मशरक की खबरें : नगर पंचायत की योजनाओं में मची लूट पर मंत्री को ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत क्षेत्र में सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में मची लूट को लेकर वार्ड पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने पटना में नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। वार्ड पार्षदों में वार्ड पार्षदों में अवधेश सिंह,बेकेश राम, चन्द्र प्रकाश,नईमुदीन अंसारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीपक ओझा, दिनेश कुमार, सुरज राम , ओमप्रकाश राय,उमाशंकर राय, कमलेश सिंह, रंजन सिंह शामिल रहें।
वार्ड पार्षदों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा और नगर पंचायत क्षेत्र के वार्डों में सफाई कंपनी की मनमानी, स्ट्रीट लाइट, डस्टबीन और हाई मास्क लाइट और साइनेज बोर्ड की खरीदारी में धांधली और सभी समानों की गुणवत्ता की जांच की मांग की।
वहीं अन्य सफाई एजेंसी की सफाई व्यवस्था में मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की गयी। वहीं आवास योजना में जबरदस्त धांधली की गयी हैं,बिना छत वालें का फार्म गायब हो गया, वहीं पक्के मकान,दो तल्ले वालें को आवास योजना से लाभान्वित किया गया है।
5 दिवसीय हनुमंत पूजनोत्सव का भव्य जुलूस से समापन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के पुराने रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित 5 दिवसीय हनुमंत पूजनोत्सव का शनिवार को भव्य जुलूस से समापन हुआ। जूलूस में जय श्री राम, जय हनुमान आदि देवी देवताओं के जयकारे के बीच पारंपरिक हथियारों के साथ सैकरो युवक भगवान महावीर के विसर्जन जुलूस में सैकड़ों युवक चल रहे थे। समापन की मौके पर गाजे-बाजे के साथ निकली विसर्जन जुलूस में युवा वर्ग काफी उत्साह व उमंग के साथ जयकारे लगाते चल रहे थे।
मौके पर नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, रंजन कुमार सोनी, विकास गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, सुंदरम गुप्ता, कुमार शिवम, राजा गुप्ता मुख्य रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम स्थल से निकला जुलूस मशरक नगर का भ्रमण करते हुए सतिवारतीर घोघारी नदी घाट पर पहुंचा जहां पंडित नंदकुमार तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चार कर के साथ भगवान हनुमान के प्रतिमा का विसर्जन कराया।
यह भी पढ़े
सन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा सम्होता में टीएलम मेला का आयोजन
बनियापुर प्रखंड में कार्यरत नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन, बिहार विधान परिषद में होंगे सम्मानित
जी.बी.नगर के सिसवा चंवर से दो बोरों से दो शव बरामद
रघुनाथपुर : रघुनाथपुर हाईस्कूल के प्रिंसिपल ने प्राप्त की डॉक्टरेट की उपाधि
पितृदोष : पूर्वजों की नाराज़गी का संकेत और शांति के प्रामाणिक उपाय
सीवान नगर परिषद क्षेत्र की समस्याओं का डीएम ने लिया जायजा
गोपालगंज : गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब सप्ताह में पाँच दिन चलेगी, रेलवे मंत्रालय ने दी जानकारी

