मशरक  की खबरें :  महावीर चौक समेत अन्य इलाकों में निकला रामनवमी पर भव्य  शोभा यात्रा

मशरक  की खबरें :  महावीर चौक समेत अन्य इलाकों में निकला रामनवमी पर भव्य  शोभा यात्रा

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

सारण जिला के मशरक नगर महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर,सिद्धिदात्री मंदिर परिसर में, थाना परिसर राम-जानकी शिव मंदिर और प्रखंड क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर, सोनौली राम-जानकी शिव मंदिर, सेमरी दुर्गा मंदिर, जजौली दुर्गा मंदिर,चरिहारा राम-जानकी मंदिर,बहुआरा मठ समेत अन्य गांवों के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नगर पंचायत के महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर से 251 किलों लड्डू का भोग लगा कर भव्य जुलूस निकाला गया। महावीर मंदिर में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, राकेश महंथ, नंदन बाबा समेत अन्य ने पूजा अर्चना की।

 

मौके पर रामभक्तो ने महावीर मंदिर में जय श्री राम के उदघोष के साथ भव्य जूलूस सह शोभायात्रा निकाली गई। सोनौली गांव में भी गोढ़ना शिव मंदिर में भी पूजा अर्चना की गयी। जहां सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू समेत अन्य ने जूलूस के लिए शर्बत की व्यवस्था की। वहीं रामनवमी जूलूस को लेकर डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह,सीओ सुमंत कुमार, बीडीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगें रहें। जूलूस में भगवान राम,सीता समेत अन्य देवी-देवताओं की झांकी भी निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

 

 

 

जमीनी विवाद में मारपीट में 7 लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के बंगरा डीह टोला गांव में जमीनी विवाद में मारपीट में 7 लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान बंगरा डीह टोला गांव निवासी एक पक्ष से कांति देवी, उषा देवी,तेरस देवी,किरण देवी,रजनी कुमारी और दूसरे पक्ष से संगीता देवी, रीना देवी हैं। घायलों का ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार किया। घटना का विवाद जमीनी विवाद बताया गया।

 

 

 

शास्त्री टोला में गेहूं की फसल जलकर राख

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड -2 शास्त्री टोला में रविवार को गेहूं के खेतों में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते 10 कठ्ठा के खेतों में लगीं गेहूं की फसल जलाकर राख कर दिया।वार्ड पार्षद राजेश तिवारी ने बताया कि अचानक खेतों में आग की लपटे उठने लगी और देखते ही देखते 10 कठ्ठा की बिनोद साह और सलीमन बीबी का गेहूं का फसल जलाकर राख कर दिया।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़े

मोतिहारी पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा

कट्टा व कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

सीवान की खबरें : रासलीला का हुआ आयोजन

श्रीलंका से मिला ‘मित्र विभूषण’ पुरस्कार,क्यों खास है ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशी देशों से 22वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुका है

भारत की मदद को नहीं भूलना चाहिए- श्रीलंकाई मीडिया

वक्फ संशोधन बिल को जंगल कानून से भी अधिक खतरनाक – उलेमा बोर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!