को किया चालू

श्याम देहाती के निधन पर फूट-फूट कर रोए खेसारी, बोले अपने भाई को नहीं बचा पाया

 उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन, शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक रहेगी बंदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!